चंडीगढ़: सेक्टर 26 में सोमवार को आग लगने का मामला सामने आए. चंडीगढ़ सेक्टर 26 स्थित मेन मार्केट में गोल्ड विंग्स ज्वेलर्स के बेसमेंट में बने ग्लास ट्रेडर्स शोरूम में दोपहर करीब डेढ़ बजे आग लग गई. वहीं, शोरूम में मौजूद लोगों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. क्योंकि आग के फैलने से पहले उन्हें धुआं निकलता हुआ नजर आया, वहीं, थोड़ी ही देर में आग की कुछ लपटें निकलने लगीं.
चंडीगढ़ के सेक्टर 26 शोरूम में बेसमेंट में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से धुआं फैलने लगा. वहीं, शोरूम के अंदर बैठे तीन लोगों ने धुआं निकलते हुए देखा. शोरूम में मौजूद लोगों ने बताया कि जब वे धुएं की तरफ जाने लगे तो आग की तेज लपटें निकलती हुई नजर आईं. इसके साथ ही धुआं पूरे शोरूम में तेजी से फैलने लगा. जिसके बाद वे मेन गेट के और तेजी से भागते हुए बाहर निकलने में कामयाब हुए. वहीं, शोरूम में आग लगने से आसपास के शोरूम में भी अफरा-तफरी का माहौल फैल गया. इस शोरूम में मॉडलिंग और फोटो फ्रेम से संबंधित काम किए जाते थे. मौके पर जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड व दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई.
आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. पिछले 2 घंटों से आग बुझाने में लगी हुई हैं. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त शोरूम के अंदर तीन-चार लोग मौजूद थे. जिन्होंने धुआं निकलता देख भागकर अपनी जान बचाई. हालांकि अभी तक किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है. शोरूम के मालिक प्रमोद ने बताया कि उन्हें आग लगने से उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है. वहीं, कुछ ऐसी आइटम्स थीं जो अभी नई ही खरीदी गई थी. प्रमोद सेक्टर-18 में रहने वाले हैं. पिछले लंबे समय से सेक्टर-26 में फोटो फ्रेम का उनका गोदाम है. उन्होंने बताया कि अब आग बुझाने के बाद ही पता चल पाएगा क्या-क्या बच पाया है.
ये भी पढ़ें- UP की ओर से यमुना में हो रहे अवैध खनन से बदला नदी का बहाव, हरियाणा के किसानों की एक एकड़ फसल बही