ETV Bharat / state

केंद्र की तर्ज पर हरियाणा कैबिनेट में भी होगा विस्तार और छंटनी? जानिए क्या है रणनीति

केंद्र की तरह जल्द ही हरियाणा कैबिनेट में भी जल्द ही बदलाव देखने को मिलेगा. बात ये भी चल रही है कि प्रदेश सरकार में मौजूद कई नॉन परफॉर्मिंग मंत्रियों की छटनी हो सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम मनोहर लाल ने केंद्रीय गृह मंत्री और संघ के बड़े नेताओं से बातचीत के बाद अंतिम फैसला ले लिया है.

Haryana Cabinet expansion and short out
केंद्र की तर्ज पर हरियाणा में भी जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार और छटनी
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 9:50 AM IST

चंडीगढ़: हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल में हुए बदलाव के बाद अब हरियाणा में भी मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चाएं तेज हो गई है. सीएम मनोहर लाल की लगातार दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात इस दावे को पुख्ता भी करती नजर आ रही है. सूत्रों के हवाले से सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा कैबिनेट में फेरबदल को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से और संघ के कई बड़े नेताओं से भी चर्चा की है.

बता दें, हरियाणा में दो मंत्री पद अभी खाली हैं. जिसमें एक सीट पर भाजपा जबकि एक सीट पर जेजेपी के विधायक को मंत्री बनाया जाना है, लेकिन माना जा रहा है कि एक तरफ जहां प्रदेश में कैबिनेट का विस्तार होना है तो वही उसमें फेरबदल भी हो सकता है. राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, दोनों पार्टियों (बीजेपी और जेजेपी) के एक-एक विधायक को कैबिनेट में जगह मिलनी है. ऐसे में सबसे बड़ी बात सामने आई है कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के विभागों में बदलाव किया जा सकता है. चर्चा है कि उनसे गृह विभाग वापस लिया जा सकता है.

वहीं भाजपा की ओर से जिन नेताओं का नाम चर्चाओं में चल रहा है उनमें अभय यादव, कमल गुप्ता, सीमा त्रिखा और महिपाल ढांडा के नाम को लेकर चर्चाएं जोरों पर है. जबकि जननायक जनता पार्टी की तरफ से ईश्वर सिंह या देवेंद्र बबली में से किसी एक को जगह मिल सकती है. दरअसल हरियाणा विधानसभा में विधायकों की संख्या 90 है. किसी भी विधानसभा में अधिकतम मंत्री कुल विधायकों की संख्या का 15 प्रतिशत ही हो सकते हैं. ऐसे में हरियाणा में 15 प्रतिशत बनता है 13 मंत्री पद, ऐसे में इस बार अधिकतम सीमा तक मंत्री बनाने की उम्मीद जताई जा रही है.

ये पढे़ं- अमित शाह के बाद केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मुलाकात करेंगे सीएम मनोहर लाल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुक्रवार दोपहर को 2:30 बजे दिल्ली दौरे पर पहुंचे. करीब 6 घंटे हरियाणा भवन में बिताने के बाद मुख्यमंत्री 8:30 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. ये सीएम मनोहर लाल की पिछले 2 महीनों में अमित शाह से तीसरी बैठक थी. शुक्रवार की बैठक मैराथन बैठक रही जिसमें किसान आंदोलन और मौजूदा राजनीतिक हालात समेत कई विषयों पर चर्चा हुई. मौजूदा राजनीतिक हालात, राजनीतिक नियुक्तियों समेत हरियाणा में होने वाले संभावित मंत्रिमंडल बदलाव पर भी मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री से चर्चा की.

गृहमंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री सीधा झंडेवालान पहुंचे. झंडेवालान में मुख्यमंत्री ने संघ के नेताओं से चर्चा की. संघ नेताओं से भी मुख्यमंत्री ने किसान आंदोलन समेत मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की. सूत्रों के हवाले से यह भी चर्चा है कि संघ नेताओं से मुख्यमंत्री ने हरियाणा मंत्रिमंडल में होने वाले फेरबदल पर भी अंतिम चर्चा की. बैठकों के दौर के बाद मुख्यमंत्री रात को 11:30 बजे हरियाणा भवन पहुंचे.

ये पढ़ें- Haryana Corona Update: बीते 24 घंटे में 50 से भी कम पॉजिटिव केस मिले, चार जिले जल्द हो सकते हैं कोरोना फ्री

चंडीगढ़: हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल में हुए बदलाव के बाद अब हरियाणा में भी मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चाएं तेज हो गई है. सीएम मनोहर लाल की लगातार दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात इस दावे को पुख्ता भी करती नजर आ रही है. सूत्रों के हवाले से सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा कैबिनेट में फेरबदल को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से और संघ के कई बड़े नेताओं से भी चर्चा की है.

बता दें, हरियाणा में दो मंत्री पद अभी खाली हैं. जिसमें एक सीट पर भाजपा जबकि एक सीट पर जेजेपी के विधायक को मंत्री बनाया जाना है, लेकिन माना जा रहा है कि एक तरफ जहां प्रदेश में कैबिनेट का विस्तार होना है तो वही उसमें फेरबदल भी हो सकता है. राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, दोनों पार्टियों (बीजेपी और जेजेपी) के एक-एक विधायक को कैबिनेट में जगह मिलनी है. ऐसे में सबसे बड़ी बात सामने आई है कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के विभागों में बदलाव किया जा सकता है. चर्चा है कि उनसे गृह विभाग वापस लिया जा सकता है.

वहीं भाजपा की ओर से जिन नेताओं का नाम चर्चाओं में चल रहा है उनमें अभय यादव, कमल गुप्ता, सीमा त्रिखा और महिपाल ढांडा के नाम को लेकर चर्चाएं जोरों पर है. जबकि जननायक जनता पार्टी की तरफ से ईश्वर सिंह या देवेंद्र बबली में से किसी एक को जगह मिल सकती है. दरअसल हरियाणा विधानसभा में विधायकों की संख्या 90 है. किसी भी विधानसभा में अधिकतम मंत्री कुल विधायकों की संख्या का 15 प्रतिशत ही हो सकते हैं. ऐसे में हरियाणा में 15 प्रतिशत बनता है 13 मंत्री पद, ऐसे में इस बार अधिकतम सीमा तक मंत्री बनाने की उम्मीद जताई जा रही है.

ये पढे़ं- अमित शाह के बाद केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मुलाकात करेंगे सीएम मनोहर लाल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुक्रवार दोपहर को 2:30 बजे दिल्ली दौरे पर पहुंचे. करीब 6 घंटे हरियाणा भवन में बिताने के बाद मुख्यमंत्री 8:30 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. ये सीएम मनोहर लाल की पिछले 2 महीनों में अमित शाह से तीसरी बैठक थी. शुक्रवार की बैठक मैराथन बैठक रही जिसमें किसान आंदोलन और मौजूदा राजनीतिक हालात समेत कई विषयों पर चर्चा हुई. मौजूदा राजनीतिक हालात, राजनीतिक नियुक्तियों समेत हरियाणा में होने वाले संभावित मंत्रिमंडल बदलाव पर भी मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री से चर्चा की.

गृहमंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री सीधा झंडेवालान पहुंचे. झंडेवालान में मुख्यमंत्री ने संघ के नेताओं से चर्चा की. संघ नेताओं से भी मुख्यमंत्री ने किसान आंदोलन समेत मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की. सूत्रों के हवाले से यह भी चर्चा है कि संघ नेताओं से मुख्यमंत्री ने हरियाणा मंत्रिमंडल में होने वाले फेरबदल पर भी अंतिम चर्चा की. बैठकों के दौर के बाद मुख्यमंत्री रात को 11:30 बजे हरियाणा भवन पहुंचे.

ये पढ़ें- Haryana Corona Update: बीते 24 घंटे में 50 से भी कम पॉजिटिव केस मिले, चार जिले जल्द हो सकते हैं कोरोना फ्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.