ETV Bharat / state

हरियाणा में फिल्म सिटी बनाने का सपना लिए दुनिया से चले गये सतीश कौशिक, इस जिले में हुआ था जन्म - Satish Kaushik Passes Away

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का निधन (Satish Kaushik Passes Away) हो गया है. उन्होंने 66 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. सतीश कौशिक हरियाणा के रहने वाले थे. मशहूर होने के बाद भी ताउम्र वो अपनी माटी से जुड़े रहे.

Where is Satish Kaushik from
Where is Satish Kaushik from
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 8:02 AM IST

चंडीगढ़: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे. सतीश कौशिक ने 66 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनकी मौत से बॉलीवुड समेत देशभर में मातम पसर गया है. सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के धनौदा गांव (Satish Kaushik Native village) में हुआ था. हलांकि बाद में उनका परिवार दिल्ली में रहने लगा और उनके बचपन का ज्यादातर समय दिल्ली के करोल बाग में बीता.

सतीश कौशिक एक ऐसी शख्सियत रहे हैं जो मशहूर होने के बाद भी अपनी जड़ से जुड़े रहे. वो हमेशा अपने प्रदेश हरियाणा के लिए बहुत कुछ करना चाहते थे. सतीश कौशिक ने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. कौशिक नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के छात्र रहे हैं. एनएसडी से पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया.

हरियाणा के रहने वाले सतीश कौशिक हमेशा अपनी माटी और प्रदेश से जुड़े रहे. हरियाणा में फिल्म, कलाकार और प्रतिभा निखारने के लिए वो लगातार काम करते रहे हैं. यही वजह रही कि जब सरकार ने हरियाणा में फिल्म नीति बनाई तो सतीश कौशिक को गवर्निंग काउंसिल का चेयरमैन बनाया गया था. वो मौजूदा समय में हरियाणा फिल्म प्रमोशन बोर्ड के चेयरमैन थे. सतीश कौशिक का सपना था कि हरियाणा में एक फिल्म सटी बने. वो अक्सर अपने इंटरव्यू में इस बात का जिक्र करते थे.

ये भी पढ़ें- 66 वर्ष की उम्र में अभिनेता- निर्देशक सतीश कौशिक का निधन

सतीश कौशिक का सपना था कि हरियाणा में ज्यादा से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग हो. इसके लिए जरूरी है कि एक सिंगल विंडो सिस्टम बनाया जाय ताकि फिल्म बिजनेस आसान हो सके. सरकारी प्रक्रिया में ज्यादा वक्त बर्बाद ना हो. फिल्मों को हरियाणा में बढ़ावा देने के लिए वो ज्यादा से ज्यादा सब्सिडी और इंसेंटिव दिये जाने के पक्ष में थे. हरियाणा में सूरमा और तुर्रम खान जैसी कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. सतीश कौशिक कहते थे कि हरियाणा में फिल्म सिटी बनने से रोजगार और पर्यटन दोनो को बढ़ावा मिलेगा.

सतीश कौशिक हिंदी फिल्मों के हास्य अभिनेता के रूप में सबसे ज्यादा चर्चित हुए. फिल्मों में उनके नाम भी बहुत पॉपुलर हुए. फिल्म मिस्टर इंडिया में कैलेंडर, दीवाना मस्ताना में पप्पू पेजर का उनका रोल काफी मशहूर हुआ. सतीश कौशिक को उनके शानदार कॉमेडी रोल के लिए दो बार फिल्मफेयर का अवार्ड मिल चुका है. इनमें 1990 में आई फिल्म राम लखन और 1997 में गोविंदा के लीड रोल वाली साजन चले ससुराल शामिल है.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड में बजता है हरियाणा के इन दिग्गज अभिनेताओं का डंका, कई को आप भूल गए होंगे

चंडीगढ़: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे. सतीश कौशिक ने 66 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनकी मौत से बॉलीवुड समेत देशभर में मातम पसर गया है. सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के धनौदा गांव (Satish Kaushik Native village) में हुआ था. हलांकि बाद में उनका परिवार दिल्ली में रहने लगा और उनके बचपन का ज्यादातर समय दिल्ली के करोल बाग में बीता.

सतीश कौशिक एक ऐसी शख्सियत रहे हैं जो मशहूर होने के बाद भी अपनी जड़ से जुड़े रहे. वो हमेशा अपने प्रदेश हरियाणा के लिए बहुत कुछ करना चाहते थे. सतीश कौशिक ने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. कौशिक नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के छात्र रहे हैं. एनएसडी से पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया.

हरियाणा के रहने वाले सतीश कौशिक हमेशा अपनी माटी और प्रदेश से जुड़े रहे. हरियाणा में फिल्म, कलाकार और प्रतिभा निखारने के लिए वो लगातार काम करते रहे हैं. यही वजह रही कि जब सरकार ने हरियाणा में फिल्म नीति बनाई तो सतीश कौशिक को गवर्निंग काउंसिल का चेयरमैन बनाया गया था. वो मौजूदा समय में हरियाणा फिल्म प्रमोशन बोर्ड के चेयरमैन थे. सतीश कौशिक का सपना था कि हरियाणा में एक फिल्म सटी बने. वो अक्सर अपने इंटरव्यू में इस बात का जिक्र करते थे.

ये भी पढ़ें- 66 वर्ष की उम्र में अभिनेता- निर्देशक सतीश कौशिक का निधन

सतीश कौशिक का सपना था कि हरियाणा में ज्यादा से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग हो. इसके लिए जरूरी है कि एक सिंगल विंडो सिस्टम बनाया जाय ताकि फिल्म बिजनेस आसान हो सके. सरकारी प्रक्रिया में ज्यादा वक्त बर्बाद ना हो. फिल्मों को हरियाणा में बढ़ावा देने के लिए वो ज्यादा से ज्यादा सब्सिडी और इंसेंटिव दिये जाने के पक्ष में थे. हरियाणा में सूरमा और तुर्रम खान जैसी कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. सतीश कौशिक कहते थे कि हरियाणा में फिल्म सिटी बनने से रोजगार और पर्यटन दोनो को बढ़ावा मिलेगा.

सतीश कौशिक हिंदी फिल्मों के हास्य अभिनेता के रूप में सबसे ज्यादा चर्चित हुए. फिल्मों में उनके नाम भी बहुत पॉपुलर हुए. फिल्म मिस्टर इंडिया में कैलेंडर, दीवाना मस्ताना में पप्पू पेजर का उनका रोल काफी मशहूर हुआ. सतीश कौशिक को उनके शानदार कॉमेडी रोल के लिए दो बार फिल्मफेयर का अवार्ड मिल चुका है. इनमें 1990 में आई फिल्म राम लखन और 1997 में गोविंदा के लीड रोल वाली साजन चले ससुराल शामिल है.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड में बजता है हरियाणा के इन दिग्गज अभिनेताओं का डंका, कई को आप भूल गए होंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.