ETV Bharat / state

रामकरण काला के इस्तीफे पर सीएम मनोहर लाल का तंज, कहा- 'इस्तीफा ढूंढ रहे हैं'

सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हरियाणा की राजनीति, किसानों के मुद्दों को लेकर खुलकर सरकार का पक्ष रखा. इस दौरान उन्होंने किसानों के मुद्दों को लेकर हो रही राजनीति पर भी कटाक्ष किया. सीएम ने (CM Manohar Lal on Ramkaran Kala resignation) जेजेपी विधायक रामकरण काला के हरियाणा शुगर फेडरेशन के चेयरमैन पद से इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए तंज भी कसा है.

CM Manohar Lal on Ramkaran Kala resignation
रामकरण काला के इस्तीफे पर सीएम मनोहर लाल का तंज
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 2:05 PM IST

Updated : Jun 10, 2023, 2:33 PM IST

रामकरण काला के इस्तीफे पर CM का तंज

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार किसानों के मुद्दों को लेकर बेहद गंभीर है. किसानों के हितों के लिए हर संभव काम कर रही है. हालांकि किसानों के मुद्दों पर राजनीति भी की जा रही है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात कहते हुए जेजेपी के शाहबाद से विधायक रामकरण काला पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि किसानों को लेकर की जा रही राजनीति में एक सज्जन हमारे भी शामिल हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने इस्तीफा दिया है, लेकिन उनका इस्तीफा अभी तक हमारे पास नहीं आया है. हम उनका इस्तीफा खोज रहे हैं.


चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सरकार द्वारा किसानों को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश में किसानों को लेकर राजनीति करने वाले लोग राजनीति करते हैं. कुछ दबाव डालने वाले लोग भी दबाव डालते हैं. कई बार सरकार पर तुरंत घोषणा करने के लिए भी दबाव डाला जाता है. सीएम ने कहा कि जब भावांतर भरपाई की जाती है तो घोषणा नहीं की जाती है.

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बीजेपी का जेजेपी से गठबंधन जारी है और जारी रहेगा- सीएम मनोहर लाल



इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने जेजेपी विधायक रामकरण काला द्वारा किसानों को लेकर राजनीति करने और उनके इस्तीफे देने के बयान का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वे सोच रहे थे कि उनका इस्तीफा उनके पास आना चाहिए या सरकार को किसी के पास मिलना चाहिए था. लेकिन अभी तक रामकरण काला का इस्तीफा नहीं आया है. इस्तीफा कहां गया ? वे इस्तीफा ढूंढ रहे हैं.

ये भी पढ़ें : जानिए इस्तीफा देने के बाद क्या बोले हरियाणा शुगर फेडरेशन के चेयरमैन और जेजेपी विधायक रामकरण काला?

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जेजेपी के साथ गठबंधन पर बयान देते हुए कहा कि जेजेपी के साथ गठबंधन है और आगे भी जारी रहेगा. वहीं निर्दलीय विधायकों के साथ हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब कुमार देब की बैठक पर सीएम ने प्रतिक्रिया देेते हुए कहा कि पार्टी संगठन के नेता अपनी अपनी बैठक करते रहते हैं. पिछले चुनाव में किसी के पास बहुमत नहीं था. इसलिए सरकार बनाने के लिए हमारी भी आवश्यकता थी और उनकी भी आवश्यकता थी. चुनाव तो दोनों पार्टियों ने अलग-अलग लड़े थे, लेकिन सरकार के लिए गठबंधन किया गया.

रामकरण काला के इस्तीफे पर CM का तंज

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार किसानों के मुद्दों को लेकर बेहद गंभीर है. किसानों के हितों के लिए हर संभव काम कर रही है. हालांकि किसानों के मुद्दों पर राजनीति भी की जा रही है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात कहते हुए जेजेपी के शाहबाद से विधायक रामकरण काला पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि किसानों को लेकर की जा रही राजनीति में एक सज्जन हमारे भी शामिल हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने इस्तीफा दिया है, लेकिन उनका इस्तीफा अभी तक हमारे पास नहीं आया है. हम उनका इस्तीफा खोज रहे हैं.


चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सरकार द्वारा किसानों को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश में किसानों को लेकर राजनीति करने वाले लोग राजनीति करते हैं. कुछ दबाव डालने वाले लोग भी दबाव डालते हैं. कई बार सरकार पर तुरंत घोषणा करने के लिए भी दबाव डाला जाता है. सीएम ने कहा कि जब भावांतर भरपाई की जाती है तो घोषणा नहीं की जाती है.

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बीजेपी का जेजेपी से गठबंधन जारी है और जारी रहेगा- सीएम मनोहर लाल



इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने जेजेपी विधायक रामकरण काला द्वारा किसानों को लेकर राजनीति करने और उनके इस्तीफे देने के बयान का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वे सोच रहे थे कि उनका इस्तीफा उनके पास आना चाहिए या सरकार को किसी के पास मिलना चाहिए था. लेकिन अभी तक रामकरण काला का इस्तीफा नहीं आया है. इस्तीफा कहां गया ? वे इस्तीफा ढूंढ रहे हैं.

ये भी पढ़ें : जानिए इस्तीफा देने के बाद क्या बोले हरियाणा शुगर फेडरेशन के चेयरमैन और जेजेपी विधायक रामकरण काला?

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जेजेपी के साथ गठबंधन पर बयान देते हुए कहा कि जेजेपी के साथ गठबंधन है और आगे भी जारी रहेगा. वहीं निर्दलीय विधायकों के साथ हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब कुमार देब की बैठक पर सीएम ने प्रतिक्रिया देेते हुए कहा कि पार्टी संगठन के नेता अपनी अपनी बैठक करते रहते हैं. पिछले चुनाव में किसी के पास बहुमत नहीं था. इसलिए सरकार बनाने के लिए हमारी भी आवश्यकता थी और उनकी भी आवश्यकता थी. चुनाव तो दोनों पार्टियों ने अलग-अलग लड़े थे, लेकिन सरकार के लिए गठबंधन किया गया.

Last Updated : Jun 10, 2023, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.