चंडीगढ़ः हरियाणा के किसान पिछले कई दिनों से परेशान हैं. आए दिन खेतों में लगने वाली आग की चपेट में आने से किसानों की आधी से ज्यादा फसलें तबाह हो रही है. आज भी भिवानी, फरीदाबाद, फतेहाबाद और यमुनानगर के कुछ क्षेत्रों में आग लगने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है.
बात करें भिवानी की तो किरावड़ गांव में शॉर्ट सर्किट से खेतों में लगी आग ने किसान की साल भर की मेहनत को जला कर खाक कर दिया. आग की चपेट में आने से 6 एकड़ गेहूं की फसल तो वहीं 23 एकड़ की तूड़ी जलकर राख हो गई.
फरीदाबाद के एक गांव में खेतों में भयंकर आग लगने से लगभग 6 एकड़ फसल जलकर पूरी तरह से राख हो गई. आग इतनी भयंकर थी कि इसकी चपेट में आने से पड़ोसी गांव की भी करीब 8 एकड़ फसल तबाह हो गई.
इसके अलावा यमुनानगर के भी किसानों पर आग का कहर टूटा है. जहां खेतों में अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह आग लग गई. आग की चपेट में आने से करीब 30 एकड़ जमीन स्वाहा हो गई. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.