चंडीगढ़: कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में बोर्ड और अन्य कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। ऐसे में सीएम ने घोषणा की है कि अब बच्चों की परीक्षाएं नहीं होंगी और उन्हें पास कर नए सत्र वर्ष 2020-2021 में अगली कक्षाओं में दाखिला दिया जाएगा.
अभी तक उम्मीद जाताया जा रहा था कि लॉकडाउन के दौरान कोरोना जैसी महामारी को कंट्रोल करने के बाद विद्यार्थियों की परीक्षाएं ली जाएंगी. इस दौरान विद्यार्थी को घर बैठे पढ़ाई जारी रखने के लिए कहा गया है. परीक्षा की तैयारी के लिए पूरा समय दिया जाएगा.
कुछ कक्षाओं की होगी बाद में परीक्षा
आपको बता दें कि पहली से आठवीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा. नौवीं के छात्रों की परीक्षा हो चुकी है इनका जल्द रिजल्ट आने के बाद अगली कक्षा में दाखिला दिया जाएगा. दसवीं में सिर्फ विज्ञान विषय की परीक्षा रह गई थी. बिना इस परीक्षा के ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा. इसके अलावा 11वीं कक्षा की गणित विषय की परीक्षा बाकी है इसका भी रिजल्ट घोषित किया जाएगा. इन दोनों विषयों की परीक्षा बाद में ली जाएगी.
ये भी पढ़ें- प्रवासी मजदूरों को उनके घर ले जाने के लिए तैयार गाड़ियों को पुलिस ने पकड़ा