चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई 'गरीब कल्याण रोजगार योजना' को लेकर हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री को बधाई दी है. उन्होंने इसे गरीबों को सशक्त बनाने वाली योजना करार दिया है.
सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि लॉकडाउन के दौरान अपने गृह राज्य लौटे प्रवासी श्रमिकों और गरीबों को सशक्त करने और गरीबों के लिए आजीविका के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' की शुरुआत करने के लिए बहुत-बहुत आभार.
-
लॉकडाउन के दौरान अपने गृह राज्य लौटे प्रवासी श्रमिकों और गरीबों को सशक्त करने और गरीबों के लिए आजीविका के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' की शुरुआत करने के लिए बहुत - बहुत आभार।
— Manohar Lal (@mlkhattar) June 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">लॉकडाउन के दौरान अपने गृह राज्य लौटे प्रवासी श्रमिकों और गरीबों को सशक्त करने और गरीबों के लिए आजीविका के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' की शुरुआत करने के लिए बहुत - बहुत आभार।
— Manohar Lal (@mlkhattar) June 20, 2020लॉकडाउन के दौरान अपने गृह राज्य लौटे प्रवासी श्रमिकों और गरीबों को सशक्त करने और गरीबों के लिए आजीविका के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' की शुरुआत करने के लिए बहुत - बहुत आभार।
— Manohar Lal (@mlkhattar) June 20, 2020
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेन्स के जरिए शनिवार को 50 हजार करोड़ की लागत वाली इस योजना का शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री ने इस अभियान की शुरूआत बिहार के खगड़िया जिले के बेलदौरा ब्लाक के तेलिहार गांव से की.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने मजदूरों के लिए शुरू की रोजगार योजना, 116 जिलों को मिलेगा फायदा
इस योजना के तहत सरकार प्रवासी मजदूरों को 25 तरह के काम के विकल्प उपलब्ध कराएगी और इस योजना के तहत 125 दिनों तक काम चलेगा. साथ ही इस योजना के लिए किसी तरह के आवेदन की प्रक्रिया नहीं होगी. 'गरीब कल्याण रोजगार योजना' से बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश और राजस्थान के 116 जिलों के श्रमिक लाभान्वित होंगे.