ETV Bharat / state

हरियाणा में दिखा आग का 'तांडव', कई एकड़ गेहूं जलकर राख - wheat field

हरियाणा के किसान पिछले कई दिनों से परेशान हैं. आए दिन खेतों में लगने वाली आग की चपेट में आने से किसानों की आधी से ज्यादा फसलें तबाह हो रही है. आज भी भिवानी, फरीदाबाद, फतेहाबाद और यमुनानगर के कुछ क्षेत्रों में आग लगने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 12:01 AM IST

चंडीगढ़ः हरियाणा के किसान पिछले कई दिनों से परेशान हैं. आए दिन खेतों में लगने वाली आग की चपेट में आने से किसानों की आधी से ज्यादा फसलें तबाह हो रही है. आज भी भिवानी, फरीदाबाद, फतेहाबाद और यमुनानगर के कुछ क्षेत्रों में आग लगने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है.

क्लिक कर देखें वीडियो

बात करें भिवानी की तो किरावड़ गांव में शॉर्ट सर्किट से खेतों में लगी आग ने किसान की साल भर की मेहनत को जला कर खाक कर दिया. आग की चपेट में आने से 6 एकड़ गेहूं की फसल तो वहीं 23 एकड़ की तूड़ी जलकर राख हो गई.

फरीदाबाद के एक गांव में खेतों में भयंकर आग लगने से लगभग 6 एकड़ फसल जलकर पूरी तरह से राख हो गई. आग इतनी भयंकर थी कि इसकी चपेट में आने से पड़ोसी गांव की भी करीब 8 एकड़ फसल तबाह हो गई.

इसके अलावा यमुनानगर के भी किसानों पर आग का कहर टूटा है. जहां खेतों में अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह आग लग गई. आग की चपेट में आने से करीब 30 एकड़ जमीन स्वाहा हो गई. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

चंडीगढ़ः हरियाणा के किसान पिछले कई दिनों से परेशान हैं. आए दिन खेतों में लगने वाली आग की चपेट में आने से किसानों की आधी से ज्यादा फसलें तबाह हो रही है. आज भी भिवानी, फरीदाबाद, फतेहाबाद और यमुनानगर के कुछ क्षेत्रों में आग लगने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है.

क्लिक कर देखें वीडियो

बात करें भिवानी की तो किरावड़ गांव में शॉर्ट सर्किट से खेतों में लगी आग ने किसान की साल भर की मेहनत को जला कर खाक कर दिया. आग की चपेट में आने से 6 एकड़ गेहूं की फसल तो वहीं 23 एकड़ की तूड़ी जलकर राख हो गई.

फरीदाबाद के एक गांव में खेतों में भयंकर आग लगने से लगभग 6 एकड़ फसल जलकर पूरी तरह से राख हो गई. आग इतनी भयंकर थी कि इसकी चपेट में आने से पड़ोसी गांव की भी करीब 8 एकड़ फसल तबाह हो गई.

इसके अलावा यमुनानगर के भी किसानों पर आग का कहर टूटा है. जहां खेतों में अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह आग लग गई. आग की चपेट में आने से करीब 30 एकड़ जमीन स्वाहा हो गई. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

SLUG.       FIRE IN FIELD
REPORTER.   RAJNI SONI
LOCATION.    YAMUNANAGAR
FEED BY.     WETRANSFER


TOTAL FILES.   02


Download link 
2 files 
FIRE IN FIELD 02.mp4 
FIRE IN FIELD 01.mp4 



एंकर यमुनानगर के गांव रोड छप्पर में अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से खेतों में आग लग गई जिस कारण करीब 45 एकड़ जमीन आग के भेट चढ गई ।इतना ही नहीं वहां खड़े किसान का ट्रैक्टर भी जल गया । जब फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने आए तो वह खेत में धस गई और उसमें भी आग लगने लगी लेकिन गनीमत यह रही कि समय रहते दूसरी गाड़ी आ गयी और उसने आग बुझाई। करीब तीन  घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।


वीओ गांव रोड छप्पर के सरपंच गुरविंदर सिंह ने बताया कि शार्ट सर्किट से लगी इस आग से बहुत नुकसान हुआ है।उसकी 4 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो या और 8 एकड़ से गेहूं काट ली गई थी लेकिन भूसा बनाने के लिए फनी खड़े हुए थे जो जलकर राख हो गए ।इसके अलावा  किसान  बलजिंदर की भी गेहूं में आग लगी। किसान मनदीप के खेत में से ट्रैक्टर में भी आग लग गई करीब 3  घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया बताया जा रहा है कि करीब 45 एकड़ जमीन में आग लगी है किसानों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।


बाइट गुरविंदर सिंह सरपंच रोड छपर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.