ETV Bharat / state

हरियाणा कोरोना राहत कोष में पूर्व विधायकों ने दी एक माह की पेंशन - चंडीगढ़ की खबर

कोविड 19 संक्रमण महामारी से लड़ने के लिए हरियाणा के विधायकों के साथ अब पूर्व विधायक भी आगे आने लगे हैं. प्रदेश के ज्यादातर पूर्व विधायकों ने अपनी एक माह की पेंशन हरियाणा कोरोना राहत कोष में देने का निर्णय लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

former mla of haryana given pension
former mla of haryana given pension
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 9:05 PM IST

चंडीगढ़: पूर्व विधायक एसोसिएशन के अध्यक्ष नफे सिंह राठी ने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से मुलाकात कर इस आशय का पत्र सौंपा. इसके बाद ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को चिट्ठी भेज इन विधायकों की एक माह की पेंशन हरियाणा कोरोना राहत कोष में जमा करवाने संबंधी प्रक्रिया संपन्न करवाने का निवेदन किया है. उधर जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने भी अपनी पार्टी के सभी पूर्व विधायकों की एक माह की पेंशन हरियाणा कोरोना राहत कोष में जमा करने का सहमति पत्र विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा.

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रदेश के सभी विधायकों से एक माह का वेतन और पूर्व विधायकों से एक माह की पेंशन हरियाणा कोरोना राहत कोष में जमा करवाने का आह्वान किया था. सभी विधायक पहले ही एक माह वेतन इस कोष के लिए दे चुके हैं. बुधवार को पूर्व विधायक एसोसिएशन के अध्यक्ष नफे सिंह राठी ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर बताया कि उनकी एसोसिएशन की बैठक 9 अप्रैल को गुरुग्राम जिले के पटौदी कस्बे में हुई. बैठक में उपस्थित पूर्व विधायकों ने सर्वसम्मति से एक माह की पेंशन हरियाणा कोरोना राहत कोष में देने का निर्णय लिया.

former mla of haryana given pension
विधानसभा स्पीकर को पत्र सौंपते पूर्व विधायक

उधर जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष को एक प्रतिवेदन भेजकर बताया कि उनकी पार्टी के सभी पूर्व विधायकों में एक माह की पेंशन हरियाणा कोरोना राहत कोष में देने की सहमति दी है. निशान सिंह ने जेजेपी के सभी पूर्व विधायकों की सूची भी साथ भेजी है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण की इस महामारी से निपटने के लिए सभी वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधि एकजुट हैं. हमारी ये एकजुटता लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक जीवन में अनुशासन और समर्पण के रूप में पूरा देश देख रहा है. हरियाणा कोरोना राहत कोष में विधानसभा अध्यक्ष अपने ऐच्छिक कोटे से 3 करोड़ और विधानसभा उपाध्यक्ष 2 करोड़ की राशि दे चुके हैं.

चंडीगढ़: पूर्व विधायक एसोसिएशन के अध्यक्ष नफे सिंह राठी ने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से मुलाकात कर इस आशय का पत्र सौंपा. इसके बाद ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को चिट्ठी भेज इन विधायकों की एक माह की पेंशन हरियाणा कोरोना राहत कोष में जमा करवाने संबंधी प्रक्रिया संपन्न करवाने का निवेदन किया है. उधर जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने भी अपनी पार्टी के सभी पूर्व विधायकों की एक माह की पेंशन हरियाणा कोरोना राहत कोष में जमा करने का सहमति पत्र विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा.

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रदेश के सभी विधायकों से एक माह का वेतन और पूर्व विधायकों से एक माह की पेंशन हरियाणा कोरोना राहत कोष में जमा करवाने का आह्वान किया था. सभी विधायक पहले ही एक माह वेतन इस कोष के लिए दे चुके हैं. बुधवार को पूर्व विधायक एसोसिएशन के अध्यक्ष नफे सिंह राठी ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर बताया कि उनकी एसोसिएशन की बैठक 9 अप्रैल को गुरुग्राम जिले के पटौदी कस्बे में हुई. बैठक में उपस्थित पूर्व विधायकों ने सर्वसम्मति से एक माह की पेंशन हरियाणा कोरोना राहत कोष में देने का निर्णय लिया.

former mla of haryana given pension
विधानसभा स्पीकर को पत्र सौंपते पूर्व विधायक

उधर जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष को एक प्रतिवेदन भेजकर बताया कि उनकी पार्टी के सभी पूर्व विधायकों में एक माह की पेंशन हरियाणा कोरोना राहत कोष में देने की सहमति दी है. निशान सिंह ने जेजेपी के सभी पूर्व विधायकों की सूची भी साथ भेजी है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण की इस महामारी से निपटने के लिए सभी वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधि एकजुट हैं. हमारी ये एकजुटता लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक जीवन में अनुशासन और समर्पण के रूप में पूरा देश देख रहा है. हरियाणा कोरोना राहत कोष में विधानसभा अध्यक्ष अपने ऐच्छिक कोटे से 3 करोड़ और विधानसभा उपाध्यक्ष 2 करोड़ की राशि दे चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.