सदन की कार्यवाही 21 मार्च सोमवार दोपहर 2:00 बजे तक के लिए स्थगित हुई
Haryana budget session: बुधवार को कई विधेयक हुए पारित, 21 मार्च तक के लिए कार्यवाही स्थगित - undefined
15:54 March 16
सदन की कार्यवाही 21 मार्च सोमवार दोपहर 2:00 बजे तक के लिए स्थगित हुई
15:54 March 16
हरियाणा खेलकूद विश्विद्यालय विधेयक 2021 सदन में पारित
- हरियाणा खेलकूद विश्विद्यालय विधेयक 2021 सदन में पारित
- खेल मंत्री संदीप सिंह ने दी जानकारी
- हरियाणा देश में पहला राज्य है जो डेफ एंड डम्ब खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा पुरस्कार राशि दी जाती है
- कोई भी कैश अवार्ड अगर पेंडिंग है उसकी जानकारी मिलने के बाद तुरन्त राशि जारी की जाएगी
15:53 March 16
सदन में विधेयक हो रहे हैं पारित
- सदन में विपक्ष से एकमात्र विधायक गीता भुक्कल मौजूद
- पूरा विपक्ष सदन से गैर हाजिर है
- गीता भुक्कल को छोड़कर पूरा विपक्ष गायब
- सदन से सत्तापक्ष के भी कई विधायक और मंत्री गैर हाजिर
15:53 March 16
हरियाणा नगर निगम संशोधन विधेयक 2022 पर चर्चा
- इस पर कई विधायकों ने आपत्ति दर्ज करवाई
- इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा शहरों में बिना अनुमति के पशु रखने से अव्यवस्था बनी हुई है
- हरियाणा नगरपालिका संशोधन विधेयक
- हरियाणा नगर निगम संशोधन विधेयक सेलेक्ट कमेटी को भेजा गया
- सीएम ने कहा शहरों में बिना अनुमति के पशु रखने से अव्यवस्था बनी हुई है
- इसके ट्रेड लाइसेंस को हम एडमिनिस्ट्रेटिव कमेटी के माध्यम से करेंगे
- जबकि बाकी विधेयक पर समीक्षा करने के लिए हरियाणा नगरपालिका और नगर निगम संशोधन विधेयक सेलेक्ट कमेटी को भेजा जाएगा
14:48 March 16
सदन में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा
- सदन में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा
- अभय चौटाला ने सदन में पार्टी का पटका पहनकर आने पर जताया एतराज
- जेजेपी विधायक राम कुमार गौतम और अभय चौटाला के बीच नोकझोंक
- गौतम ने कहा क्या फर्क पड़ता है किसी का झंडा लगाओ लेकिन पाकिस्तान का झंडा नहीं होना चाहिए
- अभय चौटाला ने कहा वकील रहे रामकुमार गौतम वरिष्ठ हैं लेकिन गलत टिप्पणी कर रहे हैं
- इसके बाद रामकुमार गौतम और अभय चौटाला के बीच पुराने मुद्दों पर हुई बहस
- अभय चौटाला ने कहा बारिश और ओलावृष्टि से सरसो की फ़सल में नुकसान हुआ है
- अभय ने कहा सरसों को औसत आमदनी इस बार 70 हज़ार प्रति एकड़ है
- अभय ने कहा 100 प्रतिशत नुकसान पर 15 हजार मुआवजा मिलता फिर किसान की भरपाई कैसे होगी
- अभय ने प्रदेश में अलग-अलग जगहों में खराब हुई फसलों का ब्यौरा सदन में रखा
- अभय ने कहा सरकार जो मुआवजा दे रही है उससे किसानों की लागत पूरी नहीं होगी
- कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ने रेवाड़ी क्षेत्र में खराब हुई फसलों को लेकर रखी बात
- चिरंजीव राव ने कहा 40 से 50 हजार प्रति एकड़ मुआवजा मिलना चाहिए
- कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा ओलावृष्टि होने पर 72 घण्टे में बीमित किसानों को फार्म भरना होता है
- दलाल ने कहा अगर किसान आवेदन नहीं भरते तो क्रॉप कटिंग में आंकलन किया जाता है
- कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने कहा बरोदा और गोहाना में ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है
- मलिक ने कहा मंत्री जी को सही रिपोर्ट नहीं मिल रही
- जगबीर मलिक ने कहा गोहाना में वाटर लोगिंग की समस्या है और ड्रेनो की सफाई नहीं हो रही
- जगबीर मलिक ने कहा नुकसान दिखाया जाता है जबकि फसलों का खराबा हो जाता
- कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कहा ओलावृष्टि और बारिश से फसलों का नुकसान हुआ लेकिन रिपोर्ट में कहा गया मेवात जिले में नुकसान ही नहीं हुआ
- आफताब अहमद ने कहा हैरानी की बात है मेवात में नुकसान जीरो बताया गया जबकि सीएम और डिप्टी सीएम ने जानकारी दी थी 28 हजार एकड़ फसल ख़राब हुई थी
- अफताब अहमद ने कहा नीचे से विभाग जो रिपोर्ट देता है उस पर सरकार कल संज्ञान लेना चाहिए
- कांग्रेस विधायक वरुण मुलाना ने कहा पटवारी को मौके पर जाकर रिपोर्ट बनानी चाहिए
- मुलाना ने कहा गिरदावरी में नुकसान का आंकलन सही नहीं हो रहा है
14:47 March 16
बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि पर प्रस्ताव पर सदन में चर्चा
- उप मुख्यमंत्री एवं राजस्व मंत्री दुष्यंत चौटाला का जवाब
- खरीफ की फसलों का 561 करोड रुपए किसानों को मुआवजे के तौर पर दिए गए हैं
- किसानों के खाते में सीधे खाते में सीधे मुआवजा राशि दी गई है
- दुष्यंत ने कहा जिस तरह से रिपोर्ट जिलों से आ रही है किसानों की उसी के मुताबिक मुआवजा दिया जा रहा है
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए इंश्योरेंस कंपनियां काम कर रही है-- दुष्यत चौटाला
- दुष्यंत चौटाला ने कहा 2018 में एक संशोधन हुआ था जिसके बाद किसान की स्वेछा से ही अपनी फसल का बीमा करवाए का विकल्प दिया गया है
14:46 March 16
उप मुख्यमंत्री एवं राजस्व मंत्री दुष्यंत चौटाला का जवाब
- उप मुख्यमंत्री एवं राजस्व मंत्री दुष्यंत चौटाला का जवाब
- हाल ही में हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण जो फसल खराब हुई है उनकी विशेष गिरदावरी जारी है रिपोर्ट आने पर कार्रवाई होगी
- 13 करोड़ 52 लाख मुआवजा मेवात में 2021 में खराब हुई फ़सल का मुआवजा मिला है-- दुष्यंत चौटाला
- दुष्यंत ने कहा जिन क्षेत्रों में पानी खड़ा है उसके लिए प्रदेशभर के लिए 450 करोड़ का प्रावधान किया है ताकि समस्या का निपटान हो सके
- दुष्यंत चौटाला ने कहा किसानों को भी अपनी खराब हुई फसल का आकलन करके अपनी खुद रिपोर्ट तैयार करने का अधिकार दिए जाने की योजना बनाई जा रही है
- दुष्यंत ने कहा डिजिटल तरीके से किसान अपनी खराबे की जानकारी अपलोड करेगा उसके बाद जिला के उपायुक्त के माध्यम से उसकी वेरिफिकेशन करवाई जाएगी
- सीएम मनोहर लाल ने सदन में दी जानकारी
- पहले सरकार ही किसानों को मुआवजा देती थी लेकिन प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना शुरू हुई है
- किसानों को प्रीमियम का 2 से 5 फीसदी देना पड़ता है
- सरकार ने नुकसान के लिए 12 हजार 15 हज़ार मुआवजा देती है जबकि बीमा कंपनी 18 से 34 हजार प्रति एकड़ देती है
- सीएम ने कहा हमें किसानों को हमें प्रेरित करना चाहिए ताकि वह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा करवाएं
- सीएम ने कहा निर्माण कार्यों में मिट्टी की जरूरत रहती है
- झज्जर जिले में बहुत ज्यादा भट्टे लगे हुए हैं और खेतों में से मिट्टी लगातार उठाई जा रही है
- सीएम ने कहा इसी के चलते जमीन का लेवल नीचे होने से पानी भरता है फिर उसके लिए मुआवजा की मांग होती है
- सीएम ने कहा मिट्टी उठाने के बाद नीचे लेवल होने के बाद उसके लिए मुआवजा की मांग होती है लेकिन इसके लिए कोई ऐसी योजना बनाई जाएगी वह इस दायरे में ना आए
- सीएम ने कहा अब एक पोर्टल बनाया जाएगा जिसके जरिए किसान अपने खराबे की जानकारी खुद पोर्टल पर अपलोड करेंगे
- सीएम मनोहर लाल ने कहा मैंने अभी रूल बुक की कॉपी देखी है इसमें लिखा गया है कि सदन में सदस्य कोई पार्टी का पटका नहीं पहन कर आ सकता लेकिन मेंबर गैलरी के लिए ऐसी कोई रूलिंग नहीं है
- सीएम ने कहा मैं स्पीकर से कहूंगा हमें इसके लिए भी कोई नया रूल बना लेना चाहिए
14:44 March 16
सदन में बेमौसमी में बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों को लेकर मंजूर हुए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई
- कांग्रेस की विधायक किरण चौधरी ने इस ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा शुरू की
- इस प्रस्ताव में अभय चौटाला समेत कई विधायक भी चर्चा में शामिल होंगे
- बेमौसमी बरसात और ओलावृष्टि के कारण बर्बाद हुई फसलों की तुरंत विशेष गिरदावरी करवाने को लेकर मैं सदन का ध्यान दिलवाना चाहती हूं- किरण चौधरी
- किरण चौधरी ने कहा क बेमौसम बारिश से फसलें खराब हुई है गेहूं की पैदावार पर 50 से 60% नुकसान हुआ है
- इसी तरह सरसों की फसल भी खराब हुई है
- किरण चौधरी ने कहा कि 30 से 50 हजार प्रति एकड़ मुआवजा सरकार दें
- उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सदन में दिया जवाब
- बारिश ओलावृष्टि किसी कीट के हमले से या अन्य प्राकृतिक आपदा से फसलें खराब होती है तो सरकार किसानों को राहत देती है
- सरकार 15000, 12000 से लेकर 10 हजार 500 तक का मुआवजा देती है
- 2 मार्च 2022 को आदेश दिए गए थे जिन जगहों की गिरदावरी पहले हो चुकी थी लेकिन इसके बाद नुकसान हुआ है उन क्षेत्रों की विशेष गिरदावरी करवाई जाए -- दुष्यत चौटाला
- किरण ने कहा किसानों को तुरंत फायदा मिलना चाहिए अभी तक 2021 का मुआवजा किसानों को नही मिला है
- किरण ने कहा मूली की फ़सल खराब हुई है उसका भी क्या सरकार मुआवजा देगी
- किरण ने कहा भिवानी में पशु मेला लगाया गया और पशुओं का कैटवाक हुआ लेकिन ओलावृष्टि से पशुओ का चारा भी खत्म हो चुका है
- किरण ने कहा लोनी फार्मर जो केसीसी बनवाए हुए है उनका फसल बीमा के तहत जबरदस्ती बीमा करती है जबकि कृषि मंत्री सदन में मंगलवार को बोल रहे थे किसान की स्वेछा से बीमा किया जाता है
- किरण चौधरी ने कहा बीमा कंपनियां प्रीमियम लेकर मुनाफा कमा रही है और किसानों को मुआवजा नही मिलता है
- किरण चौधरी और जेपी दलाल के बीच तीखी तल्ख बहस
- किरण ने कहा मंत्री जी आप सदन को भ्रमित करते हैं
- दलाल ने कहा बीमा अगर एक लाख लोग करवाएंगे और अगर नुकसान 2000 किसानों का है तो सभी को बीमा कैसे मिल सकता है
- हरियाणा के किसानों से 2016 से लेकर पंद्रह सौ करोड़ का प्रीमियम लिया गया है-- जेपी दलाल
- दलाल ने कहा हरियाणा ऐसा प्रदेश है जिसका किसान प्रीमियम से ज्यादा फसल बीमा ले रहा है
- जेपी दलाल ने कहा हाउस की कमेटी बनाई जाए ताकि किसानों के फसल बीमें और मुआवजा राशि के आंकड़ों पर स्थिति साफ हो सके
14:43 March 16
पूर्व और मौजूदा शिक्षा मंत्री आमने सामने
- कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ले राज्य के सरकारी मॉडल संस्कृति विद्यालयों में और राजकीय विद्यालयों के बीच अंतर को लेकर सवाल पूछा
- शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दिया जवाब मॉडल संस्कृति स्कूल सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है और इनमें अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई की जा रही
- गीता भुक्कल ने कहा मॉडल संस्कृति स्कूलों में जो टीचर्स नियुक्त किए हैं वो राजकीय विद्यालयों से ही लिए है
- भुक्कल ने कहा अलग से टीचर्स की नियुक्ति क्यों नही की जा रही है
- मॉडल स्कूल में सरकार बच्चों से फीस ले रही है जबकि राइट टू एजुकेशन के तहत गरीब बच्चों से फीस नही ली जा सकती है
- भुक्कल ने कहा मॉडल स्कूल में आए टीचर्स हिंदी पढ़ाकर आए है वो अंग्रेजी कैसे पढा सकेंगे
- शिक्षा मंत्री ने जवाब में कहा जिनकी आय 1 लाख 80 हजार से ऊपर है उन्हीं से फीस ली जाएगी
- कंवरपाल गुर्जर ने कहा मॉडल स्कूलों के टीचर्स को इंटरव्यू के आधार पर मेरिट को रखा गया है
- कंवरपाल गुर्जर ने कहा मॉडल स्कूल अभी पुराने स्कूलो को ही बनाया गया है
- गीता भुक्कल ने कहा प्ले वे स्कूल कितने खुले है
- मोहम्मद इलियास ने पुन्हाना या पीनागवा में पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह निर्माण को लेकर सरकार से सवाल पूछा
- इलियास ने कहा मेवात क्या हरियाणा के नक्शे पर नहीं है जो हर सवाल का जवाब ना में आता है
- उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दिया जवाब पीनागवा में जमीन को लेकर प्रकिया चल रही है जल्द लोक निर्माण विभाग का विश्राम गृह बनाया जाएगा
14:42 March 16
सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस
- कमल गुप्ता ने कहा सरकार भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है
- इससे पहले शमशेर गोगी ने कहा अनधिकृत कॉलोनियों इसलिए विकसित हो रही है क्योंकि अधिकारी मिलीभगत करके इनको खड़ा करवा रहे हैं
- करनाल के डीटीपी और तहसीलदार अब पकड़े गए हैं - शमशेर गोगी
- स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने कहा हमारी सरकार जब कोई मामला सामने आता है
- कमल गुप्ता ने कहा जो भी भ्रष्टाचार की कोई शिकायत है या विधायक का कोई अधिकारी फोन नहीं उठाता है तो आप लिख कर दे हम कार्रवाई करेंगे
13:42 March 16
किसानों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री का जवाब
- किसानों को बीमा के लिए प्रेरित करें- मुख्यमंत्री
- हरियाणा कृषि प्रधान प्रदेश- मुख्यमंत्री
- योजना में कमी को ठीक किया जा सकता है- मुख्यमंत्री
- सरकार ने प्रीमियम 12 से 15000 किया है- मुख्यमंत्री
- इन्श्योरेंस के माध्यम से 35,000 तक मिल सकता है- मुख्यमंत्री
- पीएम फसल बीमा योजना को बढ़ावा देना चाहिए- मुख्यमंत्री
- 25-30 साल की चर्चा के बाद ये प्रावधान आया कि प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना शुरू की जाए. मेरा निवेदन ये है कि सभी किसानों को प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना की ओर प्रेरित किया जाए, जिससे सभी किसान अपनी फसलों का बीमा कराएं- सीएम
12:28 March 16
सदन में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया
- पिनगवां में PWD बनाएगा रेस्ट हाऊस
- घेरा रोड पर दो एकड़ जगह चिन्हित की गई है
- पुन्हाना के पुराने रेस्ट हाउस की स्थिति की मांगी है रिपोर्ट
- 15 दिन में रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट अनुसार लिया जाएगा निर्णय
12:27 March 16
किसानों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जवाब
- विकास के काम तेजी से चल रहे हैं- मुख्यमंत्री
- जिसे लाभ नहीं मिला रजिस्ट्रेशन करवाएं- मुख्यमंत्री
- हमारी सरकार ने स्पेशल गिरदावरी करवाई है- मुख्यमंत्री
12:15 March 16
ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर अभय चौटाला ने रखी अपनी बात
- 70,000 प्रति एकड़ के हिसाब से सरसों की फसल है- अभय चौटाला
- मुआवजा 15,000 दिया जा रहा है- अभय चौटाला
- किसान अपने पैरों पर कैसे खड़ा होगा- अभय चौटाला
- गलत फैसलों की वजह से एक वर्ष तक आंदोलन चला- अभय चौटाला
- खराब फसल पर 50,000 प्रति एकड़ मुआवजा देना चाहिए- अभय चौटाला
- मेवात को इग्नोर नहीं करना चाहिए- अभय चौटाला
- वहां भी स्पेशल गिरदावरी करानी चाहिए- अभय चौटाला
- बिजाई के वक्त किसान को डीएपी, यूरिया नहीं मिली- अभय चौटाला
- किसानों ने ब्लैक में खरीद के अपनी फसल तैयार की है- अभय चौटाला
11:31 March 16
सदन में प्रश्नकाल समाप्त
- खराब फसलों की स्पेशल गिरदावरी होनी थी- किरण चौधरी
- बेमौसम बारिश से कई फसलों को नुकसान हुआ- किरण चौधरी
- जलभराव की समस्या- किरण चौधरी
- भिवानी महेंद्रगढ़ में फसलों को नुकसान- किरण चौधरी
- स्पेशल गिरदावरी करवाई जाए- किरण चौधरी
- क्या सरकार ओलावृष्टि से भी नष्ट हुई फसलों का मुआवजा देगी- किरण चौधरी
जलभराव और फसलों की गिरदावरी, और मुआवजा के मुद्दे पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दिया जवाब
- सरकार फसलों के नुकसान पर मुआवजा देती है- दुष्यंत चौटाला
- 'मेरी फसल मेरा ब्योरा' योजना के माध्यम से किसानों को मुआवजा दिया- दुष्यंत चौटाला
- 615 करोड़ का मुआवजा हमारी सरकार ने किसानों के खाते में ट्रांसफर किया- दुष्यंत चौटाला
- किसान खुश हैं, हम खुश हैं फिर कुछ लोगों को दिक्कत क्यों- जेपी दलाल
11:29 March 16
किरण चौधरी ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया
- फसलों की गिरदावरी और मुआवजे का मुद्दा उठा
- खेतों में जलभराव की समस्या- किरण चौधरी
- अन्नदाता आर्थिक संकट से जूझ रहा- किरण चौधरी
11:10 March 16
गीता भुक्कल ने मॉडल संस्कृति स्कूल का उठाया मुद्दा
- 138 मॉडल संस्कृति स्कूलों में एक भी इंग्लिश टीचर नहीं- गीता भुक्कल
- जब हमारे पास खाली पद है तो भर्तियां क्यों नहीं कर रहे ?- गीता भुक्कल
- हम जल्द ही निकालेंगे नई भर्तियां- कंवरपाल गुर्जर
- मॉडल संस्कृति स्कूलों में गरीब बच्चों की पढ़ाई ही हमारी प्राथमिकता- कंवरपाल गुर्जर
- आपको भिवानी बोर्ड पर विश्वास नहीं है क्या ?- गीता भुक्कल
- जो पहले के स्कूल है उन्हें ही मॉडल संस्कृति स्कूल बनाया गया है- कंवरपाल गुर्जर
- केवल उन स्कूलों की हालत और जरूरत को दुरुस्त किया गया है - कंवर पाल गुर्जर
10:53 March 16
सदन में आज फिर गूंजा अवैध कॉलोनियों का मुद्दा
- सदन में विपक्ष का जोरदार हंगामा
- शमशेर सिंह गोगी ने सदन में उठाया अवैध कॉलोनियों का मुद्दा
- कॉलोनियों के मुद्दे पर कमल गुप्ता का जवाब
- कॉलोनियों के निर्माण का काम पूरा करेंगे- कमल गुप्ता
- 1300 कॉलोनियों को ऑथराइज्ड किया- कमल गुप्ता
- कार्रवाई में लापरवाही बरती जा रही है- जगबीर मलिक
- कार्रवाई हमें करनी है हम पर छोड़ दें आप- कमल गुप्ता
- मंत्री सदन का अपमान कर रहे हैं- कमल गुप्ता
- सदन में करनाल भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठा
10:44 March 16
हसनपुर के आस्था निर्माण का मुद्दा उठा
वहीं जगदीश नायर ने सदन में हसनपुर के आस्था निर्माण का मुद्दा उठाया. जिसके जवाब में कमल गुप्ता ने कहा कि 3 महीने में निर्माण कार्य पूरा होगा.
10:42 March 16
रादौर में 9 सड़कों का निर्माण कार्य जारी- डिप्टी सीएम
- सदन में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया
- रादौर अनाज मंडी से बापा साधूरा तक नए वित्त वर्ष में बनेगी सड़क
- रादौर में 9 सड़कों का निर्माण कार्य जारी, 25 सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरु हो चुकी है
- इस बार विभाग का 50 प्रतिशत बजट सड़कों के सुधार के लिए रखा गया है
10:38 March 16
प्रश्नकाल में डिप्टी सीएम ने कई मुद्दों पर दिया जवाब
- सदन में आज भी होगी बजट पर चर्चा
- सदन में बीपीएल कार्ड के मुद्दे पर बोले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला
- बीपीएल कार्ड की लिमिट में वृद्धि की- दुष्यंत चौटाला
- आर्थिक हालातों को मॉनिटर करते रहेंगे- दुष्यंत चौटाला
- सड़कों के मुद्दे पर डिप्टी सीएम ने कहा 50 फीसदी पैसा सड़कों पर खर्च किया
- सरकार के पास कोई प्रपोजल नहीं है- दुष्यंत चौटाला
- नैना चौटाला ने उठाया पानी की कमी का मुद्दा
- मंत्री बनवारी लाल ने दिया जवाब
- नहरी स्कीम पर काम किया जा रहा है- बनवारी लाल
- पानी की समस्या नहरी स्कीम से जुड़ने पर ठीक हो जाएगी- बनवारी लाल
- पानी की आपूर्ति बढ़ाने के लिए ट्यूबवेल लगाए- बनवारीलाल
- पर्याप्त पेयजल दिया जा रहा है- बनवारी लाल
- सदन में भूमि अधिग्रहण का मुद्दा उठा
- सदन में खराब फसलों का मुद्दा उठा
- हमारा लक्ष्य खराब फसलों का मुआवजा दिया जाए- दुष्यंत चौटाला
10:32 March 16
सदन में उठे कई मुद्दे
- विधानसभा के बजट सत्र का आठवां दिन आज
- 17 मार्च को बजट सत्र में रहेगा अवकाश
- सदन में उठा सड़कों का मुद्दा
- सदन में पानी की समस्या का मुद्दा भी उठा
- सदन में बजट सत्र का प्रश्नकाल जारी
- सदन में खराब फसलों का मुद्दा भी उठा
- पानी की आपूर्ति के लिए ट्यूबवेल लगाए
09:53 March 16
HARYANA BUDGET SESSION 2022
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 2022-23 जारी है. सदन में बजट पेश करने के बाद बजट पर चर्चा की जा रही है. जिसके चलते मंगलवार को सदन में रजिस्ट्री मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ और सीएम ने मामले की जांच की बात कही. साथ ही सदन में डबल सिटिंग का प्रस्ताव भी पारित हुआ था.
15:54 March 16
सदन की कार्यवाही 21 मार्च सोमवार दोपहर 2:00 बजे तक के लिए स्थगित हुई
सदन की कार्यवाही 21 मार्च सोमवार दोपहर 2:00 बजे तक के लिए स्थगित हुई
15:54 March 16
हरियाणा खेलकूद विश्विद्यालय विधेयक 2021 सदन में पारित
- हरियाणा खेलकूद विश्विद्यालय विधेयक 2021 सदन में पारित
- खेल मंत्री संदीप सिंह ने दी जानकारी
- हरियाणा देश में पहला राज्य है जो डेफ एंड डम्ब खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा पुरस्कार राशि दी जाती है
- कोई भी कैश अवार्ड अगर पेंडिंग है उसकी जानकारी मिलने के बाद तुरन्त राशि जारी की जाएगी
15:53 March 16
सदन में विधेयक हो रहे हैं पारित
- सदन में विपक्ष से एकमात्र विधायक गीता भुक्कल मौजूद
- पूरा विपक्ष सदन से गैर हाजिर है
- गीता भुक्कल को छोड़कर पूरा विपक्ष गायब
- सदन से सत्तापक्ष के भी कई विधायक और मंत्री गैर हाजिर
15:53 March 16
हरियाणा नगर निगम संशोधन विधेयक 2022 पर चर्चा
- इस पर कई विधायकों ने आपत्ति दर्ज करवाई
- इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा शहरों में बिना अनुमति के पशु रखने से अव्यवस्था बनी हुई है
- हरियाणा नगरपालिका संशोधन विधेयक
- हरियाणा नगर निगम संशोधन विधेयक सेलेक्ट कमेटी को भेजा गया
- सीएम ने कहा शहरों में बिना अनुमति के पशु रखने से अव्यवस्था बनी हुई है
- इसके ट्रेड लाइसेंस को हम एडमिनिस्ट्रेटिव कमेटी के माध्यम से करेंगे
- जबकि बाकी विधेयक पर समीक्षा करने के लिए हरियाणा नगरपालिका और नगर निगम संशोधन विधेयक सेलेक्ट कमेटी को भेजा जाएगा
14:48 March 16
सदन में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा
- सदन में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा
- अभय चौटाला ने सदन में पार्टी का पटका पहनकर आने पर जताया एतराज
- जेजेपी विधायक राम कुमार गौतम और अभय चौटाला के बीच नोकझोंक
- गौतम ने कहा क्या फर्क पड़ता है किसी का झंडा लगाओ लेकिन पाकिस्तान का झंडा नहीं होना चाहिए
- अभय चौटाला ने कहा वकील रहे रामकुमार गौतम वरिष्ठ हैं लेकिन गलत टिप्पणी कर रहे हैं
- इसके बाद रामकुमार गौतम और अभय चौटाला के बीच पुराने मुद्दों पर हुई बहस
- अभय चौटाला ने कहा बारिश और ओलावृष्टि से सरसो की फ़सल में नुकसान हुआ है
- अभय ने कहा सरसों को औसत आमदनी इस बार 70 हज़ार प्रति एकड़ है
- अभय ने कहा 100 प्रतिशत नुकसान पर 15 हजार मुआवजा मिलता फिर किसान की भरपाई कैसे होगी
- अभय ने प्रदेश में अलग-अलग जगहों में खराब हुई फसलों का ब्यौरा सदन में रखा
- अभय ने कहा सरकार जो मुआवजा दे रही है उससे किसानों की लागत पूरी नहीं होगी
- कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ने रेवाड़ी क्षेत्र में खराब हुई फसलों को लेकर रखी बात
- चिरंजीव राव ने कहा 40 से 50 हजार प्रति एकड़ मुआवजा मिलना चाहिए
- कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा ओलावृष्टि होने पर 72 घण्टे में बीमित किसानों को फार्म भरना होता है
- दलाल ने कहा अगर किसान आवेदन नहीं भरते तो क्रॉप कटिंग में आंकलन किया जाता है
- कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने कहा बरोदा और गोहाना में ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है
- मलिक ने कहा मंत्री जी को सही रिपोर्ट नहीं मिल रही
- जगबीर मलिक ने कहा गोहाना में वाटर लोगिंग की समस्या है और ड्रेनो की सफाई नहीं हो रही
- जगबीर मलिक ने कहा नुकसान दिखाया जाता है जबकि फसलों का खराबा हो जाता
- कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कहा ओलावृष्टि और बारिश से फसलों का नुकसान हुआ लेकिन रिपोर्ट में कहा गया मेवात जिले में नुकसान ही नहीं हुआ
- आफताब अहमद ने कहा हैरानी की बात है मेवात में नुकसान जीरो बताया गया जबकि सीएम और डिप्टी सीएम ने जानकारी दी थी 28 हजार एकड़ फसल ख़राब हुई थी
- अफताब अहमद ने कहा नीचे से विभाग जो रिपोर्ट देता है उस पर सरकार कल संज्ञान लेना चाहिए
- कांग्रेस विधायक वरुण मुलाना ने कहा पटवारी को मौके पर जाकर रिपोर्ट बनानी चाहिए
- मुलाना ने कहा गिरदावरी में नुकसान का आंकलन सही नहीं हो रहा है
14:47 March 16
बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि पर प्रस्ताव पर सदन में चर्चा
- उप मुख्यमंत्री एवं राजस्व मंत्री दुष्यंत चौटाला का जवाब
- खरीफ की फसलों का 561 करोड रुपए किसानों को मुआवजे के तौर पर दिए गए हैं
- किसानों के खाते में सीधे खाते में सीधे मुआवजा राशि दी गई है
- दुष्यंत ने कहा जिस तरह से रिपोर्ट जिलों से आ रही है किसानों की उसी के मुताबिक मुआवजा दिया जा रहा है
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए इंश्योरेंस कंपनियां काम कर रही है-- दुष्यत चौटाला
- दुष्यंत चौटाला ने कहा 2018 में एक संशोधन हुआ था जिसके बाद किसान की स्वेछा से ही अपनी फसल का बीमा करवाए का विकल्प दिया गया है
14:46 March 16
उप मुख्यमंत्री एवं राजस्व मंत्री दुष्यंत चौटाला का जवाब
- उप मुख्यमंत्री एवं राजस्व मंत्री दुष्यंत चौटाला का जवाब
- हाल ही में हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण जो फसल खराब हुई है उनकी विशेष गिरदावरी जारी है रिपोर्ट आने पर कार्रवाई होगी
- 13 करोड़ 52 लाख मुआवजा मेवात में 2021 में खराब हुई फ़सल का मुआवजा मिला है-- दुष्यंत चौटाला
- दुष्यंत ने कहा जिन क्षेत्रों में पानी खड़ा है उसके लिए प्रदेशभर के लिए 450 करोड़ का प्रावधान किया है ताकि समस्या का निपटान हो सके
- दुष्यंत चौटाला ने कहा किसानों को भी अपनी खराब हुई फसल का आकलन करके अपनी खुद रिपोर्ट तैयार करने का अधिकार दिए जाने की योजना बनाई जा रही है
- दुष्यंत ने कहा डिजिटल तरीके से किसान अपनी खराबे की जानकारी अपलोड करेगा उसके बाद जिला के उपायुक्त के माध्यम से उसकी वेरिफिकेशन करवाई जाएगी
- सीएम मनोहर लाल ने सदन में दी जानकारी
- पहले सरकार ही किसानों को मुआवजा देती थी लेकिन प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना शुरू हुई है
- किसानों को प्रीमियम का 2 से 5 फीसदी देना पड़ता है
- सरकार ने नुकसान के लिए 12 हजार 15 हज़ार मुआवजा देती है जबकि बीमा कंपनी 18 से 34 हजार प्रति एकड़ देती है
- सीएम ने कहा हमें किसानों को हमें प्रेरित करना चाहिए ताकि वह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा करवाएं
- सीएम ने कहा निर्माण कार्यों में मिट्टी की जरूरत रहती है
- झज्जर जिले में बहुत ज्यादा भट्टे लगे हुए हैं और खेतों में से मिट्टी लगातार उठाई जा रही है
- सीएम ने कहा इसी के चलते जमीन का लेवल नीचे होने से पानी भरता है फिर उसके लिए मुआवजा की मांग होती है
- सीएम ने कहा मिट्टी उठाने के बाद नीचे लेवल होने के बाद उसके लिए मुआवजा की मांग होती है लेकिन इसके लिए कोई ऐसी योजना बनाई जाएगी वह इस दायरे में ना आए
- सीएम ने कहा अब एक पोर्टल बनाया जाएगा जिसके जरिए किसान अपने खराबे की जानकारी खुद पोर्टल पर अपलोड करेंगे
- सीएम मनोहर लाल ने कहा मैंने अभी रूल बुक की कॉपी देखी है इसमें लिखा गया है कि सदन में सदस्य कोई पार्टी का पटका नहीं पहन कर आ सकता लेकिन मेंबर गैलरी के लिए ऐसी कोई रूलिंग नहीं है
- सीएम ने कहा मैं स्पीकर से कहूंगा हमें इसके लिए भी कोई नया रूल बना लेना चाहिए
14:44 March 16
सदन में बेमौसमी में बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों को लेकर मंजूर हुए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई
- कांग्रेस की विधायक किरण चौधरी ने इस ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा शुरू की
- इस प्रस्ताव में अभय चौटाला समेत कई विधायक भी चर्चा में शामिल होंगे
- बेमौसमी बरसात और ओलावृष्टि के कारण बर्बाद हुई फसलों की तुरंत विशेष गिरदावरी करवाने को लेकर मैं सदन का ध्यान दिलवाना चाहती हूं- किरण चौधरी
- किरण चौधरी ने कहा क बेमौसम बारिश से फसलें खराब हुई है गेहूं की पैदावार पर 50 से 60% नुकसान हुआ है
- इसी तरह सरसों की फसल भी खराब हुई है
- किरण चौधरी ने कहा कि 30 से 50 हजार प्रति एकड़ मुआवजा सरकार दें
- उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सदन में दिया जवाब
- बारिश ओलावृष्टि किसी कीट के हमले से या अन्य प्राकृतिक आपदा से फसलें खराब होती है तो सरकार किसानों को राहत देती है
- सरकार 15000, 12000 से लेकर 10 हजार 500 तक का मुआवजा देती है
- 2 मार्च 2022 को आदेश दिए गए थे जिन जगहों की गिरदावरी पहले हो चुकी थी लेकिन इसके बाद नुकसान हुआ है उन क्षेत्रों की विशेष गिरदावरी करवाई जाए -- दुष्यत चौटाला
- किरण ने कहा किसानों को तुरंत फायदा मिलना चाहिए अभी तक 2021 का मुआवजा किसानों को नही मिला है
- किरण ने कहा मूली की फ़सल खराब हुई है उसका भी क्या सरकार मुआवजा देगी
- किरण ने कहा भिवानी में पशु मेला लगाया गया और पशुओं का कैटवाक हुआ लेकिन ओलावृष्टि से पशुओ का चारा भी खत्म हो चुका है
- किरण ने कहा लोनी फार्मर जो केसीसी बनवाए हुए है उनका फसल बीमा के तहत जबरदस्ती बीमा करती है जबकि कृषि मंत्री सदन में मंगलवार को बोल रहे थे किसान की स्वेछा से बीमा किया जाता है
- किरण चौधरी ने कहा बीमा कंपनियां प्रीमियम लेकर मुनाफा कमा रही है और किसानों को मुआवजा नही मिलता है
- किरण चौधरी और जेपी दलाल के बीच तीखी तल्ख बहस
- किरण ने कहा मंत्री जी आप सदन को भ्रमित करते हैं
- दलाल ने कहा बीमा अगर एक लाख लोग करवाएंगे और अगर नुकसान 2000 किसानों का है तो सभी को बीमा कैसे मिल सकता है
- हरियाणा के किसानों से 2016 से लेकर पंद्रह सौ करोड़ का प्रीमियम लिया गया है-- जेपी दलाल
- दलाल ने कहा हरियाणा ऐसा प्रदेश है जिसका किसान प्रीमियम से ज्यादा फसल बीमा ले रहा है
- जेपी दलाल ने कहा हाउस की कमेटी बनाई जाए ताकि किसानों के फसल बीमें और मुआवजा राशि के आंकड़ों पर स्थिति साफ हो सके
14:43 March 16
पूर्व और मौजूदा शिक्षा मंत्री आमने सामने
- कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ले राज्य के सरकारी मॉडल संस्कृति विद्यालयों में और राजकीय विद्यालयों के बीच अंतर को लेकर सवाल पूछा
- शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दिया जवाब मॉडल संस्कृति स्कूल सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है और इनमें अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई की जा रही
- गीता भुक्कल ने कहा मॉडल संस्कृति स्कूलों में जो टीचर्स नियुक्त किए हैं वो राजकीय विद्यालयों से ही लिए है
- भुक्कल ने कहा अलग से टीचर्स की नियुक्ति क्यों नही की जा रही है
- मॉडल स्कूल में सरकार बच्चों से फीस ले रही है जबकि राइट टू एजुकेशन के तहत गरीब बच्चों से फीस नही ली जा सकती है
- भुक्कल ने कहा मॉडल स्कूल में आए टीचर्स हिंदी पढ़ाकर आए है वो अंग्रेजी कैसे पढा सकेंगे
- शिक्षा मंत्री ने जवाब में कहा जिनकी आय 1 लाख 80 हजार से ऊपर है उन्हीं से फीस ली जाएगी
- कंवरपाल गुर्जर ने कहा मॉडल स्कूलों के टीचर्स को इंटरव्यू के आधार पर मेरिट को रखा गया है
- कंवरपाल गुर्जर ने कहा मॉडल स्कूल अभी पुराने स्कूलो को ही बनाया गया है
- गीता भुक्कल ने कहा प्ले वे स्कूल कितने खुले है
- मोहम्मद इलियास ने पुन्हाना या पीनागवा में पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह निर्माण को लेकर सरकार से सवाल पूछा
- इलियास ने कहा मेवात क्या हरियाणा के नक्शे पर नहीं है जो हर सवाल का जवाब ना में आता है
- उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दिया जवाब पीनागवा में जमीन को लेकर प्रकिया चल रही है जल्द लोक निर्माण विभाग का विश्राम गृह बनाया जाएगा
14:42 March 16
सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस
- कमल गुप्ता ने कहा सरकार भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है
- इससे पहले शमशेर गोगी ने कहा अनधिकृत कॉलोनियों इसलिए विकसित हो रही है क्योंकि अधिकारी मिलीभगत करके इनको खड़ा करवा रहे हैं
- करनाल के डीटीपी और तहसीलदार अब पकड़े गए हैं - शमशेर गोगी
- स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने कहा हमारी सरकार जब कोई मामला सामने आता है
- कमल गुप्ता ने कहा जो भी भ्रष्टाचार की कोई शिकायत है या विधायक का कोई अधिकारी फोन नहीं उठाता है तो आप लिख कर दे हम कार्रवाई करेंगे
13:42 March 16
किसानों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री का जवाब
- किसानों को बीमा के लिए प्रेरित करें- मुख्यमंत्री
- हरियाणा कृषि प्रधान प्रदेश- मुख्यमंत्री
- योजना में कमी को ठीक किया जा सकता है- मुख्यमंत्री
- सरकार ने प्रीमियम 12 से 15000 किया है- मुख्यमंत्री
- इन्श्योरेंस के माध्यम से 35,000 तक मिल सकता है- मुख्यमंत्री
- पीएम फसल बीमा योजना को बढ़ावा देना चाहिए- मुख्यमंत्री
- 25-30 साल की चर्चा के बाद ये प्रावधान आया कि प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना शुरू की जाए. मेरा निवेदन ये है कि सभी किसानों को प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना की ओर प्रेरित किया जाए, जिससे सभी किसान अपनी फसलों का बीमा कराएं- सीएम
12:28 March 16
सदन में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया
- पिनगवां में PWD बनाएगा रेस्ट हाऊस
- घेरा रोड पर दो एकड़ जगह चिन्हित की गई है
- पुन्हाना के पुराने रेस्ट हाउस की स्थिति की मांगी है रिपोर्ट
- 15 दिन में रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट अनुसार लिया जाएगा निर्णय
12:27 March 16
किसानों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जवाब
- विकास के काम तेजी से चल रहे हैं- मुख्यमंत्री
- जिसे लाभ नहीं मिला रजिस्ट्रेशन करवाएं- मुख्यमंत्री
- हमारी सरकार ने स्पेशल गिरदावरी करवाई है- मुख्यमंत्री
12:15 March 16
ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर अभय चौटाला ने रखी अपनी बात
- 70,000 प्रति एकड़ के हिसाब से सरसों की फसल है- अभय चौटाला
- मुआवजा 15,000 दिया जा रहा है- अभय चौटाला
- किसान अपने पैरों पर कैसे खड़ा होगा- अभय चौटाला
- गलत फैसलों की वजह से एक वर्ष तक आंदोलन चला- अभय चौटाला
- खराब फसल पर 50,000 प्रति एकड़ मुआवजा देना चाहिए- अभय चौटाला
- मेवात को इग्नोर नहीं करना चाहिए- अभय चौटाला
- वहां भी स्पेशल गिरदावरी करानी चाहिए- अभय चौटाला
- बिजाई के वक्त किसान को डीएपी, यूरिया नहीं मिली- अभय चौटाला
- किसानों ने ब्लैक में खरीद के अपनी फसल तैयार की है- अभय चौटाला
11:31 March 16
सदन में प्रश्नकाल समाप्त
- खराब फसलों की स्पेशल गिरदावरी होनी थी- किरण चौधरी
- बेमौसम बारिश से कई फसलों को नुकसान हुआ- किरण चौधरी
- जलभराव की समस्या- किरण चौधरी
- भिवानी महेंद्रगढ़ में फसलों को नुकसान- किरण चौधरी
- स्पेशल गिरदावरी करवाई जाए- किरण चौधरी
- क्या सरकार ओलावृष्टि से भी नष्ट हुई फसलों का मुआवजा देगी- किरण चौधरी
जलभराव और फसलों की गिरदावरी, और मुआवजा के मुद्दे पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दिया जवाब
- सरकार फसलों के नुकसान पर मुआवजा देती है- दुष्यंत चौटाला
- 'मेरी फसल मेरा ब्योरा' योजना के माध्यम से किसानों को मुआवजा दिया- दुष्यंत चौटाला
- 615 करोड़ का मुआवजा हमारी सरकार ने किसानों के खाते में ट्रांसफर किया- दुष्यंत चौटाला
- किसान खुश हैं, हम खुश हैं फिर कुछ लोगों को दिक्कत क्यों- जेपी दलाल
11:29 March 16
किरण चौधरी ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया
- फसलों की गिरदावरी और मुआवजे का मुद्दा उठा
- खेतों में जलभराव की समस्या- किरण चौधरी
- अन्नदाता आर्थिक संकट से जूझ रहा- किरण चौधरी
11:10 March 16
गीता भुक्कल ने मॉडल संस्कृति स्कूल का उठाया मुद्दा
- 138 मॉडल संस्कृति स्कूलों में एक भी इंग्लिश टीचर नहीं- गीता भुक्कल
- जब हमारे पास खाली पद है तो भर्तियां क्यों नहीं कर रहे ?- गीता भुक्कल
- हम जल्द ही निकालेंगे नई भर्तियां- कंवरपाल गुर्जर
- मॉडल संस्कृति स्कूलों में गरीब बच्चों की पढ़ाई ही हमारी प्राथमिकता- कंवरपाल गुर्जर
- आपको भिवानी बोर्ड पर विश्वास नहीं है क्या ?- गीता भुक्कल
- जो पहले के स्कूल है उन्हें ही मॉडल संस्कृति स्कूल बनाया गया है- कंवरपाल गुर्जर
- केवल उन स्कूलों की हालत और जरूरत को दुरुस्त किया गया है - कंवर पाल गुर्जर
10:53 March 16
सदन में आज फिर गूंजा अवैध कॉलोनियों का मुद्दा
- सदन में विपक्ष का जोरदार हंगामा
- शमशेर सिंह गोगी ने सदन में उठाया अवैध कॉलोनियों का मुद्दा
- कॉलोनियों के मुद्दे पर कमल गुप्ता का जवाब
- कॉलोनियों के निर्माण का काम पूरा करेंगे- कमल गुप्ता
- 1300 कॉलोनियों को ऑथराइज्ड किया- कमल गुप्ता
- कार्रवाई में लापरवाही बरती जा रही है- जगबीर मलिक
- कार्रवाई हमें करनी है हम पर छोड़ दें आप- कमल गुप्ता
- मंत्री सदन का अपमान कर रहे हैं- कमल गुप्ता
- सदन में करनाल भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठा
10:44 March 16
हसनपुर के आस्था निर्माण का मुद्दा उठा
वहीं जगदीश नायर ने सदन में हसनपुर के आस्था निर्माण का मुद्दा उठाया. जिसके जवाब में कमल गुप्ता ने कहा कि 3 महीने में निर्माण कार्य पूरा होगा.
10:42 March 16
रादौर में 9 सड़कों का निर्माण कार्य जारी- डिप्टी सीएम
- सदन में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया
- रादौर अनाज मंडी से बापा साधूरा तक नए वित्त वर्ष में बनेगी सड़क
- रादौर में 9 सड़कों का निर्माण कार्य जारी, 25 सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरु हो चुकी है
- इस बार विभाग का 50 प्रतिशत बजट सड़कों के सुधार के लिए रखा गया है
10:38 March 16
प्रश्नकाल में डिप्टी सीएम ने कई मुद्दों पर दिया जवाब
- सदन में आज भी होगी बजट पर चर्चा
- सदन में बीपीएल कार्ड के मुद्दे पर बोले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला
- बीपीएल कार्ड की लिमिट में वृद्धि की- दुष्यंत चौटाला
- आर्थिक हालातों को मॉनिटर करते रहेंगे- दुष्यंत चौटाला
- सड़कों के मुद्दे पर डिप्टी सीएम ने कहा 50 फीसदी पैसा सड़कों पर खर्च किया
- सरकार के पास कोई प्रपोजल नहीं है- दुष्यंत चौटाला
- नैना चौटाला ने उठाया पानी की कमी का मुद्दा
- मंत्री बनवारी लाल ने दिया जवाब
- नहरी स्कीम पर काम किया जा रहा है- बनवारी लाल
- पानी की समस्या नहरी स्कीम से जुड़ने पर ठीक हो जाएगी- बनवारी लाल
- पानी की आपूर्ति बढ़ाने के लिए ट्यूबवेल लगाए- बनवारीलाल
- पर्याप्त पेयजल दिया जा रहा है- बनवारी लाल
- सदन में भूमि अधिग्रहण का मुद्दा उठा
- सदन में खराब फसलों का मुद्दा उठा
- हमारा लक्ष्य खराब फसलों का मुआवजा दिया जाए- दुष्यंत चौटाला
10:32 March 16
सदन में उठे कई मुद्दे
- विधानसभा के बजट सत्र का आठवां दिन आज
- 17 मार्च को बजट सत्र में रहेगा अवकाश
- सदन में उठा सड़कों का मुद्दा
- सदन में पानी की समस्या का मुद्दा भी उठा
- सदन में बजट सत्र का प्रश्नकाल जारी
- सदन में खराब फसलों का मुद्दा भी उठा
- पानी की आपूर्ति के लिए ट्यूबवेल लगाए
09:53 March 16
HARYANA BUDGET SESSION 2022
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 2022-23 जारी है. सदन में बजट पेश करने के बाद बजट पर चर्चा की जा रही है. जिसके चलते मंगलवार को सदन में रजिस्ट्री मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ और सीएम ने मामले की जांच की बात कही. साथ ही सदन में डबल सिटिंग का प्रस्ताव भी पारित हुआ था.
TAGGED:
HARYANA BUDGET SESSION 2022