ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में सिलेंडर फटने से झुग्गियों में लगी आग, खाना बनाते वक्त हुआ हादसा - चंडीगढ़ सिलेंडर फटा

चंडीगढ़ के मलोया इलाके में बनी झुग्गियों में रविवार को सिलेंडर फटने की वजह से भयंकर आग लग (chandigarh slum fire) गई. आग लगने के कारण कई झुग्गियां जलकर राख हो गई.

chandigarh slum fire
chandigarh slum fire
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 8:54 PM IST

चंडीगढ़: मलोया इलाके में रविवार को चार झुग्गियों में आग (chandigarh slum fire) लग गई. जिससे झुग्गियां पूरी तरह जलकर राख हो गई. इतना ही नहीं झुग्गियों में रखे सिलेंडर भी एक के बाद एक फट गए. जिससे लोगों में भी दहशत का माहौल पैदा हो गया. मिली जानकारी के अनुसार दोपहर के वक्त झुग्गी में रहने वाली एक महिला खाना बना रही थी. महिला कुछ देर के लिए झुग्गी से बाहर गई तभी झुग्गी में रखा सिलेंडर फट गया. जिससे झुग्गी में आग लग गई, और आग आसपास की झुग्गियों में भी फैल गई.

इस आग की वजह से तीन अन्य झुग्गियां भी जलकर राख हो गई. जब अन्य झुग्गियों तक आग पहुंच‌ी तब उन झुग्गियों में रखे सिलेंडर में भी एक के बाद एक ब्लास्ट हुए. जिससे आसपास मौजूद लोगों में दहशत का माहौल बन गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सिलेंडर के ब्लास्ट होने की आवाज इतनी तेज थी कि जैसे कोई बम फटा हो. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां झुग्गियों तक कुछ देरी से पहुंची क्योंकि जिस जगह पर झुग्गियां मौजूद थी वहां पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के लिए जगह कम थी.

chandigarh slum fire
आग बुझाता दमकलकर्मी

ये भी पढ़ें- आप कहीं भी थूकने की आदत से हैं परेशान तो अब रेलवे लाया बायोडिग्रेडेबल 'पीकदान'

बाद में लोगों ने उस जगह पर लगी एक ग्रिल को तोड़ा. जिसके बाद गाड़ियां आगे जा सकी और आग पर काबू पाया जा सका. मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंची. पुलिस ने बताया कि झुग्गियां पूरी तरह जलकर राख हो चुकी हैं, लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

chandigarh slum fire
चंडीगढ़ झुग्गियों में लगी आग

चंडीगढ़: मलोया इलाके में रविवार को चार झुग्गियों में आग (chandigarh slum fire) लग गई. जिससे झुग्गियां पूरी तरह जलकर राख हो गई. इतना ही नहीं झुग्गियों में रखे सिलेंडर भी एक के बाद एक फट गए. जिससे लोगों में भी दहशत का माहौल पैदा हो गया. मिली जानकारी के अनुसार दोपहर के वक्त झुग्गी में रहने वाली एक महिला खाना बना रही थी. महिला कुछ देर के लिए झुग्गी से बाहर गई तभी झुग्गी में रखा सिलेंडर फट गया. जिससे झुग्गी में आग लग गई, और आग आसपास की झुग्गियों में भी फैल गई.

इस आग की वजह से तीन अन्य झुग्गियां भी जलकर राख हो गई. जब अन्य झुग्गियों तक आग पहुंच‌ी तब उन झुग्गियों में रखे सिलेंडर में भी एक के बाद एक ब्लास्ट हुए. जिससे आसपास मौजूद लोगों में दहशत का माहौल बन गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सिलेंडर के ब्लास्ट होने की आवाज इतनी तेज थी कि जैसे कोई बम फटा हो. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां झुग्गियों तक कुछ देरी से पहुंची क्योंकि जिस जगह पर झुग्गियां मौजूद थी वहां पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के लिए जगह कम थी.

chandigarh slum fire
आग बुझाता दमकलकर्मी

ये भी पढ़ें- आप कहीं भी थूकने की आदत से हैं परेशान तो अब रेलवे लाया बायोडिग्रेडेबल 'पीकदान'

बाद में लोगों ने उस जगह पर लगी एक ग्रिल को तोड़ा. जिसके बाद गाड़ियां आगे जा सकी और आग पर काबू पाया जा सका. मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंची. पुलिस ने बताया कि झुग्गियां पूरी तरह जलकर राख हो चुकी हैं, लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

chandigarh slum fire
चंडीगढ़ झुग्गियों में लगी आग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.