चंडीगढ़: कोरोना महामारी से राहत के लिए जेजेपी के सभी विधायकों के बाद अब पार्टी के सभी पूर्व विधायक भी आगे आए हैं. जेजेपी के सभी 26 पूर्व विधायकों ने अपनी एक माह की पेंशन “मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष’’ में दी है. पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व विधायक सरदार निशान सिंह ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से मुलाकात कर उन्हें एक पत्र सौंपकर इस बारे में सूचित किया. इस दौरान पार्टी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह भी मौजूद रहे.
बता दें कि, एक माह की पेंशन कोरोना राहत में देने वाले पूर्व विधायकों में जेजेपी संरक्षक व पूर्व विधायक डॉ. अजय सिंह चौटाला, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, सतबीर कादियान, हर्ष कुमार, रमेश खटक, सूरजभान काजल, राजदीप फोगाट, पिरथी नंबरदार, गंगा राम, पूर्ण सिंह डाबड़ा, रण सिंह बेनीवाल, अर्जुन सिंह और और अन्य लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- लॉक डाउन में ट्रांस्पोर्टर्स को लगा बड़ा झटका, प्रवासी ड्राइवर भूखे रहने को मजबूर
पार्टी प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने बताया कि इस संकट की घड़ी में कोरोना से निपटने के लिए जेजेपी का प्रत्येक सदस्य सरकार के साथ है. उन्होंने कहा कि हरसंभव मदद के लिए जेजेपी आगे भी तैयार है. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में जरूरतमंदों की मदद के लिए जेजेपी के सिपाहियों ने मोर्चा संभाल रखा है.