इकोनॉमी के लिए सुपर बूस्टर- 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान
पीएम मोदी ने मगंलवार को अपने संबोधन में इकोनॉमी के लिए सुपर बूस्टर का एलान किया है, पीएम मोदी ने जीडीपी के 10 फीसदी यानि की 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया.
17 मई के बाद भी जारी रहेगा लॉकडाउन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि चौथा लॉकडाउन नए तरीके का होगा, इसकी जानकारी 18 मई से पहले दी जाएगी.
नेता प्रतिपक्ष हुड्डा 20-30 सालों के बाद हों ना हों, हमें भावी पीढ़ी का ध्यान रखना है: दुष्यंत
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का 'मेरा पानी-मेरी विरासत' योजना के विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अजीबोगरीब बयान दे गए. उन्होंने पूर्व सीएम के उम्र को लेकर तंज कसा. दुष्यंत ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष 20-25 साल बाद हों ना हों.
सरकार की किसान विरोधी नीतियों से अन्नदाता हो रहे हैं बर्बाद: किरण चौधरी
कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने हरियाणा सरकार पर किसानों के मुद्दे को लेकर कई आरोप लगाए हैं. किरण चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा पहले तो ऑनलाइन खरीद के नाम पर किसानों को परेशान किया गया. फिर खरीद केंद्रों और मंडियों में किसानों के उत्पादन की खरीद को पेचिदा बनाया गया. जिससे किसान अपनी फसलों को लेकर भटक रहे हैं
12 फीसदी से कम नमी वाले गेंहू पर मंडियों में नहीं होगी पेमेंट में कटौती-जेपी दलाल
पेमेंट कटौती के विपक्ष के आरोप का जवाब देते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि ये आरोप बेबुनियाद है और मंडियों में सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक 12 फीसदी से कम नमी वाले अनाजों को खरीदा जा रहा है. और पेमेंट भी आढ़तियों के थ्रू हो रही है.
जेपी दलाल ने सुरजेवाला को दिया बड़ौदा उपचुनाव लड़ने का चैलेंज
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला लंबे समय से सरकार पर गेहूं खरीद मामले में देरी का आरोप लगा रहे थे, जिस पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि वो बोलते अच्छा हैं, लेकिन उसमें सार नहीं है. जानना चाहते हैं तो बड़ौदा सीट पर चुनाव लड़ लें.
निशान सिंह सरकार के सामने रखी किसानों की परेशानी
जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने धान की खेती को लेकर किसानों की बात सरकार के सामने रखी है. उन्होंने कहा कि कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां मक्के और कपास की खेती नहीं हो सकती है. इन जगहों पर कम पानी वाले धान की फसल उगाई जा सकती है और यही बात सीएम के सामने रखी गई है.
कटिहार जिला के लिए 1500 श्रमिकों के साथ रवाना हुई स्पेशल ट्रेन
हरियाणा से प्रवासी मजदूरों को घर छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है. आज बिहार के कटिहार के लिए रोहतक से स्पेशल श्रमिक ट्रेन चलाई गई. जिसमें 1500 के करीब प्रवासी मजदूर को रवाना किया गया.
2500 कर्मचारियों के साथ मारुति के मानेसर प्लांट में प्रोडक्शन शुरू
लॉकडाउन की वजह से मारुति सुजुकी प्लांट में उत्पादन 50 दिन से बंद पड़ा था, लेकिन लॉकडाउन के तीसरे चरण में मिली छूट के बाद अब दोबारा उत्पादन शुरू कर दिया गया है .करीब 50 दिन बाद 2500 कर्मचारियों के साथ कंपनी के मानेसर प्लांट में दोबारा से काम शुरू किया गया है.
हरियाणा में फिर फूटा 'कोरोना बम'
हरियाणा में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. आज एक बार फिर प्रदेश में कोरोना बम फटा है. प्रदेश से आज 50 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 780 और कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 427 हो गई है.