करनाल: करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया है. करनाल नेशनल हाईवे 44 पर कर्ण लेक के पास हरियाणा रोडवेज की बस और एक्सयूवी गाड़ी में भिड़ंत हो गई. हादसे में बस डिवाइडर पर चढ़ गई और कार हाईवे सड़क को पार करती हुई एक पेड़ से टकराकर रूक गई. एक्सयूवी गाड़ी में एक फौजी और उसका पूरा परिवार था. इस हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया.
दो बच्चे और महिला घायल: मिली जानकारी के अनुसार बस शिमला से गुरुग्राम जा रही थी, लेकिन इस बीच करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर ये हादसा हो गया. इस हादसे में दो बच्चे और एक महिला को चोटें आई हैं, जिनका कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. बस में बैठी हुई सवारियां सभी सुरक्षित हैं और उनको दूसरी बस में बैठाकर गंतव्य तक भेज दिया गया है.
रफ्तार तेज होने से हुआ हादसा: पुलिस जांच अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी करण लेक के पास एक हादसा हुआ है. वाहनों की रफ्तार तेज होने से ये हादसा हुआ. बस और एक्सयूवी की टक्कर हुई है, जिसमें सभी सुरक्षित हैं, लेकिन गाड़ियों को नुकसान हुआ है. गाड़ी में एक फौजी था जो जम्मू कश्मीर से अपने घर जा रहा था. उसके दो बच्चे और उसकी पत्नी को चोट आई है. उनको हॉस्पिटल में भेजा गया है और संबंधित थाने को इसकी जानकारी दी गई है.
इसे भी पढ़ें : रेवाड़ी में रफ्तार का कहर, कार-बाइक की टक्कर में पिता और बेटे की मौत, महिला घायल