पंचकूला: हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा भाग 5 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. जबतक मानसून सत्र जारी रहेगा तब तक शिक्षा विभाग के मौलिक अधिकारियों और टीचर्स की छुट्टियां रद्द रहेंगी. टीचर्स की उपस्थिति स्कूल और अधिकारियों की कार्यालय में अनिवार्य है. इसे लेकर निदेशक मौलिक शिक्षा पंचकूला की ओर से प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को लेटर जारी किया है.
अध्यापक प्रहलाद डांगरा ने बताया कि सत्र के दौरान सिर्फ शिक्षा विभाग ही नहीं सभी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य होती है, क्योंकि स्कूलों का समय दोपहर ढाई बजे तक है. सत्र 5 बजे तक चलता है. उन्होंने बताया कि विपक्ष की ओर से पूछे जाने वाले सवालों का जवाब दो घंटे से कम समय में तैयार करना होता है. ये जिम्मेदारी ज्यादा शिक्षक ही निभाते हैं.
अगर शिक्षक स्कूल में और अधिकारी कार्यालय में नहीं होंगे तो जवाब इतने कम समय में तैयार नहीं किया जा सकता, इसलिए विधानसभा सत्र के दौरान स्टाफ को मौजूद रहने की हिदायत दी जाती है.
ये भी पढ़िए: निकिता तोमर के घर पहुंचे बीजेपी विधायक संगीत सोम, कहा- 'ये लव जिहाद नहीं, आतंकी जिहाद है'
निदेशक की ओर से जारी लेटर में कहा गया है कि हरियाणा विधानसभा सत्र 5 से शुरू हो रहा है. ऐसे में जबतक सत्र जारी रहेगा तबतक किसी भी टीचर या फिर मौलिक अधिकारी को छुट्टी नहीं दी जाएगी. सिर्फ जरूरी कारणों की वजह से ही किसी को छुट्टी दी जाएगी.