चंडीगड़: हरियाणा में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन के लिए काफी दिक्कते देखने को मिली है. ऐसे में हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में ऑक्सीजन की डिमांड और सप्लाई को सुनिश्चित करने के लिए चंडीगढ़ में एक कंट्रोल रूम तैयार किया है. इस कंट्रोल रूम से प्रदेशभर के तमाम अस्पतालों में ऑक्सीजन की जरूरत और सही समय पर ऑक्सीजन की सप्लाई को मॉनिटर करेगी.
हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से आईएएस विजेंद्र सिंह को स्टेट ऑक्सीजन कंट्रोल रूम का नोडल ऑफिसर नियुक्त किया है. इस कंट्रोल रूपम में आईएएस विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में 3 आईएएस और 6 अन्य HCS अधिकारियों को भी स्टेट ऑक्सीजन कंट्रोल रूम में किया गया है.
![oxygen control room in chandigarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11545991_oxygen-control-room-in-chandigarh.jpg)
ये भी पढ़ें- रेमडेसिवीर के लिए मारामारी न करें, चंडीगढ़ PGI के डॉक्टर से जानिए इसकी जरूरत किसे और कब पड़ती है
सरकार ने केंद्र से ऑक्सीजन कोटे को बढ़ाने की मांग की
बता दें कि प्रदेश में केंद्र से ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है. सरकार ने झारखंड सरका से 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की डिमांड की है. वहीं केंद्र से 162 मीट्रिक टन कोटे को 270 एमटी करने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन की कमी के बाद जागी सरकार, ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने निकले सीएम