चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं. अगर बात बुधवार को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन (Corona Health Bulletin) की करें तो पिछले 24 घंटों में हरियाणा से 249 नए मरीज (Haryana Corona New Cases) मिले हैं, जबकि मंगलवार को प्रदेश से 228 नए मरीज सामने आए थे.
प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या (Haryana Corona Active Cases) 3,579 रह गए हैं. बुधवार को सबसे ज्यादा 33 मरीज पलवल से सामने आए हैं. इसके अलावा 26 मरीज यमुनानगर और 22 मरीज हिसार से सामने आए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 16 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.
अगर बात साइबर सिटी गुरुग्राम की करें तो यहां अब कोरोना कंट्रोल (gurugram corona active cases) होता दिखाई दे रहा है. बुधवार को गुरुग्राम से 10 मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 314 रह गई है. 24 घंटों में गुरुग्राम से 26 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टर्स ने जारी किया मिल्खा सिंह का हेल्थ बुलेटिन, जानें कैसी है उनकी सेहत
बता दें कि हरियाणा के पलवल और यमुनानगर दो ऐसे जिले हैं, जहां बुधवार को 20 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं. पलवल से बुधवार को 33 तो यमुनानगर से 26 नए मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा 20 ऐसे जिले हैं जहां 20 से कम कोरोना मरीज मिले हैं.
39 कोरोना मरीजों की मौत
बुधवार को पूरे प्रदेश से कुल 334 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. सबसे ज्यादा 29 मरीज करनाल से ठीक हुए हैं. यहां पर ये भी बता दें कि बुधवार को प्रदेश में 39 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. अभीतक प्रदेशभर में कोरोना से 9,109 मरीज कोरोना से जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा ये भी बता दें कि हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) बढ़कर 98.33 फीसदी हो गया है.
ये भी पढ़िए: बड़ी खबर: हरियाणा के इस जिले में जल्द शुरू होगा स्पूतनिक वी का ट्रायल