चंडीगढ़: शुक्रवार रात को हरियाणा और उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. हरियाणा के सोनीपत, अंबाला आदि जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान रहा. भूकंप की तीव्रता 6.2 बताई जा रही है. बता दें कि रात 10.30 बजे आए इस भूकंप के झटके करीब 10 से 15 सेकेंड तक महसूस किए गए हैं.
क्यों आता है भूकंप?
पृथ्वी की बाह्य परत में अचानक हलचल से पैदा ऊर्जा की वजह से भूकंप आता है. ये ऊर्जा पृथ्वी की सतह पर, भूकंपी तरंगें उत्पन्न करती है, जो भूमि को हिलाकर या विस्थापित कर के प्रकट होती हैं.
भूकंप के कारण
भूकंप प्राकृतिक घटना या मानवजनित कारणों से हो सकता है. अक्सर भूकंप भूगर्भीय दोषों के कारण आते हैं. भारी मात्रा में गैस प्रवास, पृथ्वी के भीतर मुख्यत: गहरी मीथेन, ज्वालामुखी, भूस्खलन, और नाभिकीय परिक्षण ऐसे मुख्य दोष हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा समेत दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, रोहतक था भूकंप का केंद्र