चंडीगढ़: कोरोना वायरस के खिलाफ सभी एकजुट हैं. लगातार लोग सहयोग के लिए सामने आ रहे हैं. वहीं केंद्र सरकार की ओर से सभी सासंद और मंत्रियों के वेतन में 30 फीसदी की कटौती होगी. इस बारें में जानकारी देते हुए हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने कहा है कि वे केंद्र सरकार के निर्णय अनुसार आगामी एक वर्ष तक तीस प्रतिशत कम वेतन लेंगे.
ये अंशदान प्रधानमंत्री केयर फंड में जमा करवाया जाएगा. साथ ही उन्होंने अपने ऐच्छिक कोष से 11 लाख रूपये की राशि हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में देने की भी स्वीकृति प्रदान की है. केंद्र और राज्य सरकार कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सभी प्रभावी कदम उठा रही हैं.
उन्होंने प्रदेश की जनता से फिर अपील की है कि सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों का पालन करें. प्रदेश में चल रहे लॉकडाउन को सफल बनाएं और सोशल डिसटेंसिंग की अनुपालना सुनिश्चित करें. इस वैश्विक महामारी से बचाव का सोशल डिसटेंसिंग ही एक मात्र उपाय है.
ये भी पढ़ें:- बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में प्रमोट होंगे पहली से आठवीं क्लास तक के छात्र: सीएम
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केद्र सरकार ने पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 4400 लोग कोरोना की चपैट में आ चुके हैं. वहीं करीब 114 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में भी करीब 119 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.