चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की आज चंडीगढ़ में बैठक है. ये बैठक नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुलाई है. इस बैठक में कांग्रेस विधायकों के साथ ही कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहेंगे. हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब केवल एक साल रह गये हैं. माना जा रहा है कि विधायक दल की इस बैठक में आने वाले दिनों की चुनावी रणनीतियों पर कांग्रेस नेता मंथन करेंगे.
हरियाणा कांग्रेस के विधायक दल की बैठक में नेता जहां पार्टी की रणनीतियों को लेकर चर्चा करेंगे वहीं इस साल प्रदेश में नगर निगम और नगर पालिकाओं के भी चुनाव होने हैं, उस पर भी मंथन हो सकता है. इसके साथ ही पार्टी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रमों को लेकर भी रणनीति तैयार कर सकती है. साथ ही कांग्रेस नेता जनता के बीच में गठबंधन सरकार को घेरने की रणनीति भी बनायेगी. कांग्रेस विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर होगी. बैठक में पार्टी बीजेपी और जेजेपी के बीच चल रहे गठबंधन विवाद को लेकर भी अपनी रणनीति बना सकती है. इसके साथ ही इनेलो की तरफ से मिल रहे गठबंधन के इशारे पर बातचीत हो सकती है.
ये भी पढ़ें- मिशन 2024: सभी दल जुटे मैदान में, बीजेपी को बाहर करने के लिए कांग्रेस और इनेलो ने बनाई ये खास रणनीति
कांग्रेस नेता विधायक दल की बैठक में सियासी के साथ ही कई गैर राजनीतिक मुद्दों पर भी विरोध की रूपरेखा बनायेंगे. साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ इस मुद्दे पर किस तरीके से माहौल बनाया जा सकता है, इसको लेकर भी विस्तार से बातचीत होगी. वर्तमान में हरियाणा के कुश्ती खिलाड़ियों के धरना प्रदर्शन से सियासी माहौल गरमाया हुआ है. विपक्ष इस मुद्दे को भी चुनावी हथियार की तरह इस्तेमाल कर सकता है. कांग्रेस पहलवानों का खुलेआम समर्थन कर रही है वहीं सीएम मनोहर लाल ने ये कह दिया कि ये मुद्दा हरियाणा का नहीं केंद्र सरकार का है.
हरियाणा में इस साल प्रदेश में नगर पालिका और नगर निगम के चुनाव होने हैं. अगले साल लोकसभा और विधानसभा चुनाव हैं. इस लिहाज से देखा जाये तो अब बहुत कम समय बाकी है. कांग्रेस अपनी पूरी रणनीति तैयार करने में जुटी है. इस समय कई ऐसे मुद्दे हैं जो सरकार के खिलाफ हैं. मंत्री संदीप सिंह पर महिला कोच के साथ यौन शोषण का मामला और पहलवानें का जंतर मंतर पर धरना कांग्रेस के लिए बड़े मुद्दे बन गये हैं. इसलिए विपक्षी पार्टी भी इन मामलों पर सरकार को घेरने की तैयारी में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- गठबंधन पर भूपेंद्र हुड्डा का इनकार, तो अब इंडियन नेशनल लोकदल के नेता कर रहे नेता प्रतिपक्ष पर पलटवार