चंडीगढ़: हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. जबकी चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर आखिरी चरण यानी की 19 मई को मतदान होना है. इस सीट पर कांग्रेस की ओर से पवन बंसल और बीजेपी से किरण खेर के बीच में कड़ा मुकाबला है.
पवन बंसल और किरण खेर ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है. इसी सिलसिले में आज पवन बंसल का प्रचार करने के लिए गुजरात में पटेल आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल चंडीगढ़ पहुंचेंगे. आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ही हार्दिक पटेल ने कांग्रेस का हाथ थामा है. पहले हार्दिक भी लोकसभा चुनाव लड़ने वाले थे, लेकिन गुजरात हाईकोर्ट ने 2015 में गुजरात के मेहसाणा में दंगा फैलाने के केस में हार्दिक पटेल को हुई सजा निरस्त करने की याचिका खारिज कर दी थी. जनप्रतिनिधि कानून - 1951 के मुताबिक दोषी साबित होने की वजह से हार्दिक पटेल को चुनाव लड़ने कि परमिशन नहीं मिली.
हार्दिक पटेल से पहले खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पवन बंसल के लिए प्रचार कर चुके हैं. 10 मई को राहुल गांधी ने चंडीगढ़ में रैली को संबोधित किया था और कांग्रेस की जीत का दावा किया था.