ETV Bharat / state

TIOL अवार्ड 2023: सुधारवादी राज्य की श्रेणी में हरियाणा को मिला प्रथम पुरस्कार, दिल्ली में दिया जायेगा सम्मान - Chandigarh Hindi

हरियाणा को सुधारवादी राज्यों की श्रेणी में पहला पुरस्कार मिला है. 4-5 अक्टूबर को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान ये पुरस्कार वितरित किए जाएंगे.

TIOL Award 2023
TIOL Award 2023
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 14, 2023, 7:09 PM IST

चंडीगढ़: सुधारवादी राज्य की श्रेणी में हरियाणा को प्रथम पुरस्कार हासिल हुआ है. TIOL (Tax India Online) अवार्ड 2023 में हरियाणा को गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया है. सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक हरियाणा के बाद महाराष्ट्र को सिल्वर अवार्ड और ओडिशा, गुजरात व मध्य प्रदेश को ज्यूरी अवार्ड से सम्मानित किया गया है. संस्था द्वारा आगामी 4-5 अक्टूबर, 2023 को नई दिल्ली के ताज पैलेस में पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी विजेताओं को सम्मान दिया जायेगा.

ये भी पढ़ें- कृषि क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए हरियाणा को मिला इंडिया एग्रो बिजनेस बेस्ट स्टेट अवार्ड

संस्था द्वारा कुल 9 श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाते हैं. इनमें गैर वेतनभोगी करदाता, एमएसएमई, कॉरपोरेट, टैक्स टेक्नोलॉजी सेवा प्रदाता, आर्थिक पत्रकार और स्तंभकार, टैक्स कमिश्नर, इंस्टीट्यूशन गेम चेंजर और सुधारवादी राज्य सरकार आदि श्रेणियां शामिल हैं. पुरस्कारों पर फैसला निर्णायक मंडल द्वारा लिया जाता है. निर्णायक मंडल में पूर्व प्रधान न्यायाधीश, पूर्व हाईकोर्ट जज और सेवानिवृत राजस्व सचिव सहित विभिन्न उच्च पदों से सेवानिवृत हुए अधिकारी शामिल हैं.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन और सिस्टम में लगातार सुधार लाने की कवायद चल रही है. प्रदेश में प्रशासनिक कार्यप्रणाली को ई-सेवाओं के माध्यम से दुरुस्त किया जा रहा है. सरकार ने योजनाओं को लागू करने और उनकी मॉनिटरिंग करने के लिए तकनीक को अपनाया है और योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी तक पहुंचे, इसके लिए सेवाओं को ऑनलाइन किया है.

ये भी पढ़ें- Haryana Teacher Award: हरियाणा में शिक्षा की अनोखी अलख जगाने वाले 69 शिक्षकों को मिला स्टेट अवार्ड, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया सम्मानित

चंडीगढ़: सुधारवादी राज्य की श्रेणी में हरियाणा को प्रथम पुरस्कार हासिल हुआ है. TIOL (Tax India Online) अवार्ड 2023 में हरियाणा को गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया है. सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक हरियाणा के बाद महाराष्ट्र को सिल्वर अवार्ड और ओडिशा, गुजरात व मध्य प्रदेश को ज्यूरी अवार्ड से सम्मानित किया गया है. संस्था द्वारा आगामी 4-5 अक्टूबर, 2023 को नई दिल्ली के ताज पैलेस में पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी विजेताओं को सम्मान दिया जायेगा.

ये भी पढ़ें- कृषि क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए हरियाणा को मिला इंडिया एग्रो बिजनेस बेस्ट स्टेट अवार्ड

संस्था द्वारा कुल 9 श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाते हैं. इनमें गैर वेतनभोगी करदाता, एमएसएमई, कॉरपोरेट, टैक्स टेक्नोलॉजी सेवा प्रदाता, आर्थिक पत्रकार और स्तंभकार, टैक्स कमिश्नर, इंस्टीट्यूशन गेम चेंजर और सुधारवादी राज्य सरकार आदि श्रेणियां शामिल हैं. पुरस्कारों पर फैसला निर्णायक मंडल द्वारा लिया जाता है. निर्णायक मंडल में पूर्व प्रधान न्यायाधीश, पूर्व हाईकोर्ट जज और सेवानिवृत राजस्व सचिव सहित विभिन्न उच्च पदों से सेवानिवृत हुए अधिकारी शामिल हैं.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन और सिस्टम में लगातार सुधार लाने की कवायद चल रही है. प्रदेश में प्रशासनिक कार्यप्रणाली को ई-सेवाओं के माध्यम से दुरुस्त किया जा रहा है. सरकार ने योजनाओं को लागू करने और उनकी मॉनिटरिंग करने के लिए तकनीक को अपनाया है और योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी तक पहुंचे, इसके लिए सेवाओं को ऑनलाइन किया है.

ये भी पढ़ें- Haryana Teacher Award: हरियाणा में शिक्षा की अनोखी अलख जगाने वाले 69 शिक्षकों को मिला स्टेट अवार्ड, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया सम्मानित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.