चंडीगढ़: हरियाणा में लॉकडाउन लागू होने के बाद सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. प्रदेश में अब कोरोना के केस ( haryana corona update) काफी कम हो रहे हैं. हालांकि कोरोना से मरने वालों के आंकड़ों पर उतना फर्क पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है.
अगर बात ताजा हेल्थ बुलेटिन की बात करें तो मंगलवार को हरियाणा से 1,233 नए मरीज (haryana new corona positive case) सामने आए हैं. सबसे ज्यादा 124 कोरोना मरीज सिरसा से सामने आए हैं. इसके अलावा 114 मरीज हिसार, 105 मरीज फरीदाबाद, 98 मरीज करनाल, 86 मरीज गुरुग्राम और 94 मरीज पंचकूला से सामने आए हैं. इन नए मरीजों के बाद हरियाणा में एक्टिव मरीजों (haryana active cases) की संख्या 16,280 हो गई है.
वहीं अगर मंगलवार को कोरोना से ठीक हुए मरीजों की बात करें तो 24 घंटे में पूरे प्रदेश से 3,453 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. सबसे ज्यादा मरीज 424 मरीज रेवाड़ी से ठीक हुए हैं. इसके अलावा 267 मरीज गुरुग्राम, 266 मरीज भिवानी और 275 मरीज हिसार से डिस्चार्ज हुए हैं.
ये भी पढ़िए: कोरोना काल में भी डेयरी सेक्टर में हैं रोजगार की अपार संभावनाएं, ये है देश का तेजी से बढ़ता उद्योग
अगर बात मंगलवार को कोरोना से हुई मौतों की करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना से 80 मरीजों से दम तोड़ा है. सबसे ज्यादा 15 मौतें हिसार में हुई हैं. इसके अलावा 8 मौतें जींद और 6 कोरोना मरीजों की मौत गुरुग्राम में हुई है.
ये भी पढ़िए: राहत की खबर: इस जिले के 7 गांवों में अभी तक नहीं पहुंचा कोरोना
इसके अलावा हरियाणा में अब तक 90,90,941लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं खुशी की बात ये है कि हरियाणा में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) 96.45 फीसदी से बढ़कर 96.75 फीसदी हो गया है.