ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री बोले- प्रदेश में कानून व्यवस्था नहीं है खराब, सरकार कर रही है गंभीरता से काम - हरियाणा में विधायकों को धमकी

चंडीगढ़ में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बुधवार को विभिन्न मुद्दों पर बात की. एक तरफ उन्होंने सुपर 100 के बच्चों के अच्छे प्रदर्शन पर बच्चों को बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था को (law and order in haryana) लेकर कांग्रेस के राज्यपाल को ज्ञापन देने के मुद्दे पर भी बात की.

Threats to MLAs in Haryan
शिक्षा मंत्री बोले- प्रदेश में कानून व्यवस्था नहीं है खराब, सरकार कर रही है गंभीरता से काम - शिक्षा मंत्री
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 8:54 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में विधायकों को मिल रही अपराधियों की धमकी (Threats to MLAs in Haryana) का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इस मामले पर हरियाणा की प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस अब सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस के हमले को देखते हुए सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है. इसी मामले पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि कानून इस मामले में कार्रवाई कर रहा है.


शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन सौंपे जाने के मुद्दे पर शिक्षा मंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रदेश के गृह मंत्री खुद इस मामले को देख रहे हैं. सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है और जल्द ही अपराधी पर कार्यवाही होगी. उन्होंने कहा कि लॉ एंड आर्डर की समस्या नहीं है, कोई विदेश में बैठकर कॉल पर धमकी दे रहा है तो ऐसे मामलों को हल करने में थोड़ा वक्त तो लगता है.

शिक्षा मंत्री बोले- प्रदेश में कानून व्यवस्था नहीं है खराब, सरकार कर रही है गंभीरता से काम - शिक्षा मंत्री
वहीं जेईई मेन की परीक्षा में सरकारी स्कूल के छात्रों ने परचम लहराया है. सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए चलाई गई सुपर 100 योजना के लगातार बेहतरीन परिणाम सामने आ रहे है. इस मामले पर बात करते हुए शिक्षा मंत्री गोपाल गुर्जर ने कहा कि वह हम सबके लिए बहुत ही गर्व का विषय है कि सरकारी स्कूलों के बच्चों ने जेईई में शानदार परफॉर्म किया है. प्रदेश के 125 बच्चे इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है. इसके लिए ना सिर्फ बच्चे बधाई के पात्र हैं बल्कि उनके शिक्षक भी जिन्होंने मेहनत कर बच्चों को इस काबिल बनाया है.हरियाणा चंडीगढ़ में नई विधानसभा भवन को बनाने के लिए जमीन मिल रही है इस मामले को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री हो या अन्य नेता सभी एतराज जता रहे हैं. इस मुद्दे पर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि अगर पंजाब को भी केंद्र सरकार जमीन देती है तो हमें ऐतराज नहीं है, लेकिन उनके पास अपनी अच्छी विधानसभा है. जहां तक हरियाणा की बात है तो परिसीमन के बाद हमारे पास जगह कम होगी ऐसे में हमारे लिए नई विधानसभा की ज्यादा जरूरत है.विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा द्वारा देश में डर का माहौल देने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर अगर उन्होंने ऐसा है तो जो अपराधी किस्म की लोग हैं उनको डर लगता होगा. उन्होंने कहा कि जो गलत काम करेगा, उसको डर जरूर लगना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने किसी के खिलाफ द्वेष की भावना से कोई कार्रवाई नहीं की है. उन्होंने कहा कि जो एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार है वह बहुत ही की योग्य है। उन्होंने जीवन में संघर्ष कर यह मुकाम पाया है। इसके साथ ही उनके जीवन के संघर्ष है सभी को शिक्षा जरूर मिलती है.

चंडीगढ़: हरियाणा में विधायकों को मिल रही अपराधियों की धमकी (Threats to MLAs in Haryana) का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इस मामले पर हरियाणा की प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस अब सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस के हमले को देखते हुए सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है. इसी मामले पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि कानून इस मामले में कार्रवाई कर रहा है.


शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन सौंपे जाने के मुद्दे पर शिक्षा मंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रदेश के गृह मंत्री खुद इस मामले को देख रहे हैं. सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है और जल्द ही अपराधी पर कार्यवाही होगी. उन्होंने कहा कि लॉ एंड आर्डर की समस्या नहीं है, कोई विदेश में बैठकर कॉल पर धमकी दे रहा है तो ऐसे मामलों को हल करने में थोड़ा वक्त तो लगता है.

शिक्षा मंत्री बोले- प्रदेश में कानून व्यवस्था नहीं है खराब, सरकार कर रही है गंभीरता से काम - शिक्षा मंत्री
वहीं जेईई मेन की परीक्षा में सरकारी स्कूल के छात्रों ने परचम लहराया है. सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए चलाई गई सुपर 100 योजना के लगातार बेहतरीन परिणाम सामने आ रहे है. इस मामले पर बात करते हुए शिक्षा मंत्री गोपाल गुर्जर ने कहा कि वह हम सबके लिए बहुत ही गर्व का विषय है कि सरकारी स्कूलों के बच्चों ने जेईई में शानदार परफॉर्म किया है. प्रदेश के 125 बच्चे इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है. इसके लिए ना सिर्फ बच्चे बधाई के पात्र हैं बल्कि उनके शिक्षक भी जिन्होंने मेहनत कर बच्चों को इस काबिल बनाया है.हरियाणा चंडीगढ़ में नई विधानसभा भवन को बनाने के लिए जमीन मिल रही है इस मामले को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री हो या अन्य नेता सभी एतराज जता रहे हैं. इस मुद्दे पर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि अगर पंजाब को भी केंद्र सरकार जमीन देती है तो हमें ऐतराज नहीं है, लेकिन उनके पास अपनी अच्छी विधानसभा है. जहां तक हरियाणा की बात है तो परिसीमन के बाद हमारे पास जगह कम होगी ऐसे में हमारे लिए नई विधानसभा की ज्यादा जरूरत है.विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा द्वारा देश में डर का माहौल देने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर अगर उन्होंने ऐसा है तो जो अपराधी किस्म की लोग हैं उनको डर लगता होगा. उन्होंने कहा कि जो गलत काम करेगा, उसको डर जरूर लगना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने किसी के खिलाफ द्वेष की भावना से कोई कार्रवाई नहीं की है. उन्होंने कहा कि जो एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार है वह बहुत ही की योग्य है। उन्होंने जीवन में संघर्ष कर यह मुकाम पाया है। इसके साथ ही उनके जीवन के संघर्ष है सभी को शिक्षा जरूर मिलती है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.