चंडीगढ़: हरियाणा के ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने 17 जनवरी को हिमानी मोर से शादी कर ली. लोगों को इसकी जानकारी तब मिली, जब नीरज चोपड़ा ने रविवार रात सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की. नीरज चोपड़ा की शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद अब हर कोई ये जानना चाह रहा है कि आखिरकार उनकी पत्नी कौंन हैं? आइए आपको हम बताते हैं कि नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर कौन है?
जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। 🙏
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) January 19, 2025
Grateful for every blessing that brought us to this moment together. Bound by love, happily ever after.
नीरज ♥️ हिमानी pic.twitter.com/OU9RM5w2o8
चौथी क्लास से खेल रही टेनिस: दरअसल हिमानी स्पोर्ट्स के क्षेत्र में सोनीपत का जाना माना चेहरा है. हिमानी का परिवार मूल रूप से सोनीपत में जीटी रोड पर स्थित गांव लड़सौली का रहने वाला है. साल 1999 में जन्मी हिमानी चौथी क्लास से ही टेनिस खेलने लगी थीं. टेनिस के खेल के सारे गुर उन्होंने अपनी मां से सीखे हैं. उनकी मां कोच रह चुकी हैं.
पिता रह चुके हैं फेमस खिलाड़ी: पारिवारिक बैकग्राउंड की बात करें तो हिमानी के घर में शुरू से ही खेल का माहौल रहा है. हिमानी के पिता चांदराम मोर सर्कल कबड्डी के फेमस खिलाड़ी रह चुके हैं. वे भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान रह चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने रेसलिंग भी की है. चांद मोर ने बड़ा स्टेडियम भी बनाया है. चांद सोनीपत के SBI बैंक से करीब 2 माह पहले ही रिटायर्ड हुए हैं.
हिमानी की मां ने दी जानकारी: हिमानी मोर की मां मीना मोर ने बताया, "14 से 16 जनवरी के बीच हिमाचल में नीरज और हिमानी की शादी हुई. शादी में सभी रस्में निभाई गई. हिमानी मोर और नीरज चोपड़ा शादी के तुरंत बाद अमेरिका चले गए. हम दोनों परिवार एक दूसरे को 7-8 साल से जानते हैं."
राफेल नडाल को मानती हैं अपना आदर्श: हिमानी को मार्च 2018 में दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज में लगातार दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया था. उन्होंने साल 2017-18 में ताइवान में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया था. इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली वह प्रदेश से अकेली महिला खिलाड़ी थीं. इससे पहले उन्होंने ग्वालियर में आयोजित आइटा रैंकिंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था. भारत में हिमानी की टेनिस के एकल वर्ग में 34वीं और युगल वर्ग में 24वीं रैंक रही है. हिमानी अपना आदर्श राफेल नडाल को मानती हैं. उनका सपना ओलिंपिक में मेडल जीतना है.