चंडीगढ़: हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय पंचकूला ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है. पत्र में जिला शिक्षा अधिकारियों को विद्यालयों में त्रिवेणी यानी पीपल, बरगद और नीम के पौधे लगाने के आदेश दिए गए हैं. इसका मकसद विद्यार्थियों को पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है. विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने पत्र में लिखा कि मानसून की बरसात हो रही है. गर्मियों की छुट्टी के बाद एक जुलाई से स्कूल दोबारा खुल रहे हैं.
लिहाजा सभी जिला शिक्षा अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि सभी विद्यालयों में आध्यात्मिक, ज्ञान, भाईचारा और एकता के प्रतीक त्रिवेणी लगाए जाए. अध्यापक सभी विद्यार्थियों को अपने जन्मदिन पर पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करें. जो विद्यार्थी पौधारोपण करेगा. उसे ही उस पेड़ की देखरेख की जिम्मेदारी दें. इससे विद्यार्थी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहेंगे. हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने पत्र में लिखा कि जिला शिक्षा अधिकारी विद्यालय के मुखियाओं को निर्देशित करें.
जिला शिक्षा अधिकारी विद्यालय के मुखियाओं को बताए कि उनके विद्यालय में चाहे पहले भी त्रिवेणी लगी हो, फिर भी इस साल हर विद्यालय में त्रिवेणी लगाएं. बता दें कि इससे पहले गर्मियों की छुट्टियों को लेकर भी उम्र के संबंध में हरियाणा शिक्षा विभाग आदेश जारी करते हुए बच्चों को होमवर्क के तनाव से मुक्ति के लिए एक बड़ी राहत दी थी. आदेश जारी किया गया था कि बच्चों को होमवर्क नहीं दिया जाएगा. इसकी जगह पर बच्चों को अच्छे संस्कार और जीवन से संबंधित अनुभव साझा करने के लिए कहा गया था.
ये भी पढ़ें- Haryana Weather Update: हरियाणा में 30 जून तक येलो अलर्ट, इन जिलों में होगी भारी बारिश
बता दें कि हरियाणा सरकार पर्यावरण को लेकर काफी सजग नजर आ रही है. इससे पहले हरियाणा सरकार ने 75 साल से ज्यादा पुराने पेड़ों के मालिकों को पेंशन देने का फैसला किया है, ताकि पेड़ों को काटने से बचाया जा सके. हरियाणा सरकार की तरफ से कहा गया है कि उन्होंने ऐसे पेड़ों की पहचान कर ली है जिनकी उम्र 75 साल से ज्यादा है. जल्द ही उनके मालिकों को पेंशन देने का काम शुरू किया जाएगा.