चंडीगढ़: हरियाणा सरकार की अनुमति मिलने के बाद 6 मई से पूरे प्रदेश में ठेके खोल दिए गए. सभी ठेकों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है. वहीं प्रदेश के कुछ जिलों में उपायुक्त के अनुसार बिक्री के लिए तय समय में बदलाव किए गए हैं.
हरियाणा में लग रहा है कोविड सेस
हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. सरकार ने शराब पर कोविड सेस लगाने का फैसला लिया है. बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्रदेश में 6 मई से नया आबकारी साल शुरू होगा. 6 मई 2020 से 19 मई 2021 तक नया आबकारी वर्ष चलेगा. शराब के ठेकेदारों को होने वाले नुकसान के आंकलन के लिए तीन मंत्रियों की एक कमेटी बनाई गई है, जो 2 महीने तक ठेकेदारों को होने वाले नुकसान का आंकलन करेगी.
कर्नाटक की तर्ज पर होगी बेरिकेडिंग
सोशल डिस्टेंस को लेकर शराब ठेकेदारों को भी निर्देश दिए गए हैं. कर्नाटक की तर्ज पर ठेकों के बाहर बैरीगेटिंग की जाएगी. पुलिसकर्मियों के सहयोग से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करवाई जाएगी. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में शराब की होम डिलीवरी की अनुमति नहीं दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
गौरतलब है कि शराब ठेकेदारों की तरफ से सालाना फीस कम करने की मांग की जा रही है. शराब ठेकेदारों के अनुसार शराब के ठेके ना खुलने के चलते उन्हें भारी नुकसान हुआ है. हालांकि उनकी मांग को देखते हुए हरियाणा सरकार की तरफ से 3 सदस्य कमेटी गठित की गई है. ये कमेटी कैबिनेट को अपनी आकलन रिपोर्ट सौंपेगी. कमेटी में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, खेल मंत्री संदीप सिंह और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शामिल है.
सोनीपत शराब तस्करी मामले में होगी एसआईटी की जांच
वहीं सोनीपत में शराब तस्करी के मामले में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस मामले में गृह मंत्री से एसआईटी बनाने का आग्रह किया है. इस मामले में अगर कोई आला अधिकारी भी सम्मिलित पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दुष्यंत चौटाला ने कहा पिछले आपकारी वर्ष में हमें बासठ सौ करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला है, जबकि हमारा टारगेट 610 करोड़ रुपये था.