दिल्ली/चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने पलवल से सोनीपत को जोड़ने वाले हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना को अपनी मंजूरी दे दी है. ये रेल कॉरिडोर पलवल, सोहना, मानेसर, खरखौदा होता हुआ सोनीपत जाएगा. इस रेल कॉरिडोर परियोजना पर सरकार की ओर से 5617 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर केंद्र का धन्यवाद किया है.
इस रेल कॉरिडोर की लंबाई 121.7 किलोमीटर है, जिसे 5 साल में पूरा करने का प्रस्ताव है. इस रेल कॉरिडोर से एनसीआर के क्षेत्र में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब विकसित होगा. सरकार ने रेल कॉरिडोर को लेकर पहले से ही तैयारियों शुर कर दी हैं. कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ रेल कॉरिडोर के लिए भी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
-
Warm regards to @PMOIndia @PiyushGoyal Ji for approving mega project of 121 km Rail Corridor worth Rs 5,617 Cr. This Palwal-Sohna-Manesar -Kharkhauda-Sonipat track will open new avenues of development in NCR.@cmohry & the cabinet is committed to bring rapid growth in Haryana.
— Dushyant Chautala (@Dchautala) September 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Warm regards to @PMOIndia @PiyushGoyal Ji for approving mega project of 121 km Rail Corridor worth Rs 5,617 Cr. This Palwal-Sohna-Manesar -Kharkhauda-Sonipat track will open new avenues of development in NCR.@cmohry & the cabinet is committed to bring rapid growth in Haryana.
— Dushyant Chautala (@Dchautala) September 15, 2020Warm regards to @PMOIndia @PiyushGoyal Ji for approving mega project of 121 km Rail Corridor worth Rs 5,617 Cr. This Palwal-Sohna-Manesar -Kharkhauda-Sonipat track will open new avenues of development in NCR.@cmohry & the cabinet is committed to bring rapid growth in Haryana.
— Dushyant Chautala (@Dchautala) September 15, 2020
रेल कॉरिडोर के लिए बादली-बहादुरगढ़ के 19 गांवों की जमीन को चिह्नित किया गया है. इससे झज्जर जिले के साथ-साथ दिल्ली एनसीआर के कई अन्य जिलों के विकास को भी गति मिलेगी. इस पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का कहना है कि ये रेल लाइन से एनसीआर में नए औद्योगिक युग की शुरुआत होगी. रेल लाइन शूरू होने से करीब 20 हजार लोग हर रोज सफर करेंगे, साथ ही हर साल करीब 5 करोड़ टन माल की भी ढुलाई होगी.
ये भी पढ़ें:-कृषि मंत्री ने चढूनी को बताया रजिस्टर्ड आढ़ती, कांग्रेस से मिलीभगत के लगाए आरोप