ETV Bharat / state

हरियाणा में इंस्पेक्टर की मां का बेरहमी से मर्डर, घर में लगे CCTV फेल, वारदात से हड़कंप - YAMUNANAGAR INSPECTOR MOTHER MURDER

हरियाणा के यमुनानगर में इंस्पेक्टर की मां का बेरहमी से मर्डर कर दिया गया है जिसके बाद हड़कंप है. पुलिस जांच में जुटी है.

Inspector mother brutally murdered in Yamunanagar Police investigating Case
हरियाणा में इंस्पेक्टर की मां का बेरहमी से मर्डर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 11, 2024, 6:59 PM IST

Updated : Nov 11, 2024, 10:28 PM IST

यमुनानगर : हरियाणा में एक बार फिर खाकी की सुरक्षा पर सवाल उठ खड़े हुए हैं. एक पुलिस इंस्पेक्टर के घर पर दिनदहाड़े लूटपाट और उनकी बुजुर्ग मां की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. बदमाशों ने इंस्पेक्टर की अनुपस्थिति का फायदा उठाते हुए घर में घुसकर लूटपाट की और उनकी मां को मौत के घाट उतार दिया. डीएसपी और एसपी की टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन घर में लगे CCTV कैमरों में कोई सुराग नहीं मिला है.

इंस्पेक्टर की मां का मर्डर : हरियाणा में अब पुलिसवालों के घर भी सुरक्षित नहीं है. एक पुलिस इंस्पेक्टर के घर में दिनदहाड़े लूटपाट और उनकी बुजुर्ग मां की हत्या ने पुलिस महकमे को सकते में डाल दिया है. घटना यमुनानगर जिले की है, जहां बदमाशों ने पुलिस इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की 60 वर्षीय मां राजबाला की गला घोंटकर हत्या कर दी और घर में लूटपाट की है. निर्मल सिंह जिले से बाहर पोस्टेड है और वारदात के समय घर में उनकी बुजुर्ग मां अकेली थीं.

हरियाणा में इंस्पेक्टर की मां का मर्डर (Etv Bharat)

लूटपाट के साथ बुजुर्ग महिला का कत्ल : दोपहर करीब 1 बजे इंस्पेक्टर की पत्नी घर से निकली थीं. जानकारी के अनुसार उन्हें अपने बुटीक के बाद बैंक में कोई काम था. फिर वापसी पर अपनी सास के लिए दवाइयां लानी थी, लेकिन जब वो घर वापिस पहुंची तो उनके पैरों तले से ज़मीन खिसक गई. घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और सास राजबाला की डेड बॉडी नीचे पड़ी हुई थी.

पुलिस की जांच जारी : वारदात की खबर मिलते ही एसपी यमुनानगर और डीएसपी राजेश अपनी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और डॉग स्क्वॉड के जरिए इलाके की जांच शुरू की. घर में लगे CCTV कैमरों में हालांकि बदमाशों की कोई तस्वीर सामने नहीं आई. ऐसा अंदेशा है कि बदमाश घर के पीछे के रास्ते से अंदर आए होंगे.

सुरक्षा पर सवाल : इस सनसनीखेज वारदात ने पुलिस परिवारों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जिस प्रकार एक पुलिस अधिकारी के घर पर इस तरीके की वारदात को अंजाम दिया गया, उससे साफ होता है कि बदमाशों में खाकी का डर नहीं रहा. पुलिस के आला अधिकारी इस घटना की हर पहलू से जांच कर रहे हैं, ताकि इस दिल दहलाने वाली घटना के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में लेडी डॉन गिरफ्तार, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कट्टर दुश्मन की बीवी वसूल रही थी रंगदारी

ये भी पढ़ें : हरियाणा में BJP विधायक बोले - "सरपंचनी को बुला दो, हमें थोड़ी फीलिंग आएगी कि कोई देखने-सुनने आया है"

ये भी पढ़ें : हरियाणा में महिला के साथ दरिंदगी, दवाई लेने गई महिला के साथ हो गया रेप

यमुनानगर : हरियाणा में एक बार फिर खाकी की सुरक्षा पर सवाल उठ खड़े हुए हैं. एक पुलिस इंस्पेक्टर के घर पर दिनदहाड़े लूटपाट और उनकी बुजुर्ग मां की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. बदमाशों ने इंस्पेक्टर की अनुपस्थिति का फायदा उठाते हुए घर में घुसकर लूटपाट की और उनकी मां को मौत के घाट उतार दिया. डीएसपी और एसपी की टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन घर में लगे CCTV कैमरों में कोई सुराग नहीं मिला है.

इंस्पेक्टर की मां का मर्डर : हरियाणा में अब पुलिसवालों के घर भी सुरक्षित नहीं है. एक पुलिस इंस्पेक्टर के घर में दिनदहाड़े लूटपाट और उनकी बुजुर्ग मां की हत्या ने पुलिस महकमे को सकते में डाल दिया है. घटना यमुनानगर जिले की है, जहां बदमाशों ने पुलिस इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की 60 वर्षीय मां राजबाला की गला घोंटकर हत्या कर दी और घर में लूटपाट की है. निर्मल सिंह जिले से बाहर पोस्टेड है और वारदात के समय घर में उनकी बुजुर्ग मां अकेली थीं.

हरियाणा में इंस्पेक्टर की मां का मर्डर (Etv Bharat)

लूटपाट के साथ बुजुर्ग महिला का कत्ल : दोपहर करीब 1 बजे इंस्पेक्टर की पत्नी घर से निकली थीं. जानकारी के अनुसार उन्हें अपने बुटीक के बाद बैंक में कोई काम था. फिर वापसी पर अपनी सास के लिए दवाइयां लानी थी, लेकिन जब वो घर वापिस पहुंची तो उनके पैरों तले से ज़मीन खिसक गई. घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और सास राजबाला की डेड बॉडी नीचे पड़ी हुई थी.

पुलिस की जांच जारी : वारदात की खबर मिलते ही एसपी यमुनानगर और डीएसपी राजेश अपनी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और डॉग स्क्वॉड के जरिए इलाके की जांच शुरू की. घर में लगे CCTV कैमरों में हालांकि बदमाशों की कोई तस्वीर सामने नहीं आई. ऐसा अंदेशा है कि बदमाश घर के पीछे के रास्ते से अंदर आए होंगे.

सुरक्षा पर सवाल : इस सनसनीखेज वारदात ने पुलिस परिवारों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जिस प्रकार एक पुलिस अधिकारी के घर पर इस तरीके की वारदात को अंजाम दिया गया, उससे साफ होता है कि बदमाशों में खाकी का डर नहीं रहा. पुलिस के आला अधिकारी इस घटना की हर पहलू से जांच कर रहे हैं, ताकि इस दिल दहलाने वाली घटना के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में लेडी डॉन गिरफ्तार, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कट्टर दुश्मन की बीवी वसूल रही थी रंगदारी

ये भी पढ़ें : हरियाणा में BJP विधायक बोले - "सरपंचनी को बुला दो, हमें थोड़ी फीलिंग आएगी कि कोई देखने-सुनने आया है"

ये भी पढ़ें : हरियाणा में महिला के साथ दरिंदगी, दवाई लेने गई महिला के साथ हो गया रेप

Last Updated : Nov 11, 2024, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.