चंडीगढ़: हरियाणा में आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बुधवार दोपहर तक प्रदेश में 109 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना सक्रमित 550 मरीज मिले थे. बुधवार दोपहर तक प्रदेश में एक मात्र 22 मरीज रिकवर हुए हैं. वहीं प्रदेश में 37 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 15 वेंटिलेटर पर हैं. कुल मिलाकर 52 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है.
नए कोरोना संक्रमित मरीज
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार दोपहर तक 109 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज गुरुग्राम में 70 हैं. इसके बाद यमुनानगर में 15, पलवल में 11, पानीपत-झज्जर में 4-4, जींद में 3 और सिरसा में दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 4493 हो गई है.
बुधवार को प्रदेश में ठीक हुए 22 मरीज
बुधवार को प्रदेश में 22 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. जिनमें भिवानी में 16 और पलवल में 6 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित 8381 मरीजों में से 3777 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिनमें काफी संख्या में ऐसे मरीज हैं, जिनको घर पर क्वारंटाइन किया गया है.
ये भी पढ़ें:- जींद: लॉकडाउन से साड़ी मार्केट को 5 करोड़ का नुकसान, कोरोना के डर से नहीं आ रहे ग्राहक
प्रदेश में अब तक 1 लाख 95 हजार 558 से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 1 लाख 81 हजार 883 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 5 हजार 347 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. प्रदेश में अब तक 5726 पुरुष कोरोना संक्रमित हुए हैं, वहीं 2654 महिलाएं कोरोना संक्रमित हुई हैं. वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट 44.98% हो गया है. वहीं कोरोना पॉजिटिव रेट 4.41% हो गया है.