चंडीगढ़: हरियाणा में बेमौसम बारिश और ओलाष्टि के कारण किसानों की फसलें काफी बर्बाद हुई हैं. एक ओर प्रदेश में स्पेशल गिरदावरी कराने के लिए सरकार सैटेलाइट और ड्रोन की मदद ले रही है. वहीं, बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर हरियाणा के किसान प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि ने किसानों की मुश्किलें इतनी बढ़ा दी है कि अब तो उनके सामने परिवार को पालने का संकट आ खड़ा हुआ है. क्योंकि ज्यादातर किसानों की गेहूं व सरसों की फसल बर्बाद हो चुकी हैं. ऐसे में किसानों का मुआवजा को लेकर सरकार के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते आज विभिन्न जिले के किसान जिला मुख्यालय पर एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए ₹50000 प्रति एकड़ मुआवजे की मांग की. किसानों का कहना है कि अगर इतना मुआवजा नहीं मिला तो उनके परिवार तो मरने को मजबूर हो जाएंगे.
फसल मुआवजा की मांग को लेकर रोहतक में प्रदर्शन: वहीं, रोहतक जिले के कई गांवों के किसान सोमवार को लघु सचिवालय पहुंचे. इस दौरान किसानों ने डीसी के माध्यम से प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन भेजा, जिसमें खराब फसलों का जल्द से जल्द मुआवजा दिए जाने की मांग की है. डीसी यशपाल ने बताया कि 15 अप्रैल तक विशेष गिरदावरी कराई जाएगी. उन्होंने प्रभावित किसानों को आश्वस्त किया है कि उन्हें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की घोषणा के अनुरूप राहत प्रदान कर दी जाएगी. डीसी ने कहा कि जिला में गिरदावरी का कार्य पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है और जल्द ही आकलन करके रिपोर्ट सरकार को भेज दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मुआवजा राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में जाएगी.
सोनीपत में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन: सोनीपत में आज सैकड़ों किसान सोनीपत लघु सचिवालय पहुंचे और सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और धरना दिया. किसानों की मांग है कि भी मौसमी बरसात के कारण उनकी फसल बर्बाद हो चुकी है और सरकार सिर्फ पोर्टल के नाम पर बरगलाने का काम कर रही है. किसानों की मांग है कि जल्द ही गिरदावरी कर उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए और अगर जल्द ही मांग पूरी नहीं हुई तो बड़े आंदोलन की चेतावनी भी किसानों ने दी है.
किसान नेता के वीरेंद्र का कहना है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने गिरदावरी की घोषणा तो कर दी है, किसान जब पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करते हैं तो एक मैसेज मिलता है कि रिवन्यु विभाग ने जानकारी दी है कि सोनीपत में किसी भी किसान की फसल खराब नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि सोनीपत जिले में किसी भी किसान की कोई भी फसल ठीक नहीं है, सभी फसलें बिल्कुल बर्बाद हो चुकी हैं.
सिरसा में किसानों का प्रदर्शन: किसानों ने हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आवास के नजदीक विरोध प्रदर्शन किया. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आवास के नजदीक भूमण शाह चौक पर धरने पर किसान बैठ गए. इस दौरान किसानों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. पुलिस ने किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भूमण शाह चौक पर बेरिकेड्स लगाकर किसानों को रोक लिया. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.
बड़े आंदोलन की चेतावनी: इसके साथ ही किसानों ने हरियाणा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी मुआवजे की मांग पूरी नहीं की तो सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा. किसान नेता मनदीप सिंह नथवान ने बताया कि पिछले दिनों हरियाणा के 10 जिलों में बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की गेहूं सरसों और दूसरी फसलें खराब हुई है, जिसके मुआवजे की मांग किसान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार अपने मनमाने तरीके से किसानों को कम मुआवजा देने का प्रयास कर रही है, जिसे किसान बर्दाश्त नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में सैटेलाइट व ड्रोन की मदद से हो रही है स्पेशल गिरदावरी, 2 महीने में मिलेगा मुआवजा: CM मनोहर लाल