चंडीगढ़: विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की बीजेपी सरकार ने कर्मचारियों को खुश करने का मन बना लिया है. हुड्डा सरकार की तर्ज पर 'मनोहर' सरकार भी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने जा रही है
ड्राफ्ट तैयार करने में जुटी सरकार
जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार इसका ड्राफ्ट तैयार करने में जुटी है और फाइनेंस डिपार्टमेंट को इससे जुड़ी फाइल भेजी जा चुकी है.
100 दिन के अंदर नीति लागू करना चाहती है सरकार-सूत्र
हरियाणा में केंद्र की परियोजनाओं में लगे कच्चे कर्मचारियों के अलावा लगभग 40000 कर्मचारी हैं, जो इस वक्त विभिन्न विभागों में कार्यरत है. मनोहर सरकार की ये नीति कर्नाटक सरकार बनाम उमा देवी के फैसले के मद्देनजर लागू की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक सरकार 100 दिन के अंदर इस नीति को लागू करना चाहती है.