चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया. इस बजट में खेल और युवाओं के लिए कुल 540.50 करोड़ का बजट पेश किया गया. ये बजट साल 2021-22 से 37.2 फीसदी अधिक है. सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए उनकी उपलब्धियां गिनवाई और कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देस के कुल पदकों में से एक तिहाई हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते हैं साथ ही हरियाणा के पैरालंपिक खिलाड़ियों ने भी देश का नाम रोशन किया है.
सीएम ने बताया कि राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की मदद और चोट लगने पर उपचार के लिए पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक प्रशिक्षण और पुनर्वास केंद्र की स्थापना की जा रही है. जहां स्पोर्ट्स इंजरी से लेकर फिजियोथैरेपी और वैज्ञानिक केल प्रशिक्षण उपलब्ध होगा. इसी तर्ज पर करनाल, हिसार, रोहतक, गुरुग्राम में केंद्र खोले जाएंगे.
सीएम ने कहा कि खेल अकादमी योजना के तहत सरकार की कई स्पोर्ट्स कैटेगरी के 10 डे बोर्डिंग और 8 आवासीय अकादमी को शुरू करने की योजना है. यहां पर सरकारी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. इनकी देखरेख के लिए प्रतिष्ठित खिलाड़ियों की एक कमेटी गठित की जाएगी.
राष्ट्रीय खेल संस्थान (NIS) की तर्ज पर पंचकूला में संस्थान बनाने की योजना है. जहां स्पोर्ट्स इंजरी रिहेबिलिटेशन, स्पोर्ट्स फिजियोथैरेपी और खेल प्रशिक्षण में सर्टिफिकेट कोर्स संचालित किए जा सकते हैं. इस साल एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को दी जाने वाली पुरस्कार राशि का एक तिहाई हिस्सा जारी करने का फैसला लिया है ताकि वो अपने खेलों की तैयारी कर सकें.
खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए प्रदेश में 1100 खेल नर्सरियां खोलने का प्रस्ताव है जिनमें से 500 सरकार द्वारा चलाई जाएंगी जबकि 600 सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, निजी स्कूल कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स को आबंटित की जाएंगी. इससे 2500 युवा लाभान्वित होंगे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP