ETV Bharat / state

Haryana budget session: सोमवार को डाडम हादसे को लेकर हुआ हंगामा, अभय चौटाला और कांग्रेस ने किया वॉकआउट - undefined

Haryana budget session 2022
Haryana budget session 2022
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 2:46 PM IST

Updated : Mar 14, 2022, 7:18 PM IST

19:17 March 14

सदन कल सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित

सदन कल सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित

18:27 March 14

सदन में बजट अभिभाषण पर चर्चा शुरू हुई

  • सदन में बजट अभिभाषण पर चर्चा शुरू हुई
  • बीजेपी विधायक असीम गोयल ने बजट पर चर्चा की शुरुआत की

18:27 March 14

कांग्रेस के विधायक वापस सदन में लौटे

  • बजट को लेकर बनाई गई एडहॉक कमेटियों की रिपोर्ट सदन में रखी गई
  • कांग्रेस के विधायक वापस सदन में लौटे

18:25 March 14

कांग्रेस ने सदन से सीबीआई जांच न कराने पर किया वॉकआउट

कांग्रेस ने सदन से सीबीआई जांच न कराने पर किया वॉकआउट

18:24 March 14

अभय चौटाला ने सदन से किया वॉक ऑउट

  • डाडम में जो कंपनी है उस पर सरकार ने कार्रवाई क्या की है- अभय चौटाला
  • अभय ने कहा खनन कंपनी ने सीएम को चिट्ठी दी और सीएम ने विभाग को चिठी भेजकर अनुमति दिलवा दी
  • अभय चौटाला ने सदन से किया वॉक ऑउट

18:24 March 14

कांग्रेस विधायक किरण चौधरी का बयान

  • अवैध खनन पूरे हरियाणा में हो रहा है
  • हथनीकुंड बैराज क्षेत्र में अवैध खनन चल रहा है
  • डाडम में पहाड़ी दरकी है इसका मतलब अवैध खनन हुआ है
  • एनजीटी ने संज्ञान लिया है इसका मतलब अवैध खनन हो रहा - किरण चौधरी
  • सदन में इनेलो विधायक अभय चौटाला ने अवैध खनन पर सरकार से पूछा
  • डाडम में तय नियम के मुताबिक ना होकर अवैध खनन हुआ है
  • हादसे में 5 लोग मारे गए उन परिवारों को राहत सरकार ने क्या दी

18:23 March 14

नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने डाडम खान हादसे की जांच सीबीआई से कराने की मांग उठाई

  • हुड्डा ने कहा ये बहुत गंभीर मामला है
  • हुड्डा ने कहा सरकार सीबीआई जांच करवाएगी या नहीं यह बताए

16:54 March 14

हरियाणा में 1 जनवरी 2019 से लेकर 28 फरवरी 2022 कुल 277676 लोगों की बुढ़ापा पेंशन बंद की गई है

  • कांग्रेस के डबवाली से विधायक अमित सिहाग की तरफ से लगाएंगे सवाल के जवाब में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की तरफ से यह जानकारी विधानसभा के पटल पर रखी गई है
  • पटल पर रखी जानकारी के अनुसार सालाना पेंशन बंद करने का ब्यौरा
  • 1 जनवरी से 31 दिसम्बर 2019 के दौरान 94,857 लोगों की पेंशन रोकी
  • 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2020 के दौरान 68746 की पेंशन कटी
  • 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2021 के दौरान 99542 की पेंशन कटी
  • 1 जनवरी से 28 फरवरी 2022 दिसंबर तक 14,261 की पेंशन कटी
  • उपरोक्त अवधि के अनुसार सबसे ज्यादा 19,221 लोगों की पेंशन हिसार में काटी गई। करनाल में 18,251, सिरसा में 17,648, जींद में 16,797 में 16,689, कैथल में 15,346, सोनीपत में 15,262, यमुनानगर में 15,210, कुरुक्षेत्र में 13718, फतेहाबाद में 13348, महेंद्रगढ़ में 12,998, रोहतक में 12,145, भिवानी 11,988, पानीपत 11,796, झज्जर 11,493, रेवाड़ी में 10,325 पलवल में 10,217 लोगों की पेंशन कटी

16:53 March 14

सदन में अवैध खनन पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सीएम मनोहर लाल का जवाब

  • दिसंबर 2013 में ऑक्शन हुई 115 करोड़ की बीड स्वीकार हुई
  • 3 -1-2014 को बीड स्वीकार हुई और उसी दिन इसे HSIIDC को दे दिया गया था
  • सीएम ने कहा इसके बाद कंपनी हाई कोर्ट चली गई और कहा मैं इस साइट को छोड़ना चाहता हूँ हालांकि दो पार्टनर में से एक ने कहा मैं काम करना चाहता हूं
  • कोर्ट में मेसर्स सुंदर मार्केटिंग एसोसिएट ने काम जारी रखने की इच्छा जारी रखी
  • सीएम ने कहा इसके बाद एक कंपनी ने इसे 150 करोड़ रुपये में जाने की बात की
  • सीएम ने कहा इस विवाद के बीच फिर से बिड हुई और तीसरी बिड में 92 करोड़ 12 लाख में ऑक्शन हुई
  • सीएम ने कहा स्टेट का एक-एक पैसा बचाया जाएगा
  • हमें राज्य के हित को देखते हुए अनुमति दी है
  • गोवर्धन माइंस में सुरेंद्र पाल है और एक वेदपाल नाम के व्यक्ति ने 150 करोड़ में लेने की बात कोर्ट में की है
  • सीएम ने कहा सुप्रीम कोर्ट ने भी टिप्पणी इस मामले में की इसके बाद हमनें विड्रॉ किया
  • सीएम ने कहा तीन बार ऑक्शन के बाद 92 करोड़ की साइट हुई
  • सीएम ने कहा इन लोगों ने बहका दिया इसलिए माइंस ठेकेदार कोर्ट चले गए
  • नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एतराज जताया और कहा सीएम साहब किन लोगों की बात कर रहे हैं नाम बताएं
  • सीएम ने कहा गलत आरोप हम पर लगाए ये बर्दाश्त नहीं होगा

16:53 March 14

सदन में भिवानी जिले के डाडम में अवैध खनन मामले में आए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई

  • कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कहा सरकार के संरक्षण में घोटाला हुआ है
  • बत्रा ने कहा इतना बड़ा मामला होने के बावजूद सरकार ने केवल लापरवाही का मामला दर्ज किया है
  • बत्रा ने कहा एनजीटी के आदेशों की पूरी तरह उल्लंघना करते हुए गलत तरीके से खनन हुआ है और एक बड़ा हादसा हुआ है
  • गोवर्धन माइंस एंड मिनरल्स ने अपनी सुविधा के अनुसार गलत तरीके से अवैध खनन किया
  • बीबी बत्रा ने कहा इस मामले में सरकार ने लीपापोती की है और यह बड़ा खनन घोटाला है इस मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए

16:52 March 14

कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर ने समालखा नगर पालिका की सीमा विस्तार करने की मुख्यमंत्री की घोषणा से जुड़ा सवाल पूछा

  • विधायक धर्म सिंह छौक्कर ने कहा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री बताएंगे कि क्या यह तथ्य है कि समालखा की नगरपालिका की सीमा का विस्तार करने के लिए वर्ष 2017 में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई थी तथा यदि हां, तो इसका विस्तार कब तक किये जाने की संभावना है ?
  • शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि दिनांक 02.02.2019 को कोड़ 24777 के अर्न्तर्गत मुख्यमंत्री घोषणा की गई है. नगरपालिका, समालखा के स्तर पर प्रस्ताव निरीक्षणाधीन है तथा उपायुक्त, पानीपत से प्रस्ताव प्राप्त होने पर सरकार द्वारा नियमानुसार व दिशा-निर्देशों / माप-दण्डों के अनुसार निर्णय लिया जाना है. कमल गुप्ता ने कहा कि 2019 में हुई है सीएम घोषणा इसमे चार गांवो की एक्सटेन्शन होनी है इसको लेकर कमेटी भी गठित की गई है.

16:50 March 14

कांग्रेसी विधायक किरण चौधरी ने यूरिया की भारी कमी का मुद्दा उठाया

  • किरण चौधरी ने पूछा सवाल, क्या कृषि और किसान कल्याण मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि क्या राज्य में यूरिया की कमी है, यदि हां, तो उसका जिलावार ब्यौरा क्या है और राज्य में यूरिया की कमी को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा क्या कदम उठाये जा रहे हैं या उठाये जाने की संभावना है?
  • कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने दिया जवाब राज्य में यूरिया की कोई भारी कमी नहीं है. वर्तमान रबी मौसम के दौरान 09-03-2022 तक किसानों को 10.80 लाख मीट्रिक टन यूरिया उर्वरक उपलब्ध कराया जा चुका है, जो कि पिछले वर्ष की खपत (10.51 लाख मीट्रिक टन यूरिया) से अधिक है. इसके अतिरिक्त 09-03-2022 तक की स्थिति अनुसार राज्य में 1.38 लाख मीट्रिक टन यूरिया का स्टॉक भी उपलब्ध है. रबी 2021-22 के लिए कुल 11.00 लाख मीट्रिक टन यूरिया की आवश्यकता का अनुमान था. यह भी सूचित किया जाता है कि पूरे राज्य में उर्वरकों की आपूर्ति की लगातार निगरानी मुख्यालय तथा जिला स्तर पर की जा रही है.
  • किरण चौधरी ने जेपी दलाल के जवाब से ऐतराज जताया
  • इसके बाद किरण चौधरी और जेपी दलाल के बीच में हुई तीखी बहस

16:50 March 14

बीजेपी विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल की जगह नए भवन को लेकर सवाल पूछा

बीजेपी विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल की जगह नए भवन को लेकर सवाल पूछा

विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने पूछा सवाल. क्या स्वास्थ्य मंत्री कृपया बताएंगे गुरुग्राम शहर के अस्पताल के पुराने भवन की जगह पर नये भवन का निर्माण करने का कोई प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन है, तथा यदि हां, तो उक्त अस्पताल भवन का निर्माण कब तक किए जाने की संभावना है तथा अस्पताल में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का ब्यौरा क्या है तथा उक्त अस्पताल भवन का निर्माण कुल कितनी जगह पर किए जाने की संभावना है?

स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने जवाब में कहा 7.73 एकड़ उपलब्ध भूमि पर एक 400 विस्तरीय अस्पताल बहिरंग रोगी विभाग, अन्तरंग रोगी विभाग, निजी कमरे, आपातकालीन, ऑपरेशन थियटर, आईसीयू एचडीयू, प्रसूति, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, प्रयोगशाला, फिजियोथरेपी, आयुष, रक्तकोश इत्यादी सुविधाओं सहित निर्मित किया जाना प्रस्तावित है. इसके निर्माण में 3 वर्ष लगने की संभावना है

15:14 March 14

अवैध खनन के मामले पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का बयान

हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा राज्य में संगठित अवैध खनन का कोई मामला नहीं पाया गया है, हालांकि खनिजों की चोरी की छिटपुट घटनाएं संज्ञान में आती हैं जिन्हें कानून के अनुसार निपटाया जा रहा है. इस तरह की घटनाओं सहित अन्य पड़ोसी राज्यों से बिना वैध सहायक दस्तावेजों के (अर्थात वैध बिल/सोल पर्ची के बिना) खनिजों के परिवहन के मामले भी खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) के अधिनियम, 1957 की धारा 21 ( 5 ) के प्रावधानों के अनुसार जुर्माना लगाकर निपटाए जाते हैं.

हरियाणा सरकार ने अवैध खनन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति चुनी है तथा संबंधित जिले में अवैध खनन की किसी भी घटना पर नजर रखने / रोकने और इस संबंध में न्यायालयों के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए जिला उपायुक्तों की अध्यक्षता में जिलास्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया है, इस टास्क फोर्स में सदस्यों के रूप में पुलिस अधीक्षक और अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी होते हैं. इन कार्यबलों द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित एक अन्य राज्य स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा की जाती है.

राज्य सरकार द्वारा पुलिस की 2 विशेष प्रवर्तन टीमें भी गठित की गई हैं जो खनन अधिकारियों के साथ कार्यरत हैं. इसके अतिरिक्त अवैध खनन में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ एफआईआर आज भी दर्ज की जा रही हैं. वित्तीय वर्ष 2019-20 में 2020 वाहन पकड़े गए, 21.65 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया और 211 एफआईआर दर्ज की गई. वहीं वित्त वर्ष 2020-21 में 3515 वाहन पकड़े गए, 82.77 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया और 539 एफआईआर दर्ज की गई. वित्त वर्ष 2021-22 में 2192 वाहन पकड़े गए, 29.40 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया और 977 एफआईआर दर्ज की गई.

14:58 March 14

यूरिया खाद की कमी को लेकर सदन में हंगामा, जेपी दलाल और किरण चौधरी में तीखी बहस

  • इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने जनवरी 2021 से अब तक ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सरकारी अस्पतालों और सामुदायिक केंद्रों में किसी निजी संस्था, विशेष व्यक्ति या सहायता समूह ने सरकार को किसी प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी सामग्री दी जाने का ब्यौरा मांगा.
  • सदन के पटल पर लिखित जवाब सरकार ने दिया है.
  • जवाब में समाजसेवी मीनू बेनीवाल का नाम 7 जगहों पर स्वास्थ्य केंद्रों में उपकरण और अन्य सामान दिए जाने की जानकारी दी गई है.
  • इसके अलावा भी कई सामाजिक संस्था का नाम शामिल है जिन्होंने दवाइयां ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बाईपेप समेत जरूरी सामान दिया है.
  • अवैध खनन के मामले पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का बयान
  • अवैध खनन पर केस दर्ज करते हैं - मूलचंद शर्मा
  • अवैध खनन पर हम जुर्माना लगाते हैं - मूलचंद शर्मा
  • यूरिया खाद की कमी को लेकर सदन में हंगामा
  • लोहारू से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने उठाया मामला
  • जेपी दलाल और किरण चौधरी में तीखी बहस
  • कृषि मंत्री दलाल ने कहा प्रदेश में यूरिया की कोई कमी नहीं
  • किरण चौधरी ने कहा तो फिर वह लाइनों में लगने वाले लोग कौन थे
  • यूरिया के लिए महिलाएं सुबह 2:00 बजे लाइन लगाती हैं - किरण चौधरी

06:32 March 14

Haryana budget session 2022

चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने वित्त वर्ष 2022-23 (Haryana budget 2022) के लिए मंगलवार 8 मार्च को 1.77 लाख करोड़ का बजट पेश किया है. यह पिछले बजट से 15.6 फीसदी अधिक है. विधायकों को बजट पढ़ने के लिए 13 मार्च तक का समय दिया गया था, जिसके बाद आज नए वित्तीय बजट पर चर्चा होनी है.

  • प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई
  • अवैध माइनिंग के मुद्दे पर हंगामे के आसार
  • पटौदी में अस्पताल को अपग्रेड करने की उठी मांग
  • चिरंजीव राव ने उठाया प्लॉट आवंटित का मुद्दा
  • राव दान सिंह ने उठाया सड़कों और फ्लाईओवर का मुद्दा
  • झज्जर शहर की हालत खराब सड़कों की हालत जर्जर है - गीता भुक्कल
  • मंत्रियों के आश्वासन के बाद भी नहीं हो रहा है काम - गीता भुक्कल
  • जिन गांव में आवागमन ज्यादा है वहां डिवाइडर बनाया जाए - गीता भुक्कल

19:17 March 14

सदन कल सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित

सदन कल सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित

18:27 March 14

सदन में बजट अभिभाषण पर चर्चा शुरू हुई

  • सदन में बजट अभिभाषण पर चर्चा शुरू हुई
  • बीजेपी विधायक असीम गोयल ने बजट पर चर्चा की शुरुआत की

18:27 March 14

कांग्रेस के विधायक वापस सदन में लौटे

  • बजट को लेकर बनाई गई एडहॉक कमेटियों की रिपोर्ट सदन में रखी गई
  • कांग्रेस के विधायक वापस सदन में लौटे

18:25 March 14

कांग्रेस ने सदन से सीबीआई जांच न कराने पर किया वॉकआउट

कांग्रेस ने सदन से सीबीआई जांच न कराने पर किया वॉकआउट

18:24 March 14

अभय चौटाला ने सदन से किया वॉक ऑउट

  • डाडम में जो कंपनी है उस पर सरकार ने कार्रवाई क्या की है- अभय चौटाला
  • अभय ने कहा खनन कंपनी ने सीएम को चिट्ठी दी और सीएम ने विभाग को चिठी भेजकर अनुमति दिलवा दी
  • अभय चौटाला ने सदन से किया वॉक ऑउट

18:24 March 14

कांग्रेस विधायक किरण चौधरी का बयान

  • अवैध खनन पूरे हरियाणा में हो रहा है
  • हथनीकुंड बैराज क्षेत्र में अवैध खनन चल रहा है
  • डाडम में पहाड़ी दरकी है इसका मतलब अवैध खनन हुआ है
  • एनजीटी ने संज्ञान लिया है इसका मतलब अवैध खनन हो रहा - किरण चौधरी
  • सदन में इनेलो विधायक अभय चौटाला ने अवैध खनन पर सरकार से पूछा
  • डाडम में तय नियम के मुताबिक ना होकर अवैध खनन हुआ है
  • हादसे में 5 लोग मारे गए उन परिवारों को राहत सरकार ने क्या दी

18:23 March 14

नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने डाडम खान हादसे की जांच सीबीआई से कराने की मांग उठाई

  • हुड्डा ने कहा ये बहुत गंभीर मामला है
  • हुड्डा ने कहा सरकार सीबीआई जांच करवाएगी या नहीं यह बताए

16:54 March 14

हरियाणा में 1 जनवरी 2019 से लेकर 28 फरवरी 2022 कुल 277676 लोगों की बुढ़ापा पेंशन बंद की गई है

  • कांग्रेस के डबवाली से विधायक अमित सिहाग की तरफ से लगाएंगे सवाल के जवाब में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की तरफ से यह जानकारी विधानसभा के पटल पर रखी गई है
  • पटल पर रखी जानकारी के अनुसार सालाना पेंशन बंद करने का ब्यौरा
  • 1 जनवरी से 31 दिसम्बर 2019 के दौरान 94,857 लोगों की पेंशन रोकी
  • 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2020 के दौरान 68746 की पेंशन कटी
  • 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2021 के दौरान 99542 की पेंशन कटी
  • 1 जनवरी से 28 फरवरी 2022 दिसंबर तक 14,261 की पेंशन कटी
  • उपरोक्त अवधि के अनुसार सबसे ज्यादा 19,221 लोगों की पेंशन हिसार में काटी गई। करनाल में 18,251, सिरसा में 17,648, जींद में 16,797 में 16,689, कैथल में 15,346, सोनीपत में 15,262, यमुनानगर में 15,210, कुरुक्षेत्र में 13718, फतेहाबाद में 13348, महेंद्रगढ़ में 12,998, रोहतक में 12,145, भिवानी 11,988, पानीपत 11,796, झज्जर 11,493, रेवाड़ी में 10,325 पलवल में 10,217 लोगों की पेंशन कटी

16:53 March 14

सदन में अवैध खनन पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सीएम मनोहर लाल का जवाब

  • दिसंबर 2013 में ऑक्शन हुई 115 करोड़ की बीड स्वीकार हुई
  • 3 -1-2014 को बीड स्वीकार हुई और उसी दिन इसे HSIIDC को दे दिया गया था
  • सीएम ने कहा इसके बाद कंपनी हाई कोर्ट चली गई और कहा मैं इस साइट को छोड़ना चाहता हूँ हालांकि दो पार्टनर में से एक ने कहा मैं काम करना चाहता हूं
  • कोर्ट में मेसर्स सुंदर मार्केटिंग एसोसिएट ने काम जारी रखने की इच्छा जारी रखी
  • सीएम ने कहा इसके बाद एक कंपनी ने इसे 150 करोड़ रुपये में जाने की बात की
  • सीएम ने कहा इस विवाद के बीच फिर से बिड हुई और तीसरी बिड में 92 करोड़ 12 लाख में ऑक्शन हुई
  • सीएम ने कहा स्टेट का एक-एक पैसा बचाया जाएगा
  • हमें राज्य के हित को देखते हुए अनुमति दी है
  • गोवर्धन माइंस में सुरेंद्र पाल है और एक वेदपाल नाम के व्यक्ति ने 150 करोड़ में लेने की बात कोर्ट में की है
  • सीएम ने कहा सुप्रीम कोर्ट ने भी टिप्पणी इस मामले में की इसके बाद हमनें विड्रॉ किया
  • सीएम ने कहा तीन बार ऑक्शन के बाद 92 करोड़ की साइट हुई
  • सीएम ने कहा इन लोगों ने बहका दिया इसलिए माइंस ठेकेदार कोर्ट चले गए
  • नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एतराज जताया और कहा सीएम साहब किन लोगों की बात कर रहे हैं नाम बताएं
  • सीएम ने कहा गलत आरोप हम पर लगाए ये बर्दाश्त नहीं होगा

16:53 March 14

सदन में भिवानी जिले के डाडम में अवैध खनन मामले में आए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई

  • कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कहा सरकार के संरक्षण में घोटाला हुआ है
  • बत्रा ने कहा इतना बड़ा मामला होने के बावजूद सरकार ने केवल लापरवाही का मामला दर्ज किया है
  • बत्रा ने कहा एनजीटी के आदेशों की पूरी तरह उल्लंघना करते हुए गलत तरीके से खनन हुआ है और एक बड़ा हादसा हुआ है
  • गोवर्धन माइंस एंड मिनरल्स ने अपनी सुविधा के अनुसार गलत तरीके से अवैध खनन किया
  • बीबी बत्रा ने कहा इस मामले में सरकार ने लीपापोती की है और यह बड़ा खनन घोटाला है इस मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए

16:52 March 14

कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर ने समालखा नगर पालिका की सीमा विस्तार करने की मुख्यमंत्री की घोषणा से जुड़ा सवाल पूछा

  • विधायक धर्म सिंह छौक्कर ने कहा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री बताएंगे कि क्या यह तथ्य है कि समालखा की नगरपालिका की सीमा का विस्तार करने के लिए वर्ष 2017 में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई थी तथा यदि हां, तो इसका विस्तार कब तक किये जाने की संभावना है ?
  • शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि दिनांक 02.02.2019 को कोड़ 24777 के अर्न्तर्गत मुख्यमंत्री घोषणा की गई है. नगरपालिका, समालखा के स्तर पर प्रस्ताव निरीक्षणाधीन है तथा उपायुक्त, पानीपत से प्रस्ताव प्राप्त होने पर सरकार द्वारा नियमानुसार व दिशा-निर्देशों / माप-दण्डों के अनुसार निर्णय लिया जाना है. कमल गुप्ता ने कहा कि 2019 में हुई है सीएम घोषणा इसमे चार गांवो की एक्सटेन्शन होनी है इसको लेकर कमेटी भी गठित की गई है.

16:50 March 14

कांग्रेसी विधायक किरण चौधरी ने यूरिया की भारी कमी का मुद्दा उठाया

  • किरण चौधरी ने पूछा सवाल, क्या कृषि और किसान कल्याण मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि क्या राज्य में यूरिया की कमी है, यदि हां, तो उसका जिलावार ब्यौरा क्या है और राज्य में यूरिया की कमी को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा क्या कदम उठाये जा रहे हैं या उठाये जाने की संभावना है?
  • कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने दिया जवाब राज्य में यूरिया की कोई भारी कमी नहीं है. वर्तमान रबी मौसम के दौरान 09-03-2022 तक किसानों को 10.80 लाख मीट्रिक टन यूरिया उर्वरक उपलब्ध कराया जा चुका है, जो कि पिछले वर्ष की खपत (10.51 लाख मीट्रिक टन यूरिया) से अधिक है. इसके अतिरिक्त 09-03-2022 तक की स्थिति अनुसार राज्य में 1.38 लाख मीट्रिक टन यूरिया का स्टॉक भी उपलब्ध है. रबी 2021-22 के लिए कुल 11.00 लाख मीट्रिक टन यूरिया की आवश्यकता का अनुमान था. यह भी सूचित किया जाता है कि पूरे राज्य में उर्वरकों की आपूर्ति की लगातार निगरानी मुख्यालय तथा जिला स्तर पर की जा रही है.
  • किरण चौधरी ने जेपी दलाल के जवाब से ऐतराज जताया
  • इसके बाद किरण चौधरी और जेपी दलाल के बीच में हुई तीखी बहस

16:50 March 14

बीजेपी विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल की जगह नए भवन को लेकर सवाल पूछा

बीजेपी विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल की जगह नए भवन को लेकर सवाल पूछा

विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने पूछा सवाल. क्या स्वास्थ्य मंत्री कृपया बताएंगे गुरुग्राम शहर के अस्पताल के पुराने भवन की जगह पर नये भवन का निर्माण करने का कोई प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन है, तथा यदि हां, तो उक्त अस्पताल भवन का निर्माण कब तक किए जाने की संभावना है तथा अस्पताल में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का ब्यौरा क्या है तथा उक्त अस्पताल भवन का निर्माण कुल कितनी जगह पर किए जाने की संभावना है?

स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने जवाब में कहा 7.73 एकड़ उपलब्ध भूमि पर एक 400 विस्तरीय अस्पताल बहिरंग रोगी विभाग, अन्तरंग रोगी विभाग, निजी कमरे, आपातकालीन, ऑपरेशन थियटर, आईसीयू एचडीयू, प्रसूति, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, प्रयोगशाला, फिजियोथरेपी, आयुष, रक्तकोश इत्यादी सुविधाओं सहित निर्मित किया जाना प्रस्तावित है. इसके निर्माण में 3 वर्ष लगने की संभावना है

15:14 March 14

अवैध खनन के मामले पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का बयान

हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा राज्य में संगठित अवैध खनन का कोई मामला नहीं पाया गया है, हालांकि खनिजों की चोरी की छिटपुट घटनाएं संज्ञान में आती हैं जिन्हें कानून के अनुसार निपटाया जा रहा है. इस तरह की घटनाओं सहित अन्य पड़ोसी राज्यों से बिना वैध सहायक दस्तावेजों के (अर्थात वैध बिल/सोल पर्ची के बिना) खनिजों के परिवहन के मामले भी खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) के अधिनियम, 1957 की धारा 21 ( 5 ) के प्रावधानों के अनुसार जुर्माना लगाकर निपटाए जाते हैं.

हरियाणा सरकार ने अवैध खनन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति चुनी है तथा संबंधित जिले में अवैध खनन की किसी भी घटना पर नजर रखने / रोकने और इस संबंध में न्यायालयों के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए जिला उपायुक्तों की अध्यक्षता में जिलास्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया है, इस टास्क फोर्स में सदस्यों के रूप में पुलिस अधीक्षक और अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी होते हैं. इन कार्यबलों द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित एक अन्य राज्य स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा की जाती है.

राज्य सरकार द्वारा पुलिस की 2 विशेष प्रवर्तन टीमें भी गठित की गई हैं जो खनन अधिकारियों के साथ कार्यरत हैं. इसके अतिरिक्त अवैध खनन में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ एफआईआर आज भी दर्ज की जा रही हैं. वित्तीय वर्ष 2019-20 में 2020 वाहन पकड़े गए, 21.65 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया और 211 एफआईआर दर्ज की गई. वहीं वित्त वर्ष 2020-21 में 3515 वाहन पकड़े गए, 82.77 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया और 539 एफआईआर दर्ज की गई. वित्त वर्ष 2021-22 में 2192 वाहन पकड़े गए, 29.40 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया और 977 एफआईआर दर्ज की गई.

14:58 March 14

यूरिया खाद की कमी को लेकर सदन में हंगामा, जेपी दलाल और किरण चौधरी में तीखी बहस

  • इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने जनवरी 2021 से अब तक ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सरकारी अस्पतालों और सामुदायिक केंद्रों में किसी निजी संस्था, विशेष व्यक्ति या सहायता समूह ने सरकार को किसी प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी सामग्री दी जाने का ब्यौरा मांगा.
  • सदन के पटल पर लिखित जवाब सरकार ने दिया है.
  • जवाब में समाजसेवी मीनू बेनीवाल का नाम 7 जगहों पर स्वास्थ्य केंद्रों में उपकरण और अन्य सामान दिए जाने की जानकारी दी गई है.
  • इसके अलावा भी कई सामाजिक संस्था का नाम शामिल है जिन्होंने दवाइयां ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बाईपेप समेत जरूरी सामान दिया है.
  • अवैध खनन के मामले पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का बयान
  • अवैध खनन पर केस दर्ज करते हैं - मूलचंद शर्मा
  • अवैध खनन पर हम जुर्माना लगाते हैं - मूलचंद शर्मा
  • यूरिया खाद की कमी को लेकर सदन में हंगामा
  • लोहारू से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने उठाया मामला
  • जेपी दलाल और किरण चौधरी में तीखी बहस
  • कृषि मंत्री दलाल ने कहा प्रदेश में यूरिया की कोई कमी नहीं
  • किरण चौधरी ने कहा तो फिर वह लाइनों में लगने वाले लोग कौन थे
  • यूरिया के लिए महिलाएं सुबह 2:00 बजे लाइन लगाती हैं - किरण चौधरी

06:32 March 14

Haryana budget session 2022

चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने वित्त वर्ष 2022-23 (Haryana budget 2022) के लिए मंगलवार 8 मार्च को 1.77 लाख करोड़ का बजट पेश किया है. यह पिछले बजट से 15.6 फीसदी अधिक है. विधायकों को बजट पढ़ने के लिए 13 मार्च तक का समय दिया गया था, जिसके बाद आज नए वित्तीय बजट पर चर्चा होनी है.

  • प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई
  • अवैध माइनिंग के मुद्दे पर हंगामे के आसार
  • पटौदी में अस्पताल को अपग्रेड करने की उठी मांग
  • चिरंजीव राव ने उठाया प्लॉट आवंटित का मुद्दा
  • राव दान सिंह ने उठाया सड़कों और फ्लाईओवर का मुद्दा
  • झज्जर शहर की हालत खराब सड़कों की हालत जर्जर है - गीता भुक्कल
  • मंत्रियों के आश्वासन के बाद भी नहीं हो रहा है काम - गीता भुक्कल
  • जिन गांव में आवागमन ज्यादा है वहां डिवाइडर बनाया जाए - गीता भुक्कल
Last Updated : Mar 14, 2022, 7:18 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.