चंडीगढ़ः अपनी मांगों को लेकर कच्चे कर्मचारी एक बार फिर सड़कों पर उतर आए हैं. नाराज कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज की. चंडीगढ़ में हार्ट्रोन के जरिए नौकरी पर लगे कर्मचारियों की मांग है कि जल्द से जल्द उन्हें पक्का किया जाए.
कर्मचारियों के आरोप
कर्मचारियों का कहना है कि सरकार चाहे कोई भी हो वो चुनाव से पहले हर वर्ग को लुभाने के लिए वादे करती है, लेकिन जैसे ही चुनाव के परिणाम आ जाते हैं और वो सरकार बना लेते हैं इसके बाद अपने वादे भूल जाते हैं. चंडीगढ़ में प्रदर्शन कर रहे कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार ने उनकी अनदेखी की है. उन्होने कहा कि बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उनकी किसी ने कोई सुनवाई नहीं की.
सीएम और डिप्टी सीएम ने दिया था आश्वासन- कर्मचारी
प्रदर्शन कर रहे कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी हरियाणा सरकार के अधीन आते विभिन्न विभागों में कई सालों से कार्यरत हैं. करीब 5 हजार कर्मचारी हरियाणा सरकार में हार्ट्रोन के द्वारा कॉन्ट्रैक्ट पर लगे हैं. इनकी कई मांगे हैं जिनको लेकर वो कई बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिल चुके हैं. जिन्होंने इन कर्मचारियों को आश्वासन दिया था कि उनकी ये मांगे जल्दी मान ली जाएंगी लेकिन अभी तक वो मांगे नहीं मानी गई हैं.
ये भी पढ़ेंः कैथल बाल विकास समिति को मिली सफलता, बाल मजदूरी कर रहे बच्चे को किया रेस्क्यू
ये है कर्मचारियों की मांगेंः
- समान काम के साथ समान वेतन की मांग.
- सभी कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया जाए.
- जॉब सिक्योरिटी हो क्योंकि इनके कई साथियों को बिना किसी नोटिस के निकाला भी जा चुका है.
- रेगुलर कर्मचारी की तरह मेडिकल डीए और छुट्टियों की सुविधा हो.
हर चुनाव में होती रही है इनकी बात!
आपको बता दें कि हरियाणा में कार्यरत ये कर्मचारी काफी संख्या में है. चुनाव के दौरान इन कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को रेगुलर किए जाने की बात भी होती रही है लेकिन उसके बाद भी इनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता. जिसके चलते आज इन कर्मचारियों ने सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है.