ETV Bharat / state

'मनोहर' बजट में महिलाओं के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं!

author img

By

Published : Mar 12, 2021, 5:54 PM IST

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को बतौर वित्त मंत्री बीेजपी-जेजेपी गठबंधन सरकार का दूसरा बजट पेश किया. हैरानी की बात ये रही कि बजट में महिलाओं के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं की गई.

chandigarh budget
chandigarh budget

चंडीगढ़: 8 मार्च को सदन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ये कहते हुए भावुक हो गए थे कि महिला दिवस के दिन महिला विधायकों ने ट्रैक्टर खींचा जो उन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लगा. रुंधे हुए गले से सीएम ने सदन में बताया कि ये तस्वीरें देखकर वो पूरी रात सो नहीं पाए.

अब चार दिन बाद यानी शुक्रवार को सीएम ने वित्त मंत्री के रूप में बजट पेश किया. हैरानी की बात ये कि इस बजट में महिलाओं के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं की गई. सरकार ने वृद्धावस्‍था और निराश्रित महिलाओं की पेंशन में 250 रुपये की वृद्धि जरूर की, लेकिन महिलाओं के लिए अलग से कोई नई घोषणा नहीं की.

ये भी पढ़ें- सदन में भावुक होकर सीएम ने क्यों कहा कि वो पूरी रात सो नहीं पाए ?

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को बतौर वित्त मंत्री बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार का दूसरा बजट पेश किया. बजट टैब के जरिए ऑनलाइन पेश किया गया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 12 बजकर 4 मिनट पर गणपति वंदना 'वक्रतुंड महाकाय, सूर्यकोटि समप्रभ:, निर्विघ्नम कुरुमे देव सर्व कार्येसु सर्वदा' से बजट भाषण शुरू किया था. बजट भाषण 2 बजकर 38 मिनट पर खत्म हुआ. यानी बजट भाषण 2 घंटे 34 मिनट का रहा.

चंडीगढ़: 8 मार्च को सदन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ये कहते हुए भावुक हो गए थे कि महिला दिवस के दिन महिला विधायकों ने ट्रैक्टर खींचा जो उन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लगा. रुंधे हुए गले से सीएम ने सदन में बताया कि ये तस्वीरें देखकर वो पूरी रात सो नहीं पाए.

अब चार दिन बाद यानी शुक्रवार को सीएम ने वित्त मंत्री के रूप में बजट पेश किया. हैरानी की बात ये कि इस बजट में महिलाओं के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं की गई. सरकार ने वृद्धावस्‍था और निराश्रित महिलाओं की पेंशन में 250 रुपये की वृद्धि जरूर की, लेकिन महिलाओं के लिए अलग से कोई नई घोषणा नहीं की.

ये भी पढ़ें- सदन में भावुक होकर सीएम ने क्यों कहा कि वो पूरी रात सो नहीं पाए ?

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को बतौर वित्त मंत्री बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार का दूसरा बजट पेश किया. बजट टैब के जरिए ऑनलाइन पेश किया गया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 12 बजकर 4 मिनट पर गणपति वंदना 'वक्रतुंड महाकाय, सूर्यकोटि समप्रभ:, निर्विघ्नम कुरुमे देव सर्व कार्येसु सर्वदा' से बजट भाषण शुरू किया था. बजट भाषण 2 बजकर 38 मिनट पर खत्म हुआ. यानी बजट भाषण 2 घंटे 34 मिनट का रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.