चंडीगढ़: अंबेडकर जयंती को लेकर बीजेपी के कार्यक्रम प्रदेश में जारी रहेंगे. सोनीपत और रेवाड़ी जिले को छोड़कर बाकी कार्यक्रमों की लिस्ट जारी कर दी गई है. बीजेपी ने 11 अप्रैल से कार्यक्रमों की शुरुआत कर दी है, जोकि 25 अप्रैल तक चलेंगे. इस दौरान अलग-अलग जिलों में अंबेडकर जयंती समारोह आयोजित किए जाएंगे, जिनमें हरियाणा बीजेपी के नेता शामिल होंगे.
अम्बेडकर जयंती के सभी आयोजनों में बीजेपी के तमाम मंत्री, विधायक, सांसद और हरियाणा से केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे. पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री पूर्व विधायकों की भी जिलों में जिम्मेदारी लगाई गई है. बीजेपी ने अपने कार्यक्रमों की सूची जारी की है.
बीजेपी ने 11 से 25 अप्रैल तक के कार्यक्रमों की सूची जारी कर दी. इधर, कुंडली में रविवार को सर्वखाप और संयुक्त किसान मोर्चा ने पंचायत कर फैसला लिया कि मंत्री-विधायकों को एक दिन (14 अप्रैल को) गांवों में जाकर कार्यक्रम करने की छूट है, लेकिन सीएम मनोहरलाल व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम का विरोध किया जाएगा.
संयुक्त मोर्चा व खापों की पंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सर्वखाप ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि 14 अप्रैल को बड़ौली गांव में सीएम के कार्यक्रम का हर तरीके से विरोध करेंगे. डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भाजपा के नेता एक षडयंत्र के तहत समाज को तोड़ना चाहते हैं. वे समाज में किसान व दलित के बीच टकराव करना चाहते हैं.
- सूची के अनुसार 14 अप्रैल को कालका में केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी और कालका से पूर्व बीजेपी के विधायक लतिका शर्मा मौजूद रहेंगी.
- 14 अप्रैल को अम्बाला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, खेल मंत्री संदीप सिंह, अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल, राजबीर बराड़ा और पूर्व विधायक संतोष सारवान मौजूद रहेंगी.
- 14 अप्रैल को ही रोहतक में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़, सांसद अरविंद शर्मा, राष्ट्रिय उपाध्यक्ष रामावतार वाल्मीकि, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, पूर्व मंत्री जयनारायण खुडिया और पूर्व विधायक, सुनीता नारायण, सतीश नांदल और शमशेर खरखड़ा मौजूद रहेंगे.
- 14 अप्रैल को सिरसा में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, सांसद सुनीता दुग्गल, बलकौर सिंह, राजचंद्र कंबोज, प्रदीप रातूसरिया, पवन बेनीवाल और पूर्व चेयरमैन जगदीश चौपड़ा मौजूद रहेंगे.
- इसी तरह से 14 अप्रैल को फतेहाबाद में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, सांसद सुनीता दुग्गल, सांसद डीपी वत्स, विधायक दुडा राम बिश्नोई, विधायक लक्ष्मण नापा, महावीर प्रसाद और भारत भूषण मिड्ढा मौजूद रहेंगे.
- वहीं भिवानी में 14 अप्रैल को आज होने वाले कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल, सांसद धर्मवीर, विधायक घनशयाम सर्राफ और विशंभर बाल्मीकि, मुकेश गौड़ और शशि रंजन परमार मौजूद रहेंगे.
- 14 अप्रैल को फरीदाबाद में होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, पूर्व मंत्री विपुल गोयल, विधायक नैनपाल रावत, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक राजेश नागर, विधायक नरेंद्र गुप्ता मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर हरियाणा सरकार के सारे कार्यक्रम स्थगित
पलवल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, मंत्री कमलेश ढांडा, विधायक दीपक मंगला, जगदीश नययर, विधायक परवीन डागर, पूर्व विधायक रामरतन, पूर्व विधायक सुभाषचंद्र कत्याल मौजूद रहेंगे. 18 अप्रैल को बीजेपी के गुरुग्राम, दादरी, महेंद्रगढ़, हिसार, झज्जर, करनाल, कुरुक्षेत्र में कार्यक्रम होंगे. जबकि 25 अप्रैल को जींद में कार्यक्रम आयोजित होगा. इससे पहले सरकार ने 14 अप्रैल को सभी कार्यक्रम रद्द करने के आदेश जारी किए थे. इसके बाद फिर से नई लिस्ट जारी की गई है.
सरकार के वापस, संगठन ने जारी किए कार्यक्रम
डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर होने वाला कार्यक्रम अब सरकार की बजाए संगठन का होगा। 9 अप्रैल को जारी हुए पत्र में मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों तक की जिलों के कार्यक्रमों में ड्यूटी लगी थी, लेकिन रविवार सुबह हरियाणा एससी-बीसी डिपार्टमेंट के एसीएस ने पत्र जारी कर पुराने पत्र को वापस लेने के आदेश जारी कर दिए। शाम को भाजपा संगठन की ओर से कार्यक्रमों की सूची जारी की गई।