चंडीगढ़: लॉकडाउन के बीच हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. अब पुलिस नाकों पर केंद्रीय और राज्य के सरकारी कर्मचारी को नहीं रोका जाएगा.
हरियाणा सरकार के सभी कर्ममारी अब पुलिस नाकों पर आईडी कार्ड दिखा कर जा सकते हैं. इससे पहले नाकों से सिर्फ आपातकाल सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों को ये सुविधा दी गई थी. दरअसल ADGP लॉ एंड ऑडर नवदीप सिंह विर्क की ओर से ये आदेश जारी किए गए हैं.
आदेशों के तहत अब हरियाणा में किसी भी सरकारी कर्मचारी को (फिर चाहे वो केंद्र सरकार में या फिर राज्य सरकार का ही कर्मचारी क्यों ना हो)पुलिस की ओर से नाकों पर नहीं रोका जाएगा. अब कर्मचारी अपना आई कार्ड दिखाकर अपने ऑफिस जा सकते हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में जेल में बंद कैदियों को मिलेगी तीन महीने तक की सजा में माफी
ये सुविधा कर्मचारियों के इसलिए दी गई है कि ताकि वो ऑफिस जाकर पैंडिंग कामों को निपटा सकें. गौरतलब है कि आज से देश भर में 21 दिन के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है. जिसकी वजह से लोगों को बिना वजह घर से बाहर निकलने से मना किया जा रहा है. पुलिस की ओर से लगाए गए नाकों पर सिर्फ आपातकाल सेवाएं देने वाले कर्मचारियों की ही जाने दिया जा रहा है.