फतेहाबाद: टोहाना शहर के एक परिवार ने उनकी बेटी के गर्भ में बच्चे की मौत के मामले में निजी चिकित्सक पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय शहर थाना में उच्च अधिकारियों को भी भेजा है.
बता दें कि टोहाना शहर की गीता कॉलोनी के रहने वाले व्यक्ति बन्त सिंह ने एक शिकायत पुलिस को दी है. जिसमें उन्होंने कहा है कि उसकी बेटी मीना 3 महीने से गर्भवती थी. वह अपने ससुराल में रहती थी. इसी दौरान उसकी बेटी को पेट में दर्द हुआ. जिसके इलाज के लिए वो टोहाना के निजी अस्पताल में गया. पीड़ित का आरोप है कि अस्पताल चिकित्सक की लापरवाही की वजह से उसकी बेटी के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई.
पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत स्थानीय शहर थाना में दी है. वहीं इस शिकायत की कॉपी मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, डीजी हेल्थ को भी भेजी है. उन्होंने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़िए: कुरुक्षेत्र: तीन युवकों ने रेस्टोरेंट संचालक के साथ की मारपीट, सीसीटीवी में कैद तस्वीरें