ETV Bharat / state

राहुल गांधी द्वारा सावरकर को लेकर जारी चिट्ठी पर कृषि मंत्री बोले- कांग्रेस कर रही देश के क्रांतिकारी का अपमान - हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर को लेकर जारी की गई चिट्ठी पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है. जेपी दलाल ने इसे देश के क्रांतिकारियों व देशभक्तों का अपमान बताया है.

Rahul Gandhi Bharat Yatra
राहुल गांधी द्वारा सावरकर को लेकर जारी चिट्ठी पर कृषि मंत्री बोले- कांग्रेस कर रही देश के क्रांतिकारी का अपमान
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 1:07 PM IST

भिवानी : राहुल गांधी द्वारा विनायक दामोदर सावरकर (Rahul Gandhi Comment On Veer Savarkar) को लेकर किए गए दावे के बाद राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस सांसद ने गुरुवार (17 नवंबर) को कहा कि सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी. जेल में रहने के दौरान उन्होंने माफीनामे पर हस्ताक्षर करके महात्मा गांधी और भारतीय नेताओं को धोखा दिया था. अब राहुल द्वारा सावरकर को लेकर जारी की गई चिट्ठी पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अपना बयान दिया है. जेपी दलाल ने इसे देश के क्रांतिकारियों व देशभक्तों का अपमान बताया है.

कृषि मंत्री जेपी ने कहा कि सारा देश जानता है कि किस प्रकार सावरकर को काला पानी भेजकर यातनाएं दी गई. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश के क्रांतिकारी व देशभक्तों का अपमान कर रही है. इसके अलावा राहुल गांधी की भारत यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Yatra) से सरकार के डरने वाले बयान पर जेपी दलाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि कोई राहुल की यात्रा कोई नहीं रोकेगा. ये यात्रा राहुल के लिए ठीक है, क्योंकि इस यात्रा से राहुल का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. उन्हें देश के बारे में जानकारी भी हो जाएगी.

वहीं दूसरी ओर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना (JP Dalal Targeted Arvind Kejriwal) साधा. जेपी दलाल ने अरविंद केजरीवाल द्वारा खुद को देश का एकमात्र कट्टर ईमानदार नेता बताए जाने पर कटाक्ष किया. मंत्री जेपी ने कहा कि केजरीवाल हर मंच पर ये भी बताया करें कि उनकी इस कट्टर ईमानदारी के चलते हरियाणा में उनके गृह जिले हिसार के आदमपुर उप चुनाव (Adampur By Elections) में लोगों ने उन्हें महज ढाई फीसदी वोट क्यों दिये हैं. जबकी प्रचार में वो और पंजाब सीएम भगवंत मान दोनों आए थे.

मीडिया ने जब मंत्री जेपी दलाल से पूछा कि गुरनाम चढूनी द्वारा आगामी 24 नवंबर को किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज केस वापस किए जाने को लेकर अंबाला में जीटी रोड जाम का ऐलान (GT road jam in Ambala) किया गया है. इस सवाल का जवाब देते हुए जेपी दलाल ने कहा कि चढूनी किसान नेता नहीं आढ़ती है. वह विपक्ष के इशारे पर उत्पाद फैलाना चाहता है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने अपने वायदे मुताबिक केस वापस ले लिये और मुआवजा भी दिया. उन्होंने कहा कि कुछ गंभीर केस हैं, वो कोर्ट के आदेश पर ही वापस हो सकते हैं.

भिवानी : राहुल गांधी द्वारा विनायक दामोदर सावरकर (Rahul Gandhi Comment On Veer Savarkar) को लेकर किए गए दावे के बाद राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस सांसद ने गुरुवार (17 नवंबर) को कहा कि सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी. जेल में रहने के दौरान उन्होंने माफीनामे पर हस्ताक्षर करके महात्मा गांधी और भारतीय नेताओं को धोखा दिया था. अब राहुल द्वारा सावरकर को लेकर जारी की गई चिट्ठी पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अपना बयान दिया है. जेपी दलाल ने इसे देश के क्रांतिकारियों व देशभक्तों का अपमान बताया है.

कृषि मंत्री जेपी ने कहा कि सारा देश जानता है कि किस प्रकार सावरकर को काला पानी भेजकर यातनाएं दी गई. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश के क्रांतिकारी व देशभक्तों का अपमान कर रही है. इसके अलावा राहुल गांधी की भारत यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Yatra) से सरकार के डरने वाले बयान पर जेपी दलाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि कोई राहुल की यात्रा कोई नहीं रोकेगा. ये यात्रा राहुल के लिए ठीक है, क्योंकि इस यात्रा से राहुल का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. उन्हें देश के बारे में जानकारी भी हो जाएगी.

वहीं दूसरी ओर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना (JP Dalal Targeted Arvind Kejriwal) साधा. जेपी दलाल ने अरविंद केजरीवाल द्वारा खुद को देश का एकमात्र कट्टर ईमानदार नेता बताए जाने पर कटाक्ष किया. मंत्री जेपी ने कहा कि केजरीवाल हर मंच पर ये भी बताया करें कि उनकी इस कट्टर ईमानदारी के चलते हरियाणा में उनके गृह जिले हिसार के आदमपुर उप चुनाव (Adampur By Elections) में लोगों ने उन्हें महज ढाई फीसदी वोट क्यों दिये हैं. जबकी प्रचार में वो और पंजाब सीएम भगवंत मान दोनों आए थे.

मीडिया ने जब मंत्री जेपी दलाल से पूछा कि गुरनाम चढूनी द्वारा आगामी 24 नवंबर को किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज केस वापस किए जाने को लेकर अंबाला में जीटी रोड जाम का ऐलान (GT road jam in Ambala) किया गया है. इस सवाल का जवाब देते हुए जेपी दलाल ने कहा कि चढूनी किसान नेता नहीं आढ़ती है. वह विपक्ष के इशारे पर उत्पाद फैलाना चाहता है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने अपने वायदे मुताबिक केस वापस ले लिये और मुआवजा भी दिया. उन्होंने कहा कि कुछ गंभीर केस हैं, वो कोर्ट के आदेश पर ही वापस हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.