ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र: सदन में उठा पशु शल्य चिकित्सक भर्ती का मुद्दा, कॉन्ट्रैक्ट लेबर पर चर्चा - हरियाणा बजट सत्र की कार्यवाही

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का आज अंतिम दिन है. प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई. बुधवार को सदन में हरियाणा में नशे का मुद्दा गूंजा, इसके इलावा विधायकों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन में उठाया.

haryana assembly budget session
haryana assembly budget session
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 11:57 AM IST

Updated : Mar 22, 2023, 1:56 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के अंतिम दिन की कार्यवाही जारी है. बुधवार को बजट सत्र की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू हुई. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के लोगों से जल संरक्षण का आह्वान किया. इसके बाद यमुनानगर से विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने सदन में स्थानीय मुद्दे उठाए. जिसका जवाब कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता ने दिया. इसके अलावा बीजेपी विधायक लीलाराम ने सदन में सड़क का मामला उठाया.

वहीं फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान ने हरियाणा में बढ़ते नशे का मुद्दा उठाया. कांग्रेस विधायक मामन ने कहा कि हरियाणा में बढ़ते नशे पर लगाम लगाई जानी चाहिए. नशे के कारोबार में नाबालिग युवा और युवतियां शामिल हो रही हैं. जिसकी वजह से युवा अपराध से जुड़ रहे हैं. उन्होंने सरकार से पूछा कि नशे पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने क्या किया है. नूंह में एक भी नशा मुक्ति केंद्र नहीं है. इसलिए नूंह में नशा मुक्ति केंद्र खोला जाएया जाना चाहिए.

वहीं कैथल शहर में फोरलेन बनाने की मांग पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शहर में अंबाला रोड से तितरम रोड तक ट्रैफिक का सर्वे करवाया जाएगा. अगर वाहनों की संख्या नियम के तहत और जमीन उपलब्धता पाई गई, तो सरकार इसपर विचार करेगी. कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि सरकार बताए कि राज्य की औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिकों को रखने का क्या प्रावधान है. उन्होंने कहा कि 1970 के कॉन्ट्रैक्ट लेबर के मुताबिक चल रहा है. नीरज शर्मा ने कहा 1987 के बाद कॉन्ट्रेक्ट लेबर को लेकर कोई नोटिफिकेशन ही नहीं हुआ है.

कॉन्ट्रैक्ट लेबर पर काम कर रहे मजदूरों का बुरा हाल है. सरकार ने 2017 में कॉन्ट्रैक्ट लेबर बोर्ड बना जो 2020 में खत्म हो गया. अब कब ये बोर्ड़ बनेगा. इसपर राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि श्रमिकों को मिनिमम वेज मिले. वो सुनिश्चित किया जा रहा है. अनूप धानक ने कहा किसी फैक्ट्री को रेगुलर और कॉन्ट्रैक्ट जॉब के लिए सरकार दबाब नहीं बना सकती है. वहीं इस मामले पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि मिनिमम वेज श्रमिक को मिले. उसके लिए नियम भी है. अगर कहीं नहीं मिल रहा है, तो विधायक बताएं. कार्रवाई होगी.

कांग्रेस विधायक चिरंजीवी राव ने कोविड के बाद सरकार के उठाए गए कदम और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उपकरणों का ब्योरा मांगा. चिरंजीवी राव ने कहा अतिरिक्त एम्बुलेंस, वेंटिलेटर और अन्य उपकरण की कितनी खरीद की गई. स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने जवाब में कहा पूरा आंकड़ा सरकार ने दिया है. कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने HPSC पशु मत्स्य चिकित्सक की भर्ती के लिए परीक्षा को लेकर सवाल रखा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा खुलेंगे 4 हजार नए प्ले स्कूल, गरीब परिवार को हर सुविधा मिले ये हमारी कोशिश: CM मनोहर लाल

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दी जानकारी कहा ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है. इसलिए इसका जवाब नहीं दिया जा सकता. बीबी बत्रा ने कहा ऐसा कोई नियम नहीं है कि सब ज्युडिश मामला मेटर पर चर्चा नहीं हो सकती. बत्रा ने कहा किसी न्यायधीश पर टिपण्णी या कोर्ट की कार्यवाही में दखल नहीं कर सकते हैं. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा पहले ये तय किया जाए ये मामला सदन में चर्चा हो सकती है या नहीं? बीबी बत्रा ने कहा इस भर्ती में 100 में से 25 सवाल गलत है. ये मामला युवाओं के भविष्य के साथ जुड़ा है.

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के अंतिम दिन की कार्यवाही जारी है. बुधवार को बजट सत्र की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू हुई. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के लोगों से जल संरक्षण का आह्वान किया. इसके बाद यमुनानगर से विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने सदन में स्थानीय मुद्दे उठाए. जिसका जवाब कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता ने दिया. इसके अलावा बीजेपी विधायक लीलाराम ने सदन में सड़क का मामला उठाया.

वहीं फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान ने हरियाणा में बढ़ते नशे का मुद्दा उठाया. कांग्रेस विधायक मामन ने कहा कि हरियाणा में बढ़ते नशे पर लगाम लगाई जानी चाहिए. नशे के कारोबार में नाबालिग युवा और युवतियां शामिल हो रही हैं. जिसकी वजह से युवा अपराध से जुड़ रहे हैं. उन्होंने सरकार से पूछा कि नशे पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने क्या किया है. नूंह में एक भी नशा मुक्ति केंद्र नहीं है. इसलिए नूंह में नशा मुक्ति केंद्र खोला जाएया जाना चाहिए.

वहीं कैथल शहर में फोरलेन बनाने की मांग पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शहर में अंबाला रोड से तितरम रोड तक ट्रैफिक का सर्वे करवाया जाएगा. अगर वाहनों की संख्या नियम के तहत और जमीन उपलब्धता पाई गई, तो सरकार इसपर विचार करेगी. कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि सरकार बताए कि राज्य की औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिकों को रखने का क्या प्रावधान है. उन्होंने कहा कि 1970 के कॉन्ट्रैक्ट लेबर के मुताबिक चल रहा है. नीरज शर्मा ने कहा 1987 के बाद कॉन्ट्रेक्ट लेबर को लेकर कोई नोटिफिकेशन ही नहीं हुआ है.

कॉन्ट्रैक्ट लेबर पर काम कर रहे मजदूरों का बुरा हाल है. सरकार ने 2017 में कॉन्ट्रैक्ट लेबर बोर्ड बना जो 2020 में खत्म हो गया. अब कब ये बोर्ड़ बनेगा. इसपर राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि श्रमिकों को मिनिमम वेज मिले. वो सुनिश्चित किया जा रहा है. अनूप धानक ने कहा किसी फैक्ट्री को रेगुलर और कॉन्ट्रैक्ट जॉब के लिए सरकार दबाब नहीं बना सकती है. वहीं इस मामले पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि मिनिमम वेज श्रमिक को मिले. उसके लिए नियम भी है. अगर कहीं नहीं मिल रहा है, तो विधायक बताएं. कार्रवाई होगी.

कांग्रेस विधायक चिरंजीवी राव ने कोविड के बाद सरकार के उठाए गए कदम और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उपकरणों का ब्योरा मांगा. चिरंजीवी राव ने कहा अतिरिक्त एम्बुलेंस, वेंटिलेटर और अन्य उपकरण की कितनी खरीद की गई. स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने जवाब में कहा पूरा आंकड़ा सरकार ने दिया है. कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने HPSC पशु मत्स्य चिकित्सक की भर्ती के लिए परीक्षा को लेकर सवाल रखा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा खुलेंगे 4 हजार नए प्ले स्कूल, गरीब परिवार को हर सुविधा मिले ये हमारी कोशिश: CM मनोहर लाल

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दी जानकारी कहा ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है. इसलिए इसका जवाब नहीं दिया जा सकता. बीबी बत्रा ने कहा ऐसा कोई नियम नहीं है कि सब ज्युडिश मामला मेटर पर चर्चा नहीं हो सकती. बत्रा ने कहा किसी न्यायधीश पर टिपण्णी या कोर्ट की कार्यवाही में दखल नहीं कर सकते हैं. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा पहले ये तय किया जाए ये मामला सदन में चर्चा हो सकती है या नहीं? बीबी बत्रा ने कहा इस भर्ती में 100 में से 25 सवाल गलत है. ये मामला युवाओं के भविष्य के साथ जुड़ा है.

Last Updated : Mar 22, 2023, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.