चंडीगढ़: भारतीय बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन का कोकूगीकन एरिना में विश्व चैंपियन तुर्की की बुसेनाज से सेमीफाइनल मुकाबला हुआ जिसमें उनको 5-0 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन सेमीफाइनल खेलने के चलते उनको ब्रॉन्ज मेडल दिया जाएगा. लवलीना का ये मेडल इस ओलंपिक में भारत का तीसरा और बॉक्सिंग का पहला मेडल है. लवलीना की इस उपलब्धि पर हरियाणा वालों ने भी खुशी जाहिर की और सोशल मीडिया पर दिल खोल कर बधाई दी.
लवलीन के इस ऐतिहासिक जीत पर हरियाणा के खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने भी बधाई दी. संदीप सिंह ने ट्वीटर पर लिखा कि, ' टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली खिलाड़ी @LovlinaBorgohai को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं'.
वहीं पूर्व पहलवान और ओलंपियन बबीता फोगाट ने ट्वीट किया कि टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला मुक्केबाज @LovlinaBorgohai जी ने कांस्य पदक जीतकर पूरे हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाया है. कांस्य पदक जीतने पर बहन को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. महिला सशक्तिकरण का एक नया उदाहरण पेश किया है. समस्त हिंदुस्तान को को आप पर गर्व है.
ये पढ़ें- Tokyo Olympics 2020, Day 13: पहलवान रवि दहिया ने 14-4 से सेमीफाइनल में बनाई जगह
बता दें कि लवलीना का ये मेडल इस ओलंपिक में भारत का तीसरा और बॉक्सिंग का पहला मेडल है. भारतीय मुक्केबाजी का पिछले 9 सालों में पहला ओलंपिक मेडल है. इस मुकाबले के साथ भारतीय बॉक्सिंग कैम्पेन का भी अंत होता है. इससे पहले लवलीना ने कुकुगिकान एरिना में मंगलवार को खेले गए अंतिम-16 राउंड के मुकाबले में जर्मनी की नाडिना अप्टेज को 3-2 से हराया. नीले कार्नर पर खेल रहीं लवलीना ने पांचों जजों से क्रमश: 28, 29, 30, 30, 27 अंक हासिल किए. दूसरी ओर, नाडिना को 29, 28, 27, 27, 30 अंक प्राप्त हुए.
ये पढ़ें- Tokyo Olympics: 13वें दिन बजा हरियाणा का डंका, इन तीन छोरों ने जगाई पदक की उम्मीद