चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं. अगर बात गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन की करें तो पिछले 24 घंटों में हरियाणा से 539 नए कोरोना पॉजिटिव केस (new corona positive case) सामने आए हैं. हरियाणा में एक्टिव कोरोना मरीजों (haryana active corona cases) की संख्या भी लगातार घट रही है.
प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या साढ़े 6 हजार से भी कम हो गई है. अभी हरियाणा में एक्टिव मरीज 6,365 हैं. गुरुवार को सबसे ज्यादा 64 मरीज सिरसा से सामने आए हैं. इसके अलावा 47 मरीज हिसार, 43 मरीज यमुनानगर, 42-42 मरीज पलवल और फतेहाबाद से सामने आए हैं.
अगर बात साइबर सिटी गुरुग्राम की करें तो यहां भी अब कोरोना कंट्रोल (gurugram corona active cases) होता दिखाई दे रहा है. गुरुवार को गुरुग्राम से 22 नए कोरोना केस सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 498 रह गई है. इसके अलावा ये भी बता दें कि पिछले 24 घंटों में गुरुग्राम से 105 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है.
ये भी पढ़िए: सावधान...बहरा कर सकता है कोरोना का ये नया स्ट्रेन, मरीज इस जानलेवा बीमारी के भी हो रहे शिकार
जिले जहां एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं
गुरुवार को पूरे प्रदेश से कुल 1,221 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. सबसे ज्यादा 116 मरीज अकेले हिसार से ठीक हुए हैं. इसके अलावा 105 मरीज गुरुग्राम और 100 मरीज यमुनानगर में ठीक हुए हैं. वहीं गुरुवार को कोरोना से 38 कोरोना मरीजों की मौत हुई है, जबिक बुधवार को 40 मरीजों ने दम तोड़ा था. गुरुवार को सबसे ज्यादा 4 मौतें हिसार में हुई हैं. इसके साथ ही ये भी बता दें कि चरखी दादरी, नूंह, रेवाड़ी, करनाल, अंबाला और फरीदाबाद ऐसे जिले हैं, जहां गुरुवार को एक भी कोरोना मरीज ने दम नहीं तोड़ा. कोरोना से अबतक हरियाणा में 8861 मरीजों की मौत हो चुकी है.
बता दें कि हरियाणा में ऐसे कई जिले हैं जहां कोरोना संक्रमण बेहद कम हो गया है. नूंह, चरखी दादरी, भिवानी, पंचकूला, महेंद्रगढ़, रोहतक, पानीपत, करनाल और सोनीपत ऐसे जिले हैं. जहां बीते 24 घंटों में 20 से भी कम कोरोना मरीज मिले हैं.
ये भी पढ़िए: गांव-गांव जाकर कोरोना स्क्रीनिंग करने में नंबर वन बना हरियाणा का ये जिला, मिले अच्छे रिजल्ट
इसके अलावा हरियाणा में अब तक 94,32102 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं खुशी की बात ये है कि हरियाणा में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) बढ़कर 98.01 फीसदी हो गया है.