चंडीगढ़: उत्तर भारत में नए साल से पहले मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. अधिकांश इलाकों में सीजन का सबसे घना कोहरा देखा जा रहा है. हरियाणा के कई इलाकों में सुबह से घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गयी है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अलग-अलग इलाकों में और अधिक कोहरा देखने को मिल सकता है. वहीं नए साल के साथ ठंड भी बढ़ने वाली है.
वाहनों की थमी रफ्तार: घने कोहरे के चलते जन जीवन प्रभावित हो रहा है. सुबह और शाम के समय घना कोहरा देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से वाहनों की रफ्तार काफी धीमी हो गई है. वहीं, विजिबिलिटी कम होने के कारण हादसों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में कोहरा बरकरार रहने वाला है. हरियाणा में घने कोहरे की चादर ने लोगों के साथ-साथ पशुओं को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है.
हरियाणा में धुंध का अलर्ट: मौसम विभाग के मुताबिक, 30 दिसंबर को एक ताजा वेस्टर्न डिस्टरबेंस पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना दिख रही है. जिसके चलते हरियाणा और पंजाब के सभी जिलों में बहुत घना कोहरा देखा जा सकता है. मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक 30 और 31 दिसंबर को हरियाणा के उत्तरी दक्षिणी और पश्चिमी हरियाणा में शीत लहर के साथ-साथ कोहरा रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में कोहरे के चलते सड़क से लेकर रेल यातायात पर असर
ये भी पढ़ें: हरियाणा में कोहरे का अलर्ट जारी, दिल्ली से चंडीगढ़ आने वाली फ्लाइट्स रद्द, ट्रेनें भी हो रही प्रभावित