नई दिल्ली: हरियाणा बीजेपी के अंदरखाने पार्टी की गतिविधियां तेज हो चली हैं. बीजेपी संगठन के वरिष्ठ नेता और पार्टी आलाकमान के बीच चर्चाओं का दौर जारी है. इसी कड़ी में आज यानी बुधवार शाम को दिल्ली में हरियाणा बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक बुलाई गई है.
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस बैठक में चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुडेंगे, बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी विनोद तावडे, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह , केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, बीजेपी की राष्ट्रीय महामंत्री डी पुरंदेश्वरी समेत कोर ग्रुप के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे. हालांकि औपचारिक रूप से जानकारी है कि बैठक में प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक हालात, सरकार की योजनाएं, संगठनात्मक विषय और कार्यक्रम, मौजूदा घटनाक्रम जैसे कोरोना की स्थिति, किसान आंदोलन समेत तमाम विषयों पर चर्चा होगी.
ये पढ़ें- हिमाचल हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार के इस काम की तारीफ की, कहा आप भी अपनाएं
वहीं इन पार्टी के अंदरखाने से बैठकों में से प्रदेश में मानसून सत्र से पहले मंत्रीमंडल विस्तार की तैयारियों की खबर सामने आ रही है. चर्चा है कि इससे पहले पार्टी आलाकमान और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात पूरी लिस्ट तैयार कर ली गई है. उसे पूर्ण रूप देने क लिए अब संगठन स्तर की बैठकें हो रही हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा शिक्षा बोर्ड का बड़ा फैसला, इन कक्षाओं का 30 फीसदी सिलेबस किया कम