ETV Bharat / state

जानिए आम आदमी पार्टी नेता अनुराग ढांडा ने क्यों कहा पैरालिसिस की स्थिति में है मनोहर लाल सरकार, ये है पार्टी की दिसंबर के लिए रणनीति? - मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया है. 3 दिसंबर को नतीजे आ जाएंगे. वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर आम आदमी पार्टी हरियाणा में जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई है. इसी बीच हरियाणा आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने मनोहर लाल सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अनुराग ढांडा ने 2024 में हरियाणा में आप की सरकार बनाने के दावा किया है. (AAP preparations for Haryana Assembly Election 2024)

Haryana Aam Aadmi Party Senior Vice President Anurag Dhanda
हरियाणा आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 1, 2023, 9:36 AM IST

अनुराग ढांडा का दावा आगामी चुनाव में हरियाणा में बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार.

चंडीगढ़: हरियाणा आम आदमी पार्टी प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठा रही है. हरियाणा आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा के मुताबिक राज्य सरकार पैरालिसिस की शिकार हो गई है. ईटीवी भारत से बात करते हुए अनुराग ढांडा ने प्रदेश में कई विभागों के कामकाज पर सवाल उठाते हुए प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया.

सवाल: आपका आरोप है कि सरकार पूरी तरह पैरालाइज हो गई है, ऐसा क्यों?

जवाब: ऐसा मैं नहीं कह रहा हूं, यह साफ तौर पर दिख रहा है. मुख्यमंत्री ने 22 जिलों में जन संवाद कार्यक्रम किए. उसमें नगर निगम से संबंधित 1694 शिकायतें मिली, वह इसलिए मिली क्योंकि लोग विभागों में अलग-अलग जगह गए. वे अपने काम के लिए जगह-जगह भटके उसके बावजूद उनका काम नहीं हुआ. उनको लगा कि मुख्यमंत्री आगे हैं तो अब यह काम हो जाएगा. उनमें से 1500 शिकायतें अभी तक पेंडिंग हैं. जब मुख्यमंत्री कार्यालय उन समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहा है तो उनकी शक्तियों का क्या? मुख्यमंत्री कार्यालय बिल्कुल ठप पड़ा हुआ है.

मुख्यमंत्री जो घोषणाएं करते हैं उनका कोई पता नहीं. मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की घोषणा की. पंजाब ने उसके बाद की लेकिन पंजाब में उससे पहले ही ट्रेन चली गई. उनका अगले 95 दिन का रोड मैप आ गया कि 53 हजार बुजुर्ग तीर्थ यात्रा पर जाएंगे. हरियाणा में एक भी बुजुर्ग अभी तक तीर्थ यात्रा पर नहीं गया. दिल्ली की नकल करके इन्होंने यह घोषणा की थी, लेकिन हमने बार-बार कहा कि नकल के लिए अकल चाहिए. हरियाणा के मुख्यमंत्री बोले कि कर देंगे लेकिन कर ही नहीं पाए. यानी मुख्यमंत्री कार्यालय बिल्कुल ठप पड़ा है, वह अपना काम नहीं कर पा रहे हैं.

उसके बाद बात होती है गृह विभाग और स्वास्थ्य विभाग की, जिसकी जिम्मेदारी अनिल विज निभा रहे हैं. उन्होंने गृह मंत्री के तौर पर कहा कि 372 पुलिस कर्मचारी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं उन्हें सस्पेंड किया जाए लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया. जिस गृह मंत्री की पुलिस सुन ही नहीं रही तो उस गृह विभाग का काम कैसे चलेगा? कानून व्यवस्था का क्या हाल होगा. यानी गृह विभाग ठप आए उसमें काम नहीं हो रहा.

वहीं स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर अनिल विज ने पिछले 56 दिनों में दो फाइलों पर साइन किया है, जबकि स्वास्थ्य विभाग की ढाई हजार फाइल है अभी भी पेंडिंग पड़ी है. अगर अनिल विज 100 साल भी इसी रफ्तार से लग रहे तो यह फाइल क्लियर नहीं होगी. ये हालात ऐसे वक्त में है, जब चाइनीज निमोनिया का खतरा देश पर मंडरा रहा है. जबकि ऐसे हालातों में हमें एडवांस तैयारी करके रखनी चाहिए. ऐसे वक्त में स्वास्थ्य विभाग ठप पड़ा है काम ही नहीं कर रहा है.

'कृषि मंत्री को मांगनी चाहिए माफी': वे कहते हैं कि हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल की बात करें तो वह सारे काम जो उनको करने चाहिए जैसे खाद दिलाना, इंश्योरेंस दिलाना, एमएसपी देना समय पर किसानों को मुआवजा देना वह सारी जिम्मेदारी उनकी है, लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं. किसान दर-दर आंदोलन करते हुए भटक रहा है. लेकिन, कृषि मंत्री जेपी दलाल किसानों की बहन-बेटियों पर कमेंट करते हैं. इससे भद्दा और अमानवीय कुछ हो नहीं सकता. यह बहुत ही विकृत मानसिकता है जिस तरीके से उन्होंने बयान दिया है. इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

आबकारी विभाग पर गंभीर आरोप: आबकारी मंत्रालय की बात करें जो डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के अधीन आता है. पूरे प्रदेश ने देखा कि यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से 25 लोगों की मौत हो गई. उससे पहले सोनीपत में, पानीपत में, सिरसा में मौतें हुई. इन मामलों की कोई सीबीआई या ईडी से जांच हुई. उन्होंने कहा कि जब रिकॉर्ड चेक किया गया तो सरकारी स्टॉक से 9 लाख बोतलें गायब मिली. उन बोतल में जहरीली शराब भी बिक सकती है. उनमें कुछ भी गड़बड़ हो सकती है. यानी आबकारी विभाग भी अपना काम ठीक से नहीं कर पा रहा है वह भी ठप पड़ा है.

  • बीजेपी की हरियाणा में आजकल यही हालत है

    स्टेज फुल, भीड़ गुल। pic.twitter.com/r0G4O95M4Z

    — Anurag Dhanda (@anuragdhanda) November 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'शिक्षा विभाग भी पूरी तरह ठप': वहीं, अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की बात करें तो वह बहुत ही बड़बोले हैं. हमने उनको चैलेंज किया था कि वह हमें अपने स्कूल दिखाएं, कहते थे कि उनके स्कूल दिल्ली से भी अच्छे हैं, वे जाकर छुप गए कहा कि वे नहीं दिखाएंगे. अब पता चला कि उन्होंने स्कूल क्यों नहीं दिखाया. अब कोर्ट ने 5 लाख का शिक्षा विभाग को जुर्माना लगाया है. कोर्ट में बताया कि 500 से ज्यादा स्कूलों में लड़कियों के लिए शौचालय नहीं है. हजार से ज्यादा स्कूलों में लड़कों के लिए टॉयलेट नहीं है. 250 के करीब स्कूलों में बिजली की व्यवस्था नहीं है. कई स्कूलों में बेंच कहीं है. स्कूल भवनों का बुरा हाल है. 30,000 से ज्यादा पद स्कूलों में खाली पड़ी है. यानी शिक्षा विभाग भी पूरी तरह ठप है. जब यह सारे विभाग पूरी तरह से तक पड़े हैं तो साफ है कि प्रदेश को पूरी तरह से सरकार ने पैरालाइज कर दिया है. अब भले ही यह अपनी यात्राएं निकालें, लेकिन प्रदेश में कोई काम नहीं हो रहा है.

सवाल- सरकार भारत संकल्प यात्रा लेकर लोगों के बीच जा रही है तो आपको लगता है कि यह बातें भी वहां उठेगी?

जवाब- हम तो कहते हैं कि यह लोगों के बीच जाएं. जब भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को लोग देखेंगे तो उनके जख्म हरे होंगे. मुख्यमंत्री ने जन संवाद कार्यक्रम में खूब जमकर खर्च किया वहां किसी को यह सवाल नहीं पूछने देते थे. उसका क्या नतीजा निकला 1532 अभी भी लंबित पड़ी है. वह भी प्रोपेगेंडा था अब यह यात्राएं निकाल रहे हैं वह भी प्रोपेगेंडा है. इस सरकार को हासिल किया होगा. अगर सरकार ने काम किया है तो लोगों को पता चल जाता है. यह लोग जितने भी यात्राएं निकले लोगों के बीच जाएंगे उतना ही हम लोगों को फायदा है. लोगों को इनकी सच्चाई पता है. लोगों के बीच जाएंगे तो इनका विरोध का सामना करना पड़ेगा.

सवाल- क्या आम आदमी पार्टी इन तमाम मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रही है?

जवाब- हम तो लगातार जनता के बीच जा रहे हैं. 9 साल से हरियाणा के लोगों को विपक्ष दिख ही नहीं रहा था. 9 साल से लोगों की आवाज सरकार ने दबा रखी थी. उनके मुद्दे कोई नहीं उठा रहा था. आम आदमी पार्टी आज के दिन लोगों को मजबूत विकल्प के तौर पर दिख रही है. हम वह हर मुद्दा उठा रहे हैं जो आम लोगों से जुड़ा हुआ है. इसलिए लोगों को लगता है कि हमारे पास अब विकल्प है. अब हमारा परिवार भी लगातार हरियाणा में बड़ा होता जा रहा है. हमारा संगठन पूरी तरह से शहर से गांव तक तैयार हो गया है. हमें उम्मीद है कि 2024 में पूरे बहुमत की हमारी सरकार बनेगी.

सवाल- आम आदमी पार्टी का हरियाणा में मजबूत संगठन बन गया है क्या आने वाले दिनों में पार्टी कोई बड़े कार्यक्रम भी करने जा रही है?

जवाब- हमारे पूरे दिसंबर महीने की गतिविधियों का खाका तैयार हो गया है. हमारे राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक ने भी घोषित किया था जो हमारी 21, 21 सदस्यों की कमेटी बनी है. हमारे 350 से ज्यादा प्रभारी बने हैं वे गांव गांव में जा रहे हैं. उसे गांव की कमेटी के सदस्यों को आई कार्ड दे रहे, नियुक्ति पत्र दे रहे हैं. उनके साथ हुई अगले एक महीने में दो बार गांव में बदलाव यात्रा निकालेंगे जो के पूरे प्रदेश में होगी. हमारी अगर एक महीने के अंदर प्रदेश के 7000 गांव में यात्रा निकलेगी. हम इस क्रांति को बिल्कुल छोटी यूनिट तक लेकर जा रहे हैं. हम एक-एक गांव को जीतेंगे, तभी पूरे प्रदेश को जीतेंगे.

सवाल- पांच राज्यों के चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने हाथ आजमाया है, किस तरीके से पार्टी आगे बढ़ रही है?

जवाब- हमारी अभी बहुत छोटी सी पार्टी है हमारे बहुत ही लिमिटेड रिसोर्सेस है. जहां जितनी क्षमता से लड़ सकते थे वहां हमने वह लड़ाई लड़ी, लेकिन अरविंद केजरीवाल जब हरियाणा आए थे, तो वह घोषणा करके गए थे कि दिल्ली और पंजाब के बाद हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. हरियाणा में हम पूरे दमखम के साथ लड़ाई लड़ेंगे, पूरी ताकत के साथ हरियाणा में सरकार बनाएंगे.

ये भी पढ़ें: Haryana AAP Mission 2024: हरियाणा को लेकर आप की क्या है रणनीति, कांग्रेस के संगठन न बनने और इंडिया गठबंधन को लेकर क्या बोले अशोक तंवर?

ये भी पढ़ें: संगठन के सहारे चुनाव! हरियाणा में 2024 में बेड़ा पार लगाने की तैयारियों में जुटे सियासी दल, जानिए किस पार्टी की कितनी है तैयारी?

अनुराग ढांडा का दावा आगामी चुनाव में हरियाणा में बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार.

चंडीगढ़: हरियाणा आम आदमी पार्टी प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठा रही है. हरियाणा आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा के मुताबिक राज्य सरकार पैरालिसिस की शिकार हो गई है. ईटीवी भारत से बात करते हुए अनुराग ढांडा ने प्रदेश में कई विभागों के कामकाज पर सवाल उठाते हुए प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया.

सवाल: आपका आरोप है कि सरकार पूरी तरह पैरालाइज हो गई है, ऐसा क्यों?

जवाब: ऐसा मैं नहीं कह रहा हूं, यह साफ तौर पर दिख रहा है. मुख्यमंत्री ने 22 जिलों में जन संवाद कार्यक्रम किए. उसमें नगर निगम से संबंधित 1694 शिकायतें मिली, वह इसलिए मिली क्योंकि लोग विभागों में अलग-अलग जगह गए. वे अपने काम के लिए जगह-जगह भटके उसके बावजूद उनका काम नहीं हुआ. उनको लगा कि मुख्यमंत्री आगे हैं तो अब यह काम हो जाएगा. उनमें से 1500 शिकायतें अभी तक पेंडिंग हैं. जब मुख्यमंत्री कार्यालय उन समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहा है तो उनकी शक्तियों का क्या? मुख्यमंत्री कार्यालय बिल्कुल ठप पड़ा हुआ है.

मुख्यमंत्री जो घोषणाएं करते हैं उनका कोई पता नहीं. मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की घोषणा की. पंजाब ने उसके बाद की लेकिन पंजाब में उससे पहले ही ट्रेन चली गई. उनका अगले 95 दिन का रोड मैप आ गया कि 53 हजार बुजुर्ग तीर्थ यात्रा पर जाएंगे. हरियाणा में एक भी बुजुर्ग अभी तक तीर्थ यात्रा पर नहीं गया. दिल्ली की नकल करके इन्होंने यह घोषणा की थी, लेकिन हमने बार-बार कहा कि नकल के लिए अकल चाहिए. हरियाणा के मुख्यमंत्री बोले कि कर देंगे लेकिन कर ही नहीं पाए. यानी मुख्यमंत्री कार्यालय बिल्कुल ठप पड़ा है, वह अपना काम नहीं कर पा रहे हैं.

उसके बाद बात होती है गृह विभाग और स्वास्थ्य विभाग की, जिसकी जिम्मेदारी अनिल विज निभा रहे हैं. उन्होंने गृह मंत्री के तौर पर कहा कि 372 पुलिस कर्मचारी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं उन्हें सस्पेंड किया जाए लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया. जिस गृह मंत्री की पुलिस सुन ही नहीं रही तो उस गृह विभाग का काम कैसे चलेगा? कानून व्यवस्था का क्या हाल होगा. यानी गृह विभाग ठप आए उसमें काम नहीं हो रहा.

वहीं स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर अनिल विज ने पिछले 56 दिनों में दो फाइलों पर साइन किया है, जबकि स्वास्थ्य विभाग की ढाई हजार फाइल है अभी भी पेंडिंग पड़ी है. अगर अनिल विज 100 साल भी इसी रफ्तार से लग रहे तो यह फाइल क्लियर नहीं होगी. ये हालात ऐसे वक्त में है, जब चाइनीज निमोनिया का खतरा देश पर मंडरा रहा है. जबकि ऐसे हालातों में हमें एडवांस तैयारी करके रखनी चाहिए. ऐसे वक्त में स्वास्थ्य विभाग ठप पड़ा है काम ही नहीं कर रहा है.

'कृषि मंत्री को मांगनी चाहिए माफी': वे कहते हैं कि हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल की बात करें तो वह सारे काम जो उनको करने चाहिए जैसे खाद दिलाना, इंश्योरेंस दिलाना, एमएसपी देना समय पर किसानों को मुआवजा देना वह सारी जिम्मेदारी उनकी है, लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं. किसान दर-दर आंदोलन करते हुए भटक रहा है. लेकिन, कृषि मंत्री जेपी दलाल किसानों की बहन-बेटियों पर कमेंट करते हैं. इससे भद्दा और अमानवीय कुछ हो नहीं सकता. यह बहुत ही विकृत मानसिकता है जिस तरीके से उन्होंने बयान दिया है. इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

आबकारी विभाग पर गंभीर आरोप: आबकारी मंत्रालय की बात करें जो डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के अधीन आता है. पूरे प्रदेश ने देखा कि यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से 25 लोगों की मौत हो गई. उससे पहले सोनीपत में, पानीपत में, सिरसा में मौतें हुई. इन मामलों की कोई सीबीआई या ईडी से जांच हुई. उन्होंने कहा कि जब रिकॉर्ड चेक किया गया तो सरकारी स्टॉक से 9 लाख बोतलें गायब मिली. उन बोतल में जहरीली शराब भी बिक सकती है. उनमें कुछ भी गड़बड़ हो सकती है. यानी आबकारी विभाग भी अपना काम ठीक से नहीं कर पा रहा है वह भी ठप पड़ा है.

  • बीजेपी की हरियाणा में आजकल यही हालत है

    स्टेज फुल, भीड़ गुल। pic.twitter.com/r0G4O95M4Z

    — Anurag Dhanda (@anuragdhanda) November 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'शिक्षा विभाग भी पूरी तरह ठप': वहीं, अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की बात करें तो वह बहुत ही बड़बोले हैं. हमने उनको चैलेंज किया था कि वह हमें अपने स्कूल दिखाएं, कहते थे कि उनके स्कूल दिल्ली से भी अच्छे हैं, वे जाकर छुप गए कहा कि वे नहीं दिखाएंगे. अब पता चला कि उन्होंने स्कूल क्यों नहीं दिखाया. अब कोर्ट ने 5 लाख का शिक्षा विभाग को जुर्माना लगाया है. कोर्ट में बताया कि 500 से ज्यादा स्कूलों में लड़कियों के लिए शौचालय नहीं है. हजार से ज्यादा स्कूलों में लड़कों के लिए टॉयलेट नहीं है. 250 के करीब स्कूलों में बिजली की व्यवस्था नहीं है. कई स्कूलों में बेंच कहीं है. स्कूल भवनों का बुरा हाल है. 30,000 से ज्यादा पद स्कूलों में खाली पड़ी है. यानी शिक्षा विभाग भी पूरी तरह ठप है. जब यह सारे विभाग पूरी तरह से तक पड़े हैं तो साफ है कि प्रदेश को पूरी तरह से सरकार ने पैरालाइज कर दिया है. अब भले ही यह अपनी यात्राएं निकालें, लेकिन प्रदेश में कोई काम नहीं हो रहा है.

सवाल- सरकार भारत संकल्प यात्रा लेकर लोगों के बीच जा रही है तो आपको लगता है कि यह बातें भी वहां उठेगी?

जवाब- हम तो कहते हैं कि यह लोगों के बीच जाएं. जब भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को लोग देखेंगे तो उनके जख्म हरे होंगे. मुख्यमंत्री ने जन संवाद कार्यक्रम में खूब जमकर खर्च किया वहां किसी को यह सवाल नहीं पूछने देते थे. उसका क्या नतीजा निकला 1532 अभी भी लंबित पड़ी है. वह भी प्रोपेगेंडा था अब यह यात्राएं निकाल रहे हैं वह भी प्रोपेगेंडा है. इस सरकार को हासिल किया होगा. अगर सरकार ने काम किया है तो लोगों को पता चल जाता है. यह लोग जितने भी यात्राएं निकले लोगों के बीच जाएंगे उतना ही हम लोगों को फायदा है. लोगों को इनकी सच्चाई पता है. लोगों के बीच जाएंगे तो इनका विरोध का सामना करना पड़ेगा.

सवाल- क्या आम आदमी पार्टी इन तमाम मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रही है?

जवाब- हम तो लगातार जनता के बीच जा रहे हैं. 9 साल से हरियाणा के लोगों को विपक्ष दिख ही नहीं रहा था. 9 साल से लोगों की आवाज सरकार ने दबा रखी थी. उनके मुद्दे कोई नहीं उठा रहा था. आम आदमी पार्टी आज के दिन लोगों को मजबूत विकल्प के तौर पर दिख रही है. हम वह हर मुद्दा उठा रहे हैं जो आम लोगों से जुड़ा हुआ है. इसलिए लोगों को लगता है कि हमारे पास अब विकल्प है. अब हमारा परिवार भी लगातार हरियाणा में बड़ा होता जा रहा है. हमारा संगठन पूरी तरह से शहर से गांव तक तैयार हो गया है. हमें उम्मीद है कि 2024 में पूरे बहुमत की हमारी सरकार बनेगी.

सवाल- आम आदमी पार्टी का हरियाणा में मजबूत संगठन बन गया है क्या आने वाले दिनों में पार्टी कोई बड़े कार्यक्रम भी करने जा रही है?

जवाब- हमारे पूरे दिसंबर महीने की गतिविधियों का खाका तैयार हो गया है. हमारे राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक ने भी घोषित किया था जो हमारी 21, 21 सदस्यों की कमेटी बनी है. हमारे 350 से ज्यादा प्रभारी बने हैं वे गांव गांव में जा रहे हैं. उसे गांव की कमेटी के सदस्यों को आई कार्ड दे रहे, नियुक्ति पत्र दे रहे हैं. उनके साथ हुई अगले एक महीने में दो बार गांव में बदलाव यात्रा निकालेंगे जो के पूरे प्रदेश में होगी. हमारी अगर एक महीने के अंदर प्रदेश के 7000 गांव में यात्रा निकलेगी. हम इस क्रांति को बिल्कुल छोटी यूनिट तक लेकर जा रहे हैं. हम एक-एक गांव को जीतेंगे, तभी पूरे प्रदेश को जीतेंगे.

सवाल- पांच राज्यों के चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने हाथ आजमाया है, किस तरीके से पार्टी आगे बढ़ रही है?

जवाब- हमारी अभी बहुत छोटी सी पार्टी है हमारे बहुत ही लिमिटेड रिसोर्सेस है. जहां जितनी क्षमता से लड़ सकते थे वहां हमने वह लड़ाई लड़ी, लेकिन अरविंद केजरीवाल जब हरियाणा आए थे, तो वह घोषणा करके गए थे कि दिल्ली और पंजाब के बाद हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. हरियाणा में हम पूरे दमखम के साथ लड़ाई लड़ेंगे, पूरी ताकत के साथ हरियाणा में सरकार बनाएंगे.

ये भी पढ़ें: Haryana AAP Mission 2024: हरियाणा को लेकर आप की क्या है रणनीति, कांग्रेस के संगठन न बनने और इंडिया गठबंधन को लेकर क्या बोले अशोक तंवर?

ये भी पढ़ें: संगठन के सहारे चुनाव! हरियाणा में 2024 में बेड़ा पार लगाने की तैयारियों में जुटे सियासी दल, जानिए किस पार्टी की कितनी है तैयारी?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.