ETV Bharat / state

बिना कोरोना वैक्सीन लगवाए नहीं हो पाएगी हज यात्रा, जानिए क्या हैं नए निर्देश - हरियाणा हज यात्रा कोरोना गाइडलाइंस

हरियाणा से हज जाने के इच्छुक लोग बिना कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट के हज यात्रा नहीं कर पाएंगे. सरकार ने हाजियों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लेने के निर्देश दिए हैं.

Haj pilgrimage haryana
Haj pilgrimage haryana
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 7:15 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने वर्ष 2021 के दौरान प्रदेश से हज जाने के इच्छुक हाजियों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लेने के निर्देश दिए हैं. हरियाणा राज्य हज कमेटी के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को चंडीगढ़ में ये जानकारी देते हुए बताया कि हज मंत्रालय, साउदी अरब सरकार ने सूचित किया है कि हज के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए हज पर जाने से पहले कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेना अनिवार्य है.

हाजियों को वैक्सीन की पहली डोज साउदी अरब जाने से पहले और दूसरी डोज साउदी अरब जाने के समय लेनी होगी. उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन के प्रमाण पत्र के बिना साउदी अरब जाने की इजाजत नहीं होगी.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में शुरू हुआ हरियाणा ऑक्सीजन कंट्रोल रूम, जानें आम आदमी कैसे लेगा मदद

उन्होंने बताया कि हज पर जाने के इच्छुक हाजी अपने सम्बन्धित जिले के चिकित्सा अधिकारियों से सम्पर्क करके कोरोना वैक्सीन की डोज लेकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं. हज कमेटी इंडिया, मुम्बई ने ये स्पष्ट किया है कि अभी तक साउदी अरब सरकार की ओर से हाजियों को हज पर भेजने के बारे में कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है. हाजियों को बुलाने और ना बुलाने का निर्णय सऊदी अरब सरकार द्वारा अपने स्तर पर लिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि हज कमेटी इंडिया, मुम्बई व राज्य हज कमेटी साउदी अरब सरकार के फैसले अनुसार ही काम करेगी. हज आवेदकों से आग्रह है कि वे हज पर जाने से पहले कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेकर अपने स्तर पर तैयार रहें. कोरोना वैक्सीन की डोज लेने में यदि कोई कठिनाई आए तो हज कमेटी हरियाणा के हेल्पलाइन नम्बर 0172-2741438 और 9815489590 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट पर चंडीगढ़ प्रशासन ने की राजनीतिक पार्टियों के साथ मंथन

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने वर्ष 2021 के दौरान प्रदेश से हज जाने के इच्छुक हाजियों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लेने के निर्देश दिए हैं. हरियाणा राज्य हज कमेटी के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को चंडीगढ़ में ये जानकारी देते हुए बताया कि हज मंत्रालय, साउदी अरब सरकार ने सूचित किया है कि हज के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए हज पर जाने से पहले कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेना अनिवार्य है.

हाजियों को वैक्सीन की पहली डोज साउदी अरब जाने से पहले और दूसरी डोज साउदी अरब जाने के समय लेनी होगी. उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन के प्रमाण पत्र के बिना साउदी अरब जाने की इजाजत नहीं होगी.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में शुरू हुआ हरियाणा ऑक्सीजन कंट्रोल रूम, जानें आम आदमी कैसे लेगा मदद

उन्होंने बताया कि हज पर जाने के इच्छुक हाजी अपने सम्बन्धित जिले के चिकित्सा अधिकारियों से सम्पर्क करके कोरोना वैक्सीन की डोज लेकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं. हज कमेटी इंडिया, मुम्बई ने ये स्पष्ट किया है कि अभी तक साउदी अरब सरकार की ओर से हाजियों को हज पर भेजने के बारे में कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है. हाजियों को बुलाने और ना बुलाने का निर्णय सऊदी अरब सरकार द्वारा अपने स्तर पर लिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि हज कमेटी इंडिया, मुम्बई व राज्य हज कमेटी साउदी अरब सरकार के फैसले अनुसार ही काम करेगी. हज आवेदकों से आग्रह है कि वे हज पर जाने से पहले कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेकर अपने स्तर पर तैयार रहें. कोरोना वैक्सीन की डोज लेने में यदि कोई कठिनाई आए तो हज कमेटी हरियाणा के हेल्पलाइन नम्बर 0172-2741438 और 9815489590 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट पर चंडीगढ़ प्रशासन ने की राजनीतिक पार्टियों के साथ मंथन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.