नई दिल्ली: तीन कृषि कानून वापस (Three Farm Laws Repealed) लेने के फैसले पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Haryana Deputy CM Dushyant chautala) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. दुष्यंत चौटाला ने कृषि कानून वापस लेने के फैसले को पीएम मोदी का सराहनीय काम बताया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया. इस दौरान दुष्यंत चौटाला किसानों पर दर्ज केस को रद्द करने की मांग पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र से जुड़ी समस्या को आगे भी सुलझाया जाएगा, यही उम्मीद उनकी केंद्र सरकार से है.
दुष्यंत चौटाला ने इस दौरान किसानों पर दर्ज सामान्य धाराओं वाले मुकदमों (Dushyant chautala on case files against farmers) को रद्द करने की पैरवी करने की बात कही. उन्होंने कहा कि रास्ता जाम करने संबंधी मामलों में लोगों के ऊपर दर्ज मुकदमें वापस लिए जाएंगे, क्योंकि सड़क जाम करना गैर-घातक गतिविधि है, तो ऐसे मुद्दों पर मैं केंद्र के साथ भी चर्चा करूंगा.
ये भी पढ़ें- कृषि कानून वापस: किसानों ने मिठाई खिलाकर मनाया जश्न, जानें तीन कृषि कानून क्या है
आपको बता दें कि पीएम मोदी की तरफ से तीन कृषि कानून वापस (Pm modi on farm laws) लिए जाने के बाद हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के किसानों की मांग थी कि जिन किसानों पर पुलिस ने मुकदमें दर्ज किए हैं उन्हें माफ किए जाए. इस दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पीएम मोदी की ओर से जनता से माफी मांगने पर भी प्रतिक्रिया दी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्होंने जनता से माफी मांग कर अपना बड़प्पन दिखाया है.
ये पढ़ें- तत्काल वापस नहीं होगा किसान आंदोलन : राकेश टिकैत
बता दें कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपने संबोधन में कहा कि मैं आज देशवासियों से क्षमा मांगते हुए यह कहना चाहता हूं कि हमारी तपस्या में कोई कमी रह गई होगी. उन्होंने कहा कि कुछ किसान भाइयों को समझा नहीं पाए. आज गुरुनानक देव का पवित्र पर्व है. ये समय किसी को दोष देने का समय नहीं है. आज पूरे देश को यह बताने आया हूं कि तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला (Farm Laws To Be Cancelled) किया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP