चंडीगढ़: विधानसभा में बीजेपी-जेजेपी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है. कांग्रेस विधायकों की आज चंडीगढ़ स्थित नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के निवास स्थान पर एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में प्रदेश से जुड़े अहम मुद्दों को विधानसभा में उठाने व सरकार के कई फैसलों का सदन में विरोध करने की रणनीति तैयार की गई.
विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सरकारी आवास पर एक बैठक आयोजित हुई. जिसमें तमाम कांग्रेसी विधायकों ने शिरकत की. इस बैठक में पहुंचे तमाम कांग्रेस विधायकों ने अपने अपने हलके के स्थानीय मुद्दों के बारे में भूपेंद्र हुड्डा को जानकारी दी. बैठक में हरियाणा सरकार को घेरने के लिए रणनीति तैयार की गई. वहीं इसको लेकर गंभीरता से चर्चा भी की गई.
ये भी पढ़ें- इन किसानों को नहीं मिला PM फसल बीमा योजना का लाभ, अब सीएम ने मदद का दिया आश्वासन
विधानसभा के सत्र में कांग्रेस द्वारा धान घोटाला, डोली की जमीन से मालिकाना हक वापस लेना और सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी को लेकर भाजपा और जेजेपी सरकार की घेराबंदी की जा सकती है. अब देखना ये होगा कि कांग्रेस इन मुद्दों को किस तरह उठाती है और सरकार अपना बचाव किस तरह कर पाती है.