ETV Bharat / state

बिहार के किसानों को जागरूक करने पटना पंहुचे गुरनाम सिंह चढूनी - gurnam singh chadhun visit patna

पूरे देश भर में हो रहे किसान आंदोलन को लेकर किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूणी पटना पहुंचे है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के किसानों में जागरुकता की कमी है, उन्हें जागरूक करने के लिए वे पटना पहुंचे हैं.

farmer-leader-gurnam-singh-chadhuni-reached-patna
farmer-leader-gurnam-singh-chadhuni-reached-patna
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 4:40 PM IST

पटना/चंडीगढ़: नए कृषि बिल को लेकर पूरे देश के किसान आंदोलन पर हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य गुरनाम सिंह चढूनी पटना पहुंचे है. पटना एयरपोर्ट पर ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के किसान जागरूक नहीं है. इसके कारण उन्हें अपनी फसलों को औने-पौने दाम में बेचना पड़ता है.

किसान को जागरूक करने बिहार आए किसान नेता
किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि मक्के की फसल 800 रुपये क्विंटल के हिसाब से किसान ने बेचा, जबकि एमएसपी 1000 रुपये है. वैसे ही धान किसान को 1000 रुपये क्विंटल बेचना पड़ा है. निश्चित तौर पर यहां किसान जागरूक नहीं है. किसान किसी भी दाम में अपनी फसल बेच देते हैं. किसानों को जागरूक करने के लिए वे बिहार आए हैं.

बिहार के किसानों को जागरूक करने पटना पंहुचे गुरनाम सिंह चढूनी

प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेंगे जागरूक
गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि वे चाहते हैं कि किसान को फसल का वाजिब दाम मिले. बिहार की मिट्टी अच्छी है और सिंचाई भी अच्छे तरीके से की जाती है. उपज भी अच्छी होती है, लेकिन दाम नहीं मिलता है. किसान इसे लेकर कभी सोचते भी नहीं है.

ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर जहर खाने वाले किसान ने कहा- हम ये जंग कुर्बानी देकर ही जीत सकते हैं

उन्होंने कहा कि दिल्ली में बिहार के कई किसान संगठन से उनकी बातचीत हुई है. उन्हें लगता है कि किसान उनके साथ आएंगे. यही सोच लेकर वे बिहार आए हैं. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भी अपनी बात किसान के सामने रखेंगे.

पटना/चंडीगढ़: नए कृषि बिल को लेकर पूरे देश के किसान आंदोलन पर हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य गुरनाम सिंह चढूनी पटना पहुंचे है. पटना एयरपोर्ट पर ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के किसान जागरूक नहीं है. इसके कारण उन्हें अपनी फसलों को औने-पौने दाम में बेचना पड़ता है.

किसान को जागरूक करने बिहार आए किसान नेता
किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि मक्के की फसल 800 रुपये क्विंटल के हिसाब से किसान ने बेचा, जबकि एमएसपी 1000 रुपये है. वैसे ही धान किसान को 1000 रुपये क्विंटल बेचना पड़ा है. निश्चित तौर पर यहां किसान जागरूक नहीं है. किसान किसी भी दाम में अपनी फसल बेच देते हैं. किसानों को जागरूक करने के लिए वे बिहार आए हैं.

बिहार के किसानों को जागरूक करने पटना पंहुचे गुरनाम सिंह चढूनी

प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेंगे जागरूक
गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि वे चाहते हैं कि किसान को फसल का वाजिब दाम मिले. बिहार की मिट्टी अच्छी है और सिंचाई भी अच्छे तरीके से की जाती है. उपज भी अच्छी होती है, लेकिन दाम नहीं मिलता है. किसान इसे लेकर कभी सोचते भी नहीं है.

ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर जहर खाने वाले किसान ने कहा- हम ये जंग कुर्बानी देकर ही जीत सकते हैं

उन्होंने कहा कि दिल्ली में बिहार के कई किसान संगठन से उनकी बातचीत हुई है. उन्हें लगता है कि किसान उनके साथ आएंगे. यही सोच लेकर वे बिहार आए हैं. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भी अपनी बात किसान के सामने रखेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.