ETV Bharat / state

दूसरे राज्यों के युवाओं को भी मिल सकता है हरियाणा की निजी नौकरियों में  75% आरक्षण का फायदा, बस ये शर्त जरूरी - पेट्रोल डीजल के दामो पर दुष्यंत चौटाला का बयानपेट्रोल डीजल के दामो पर दुष्यंत चौटाला का बयान

हरियाणा के डि्प्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala Deputy CM Haryana) ने सोमवार को प्रेस कान्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य की बेहतरी को लेकर कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं.

dushyant-chautala-statement-on-employment-and-75-percent-reservation-haryana
दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ में प्रेस कान्फ्रेंस की.
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 1:45 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा के डि्प्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala Deputy CM Haryana) ने सोमवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने दिवाली के दौरान राज्य की बेहतरी को लेकर कई ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि 75 प्रतिशत हरियाणा (75 Percent Reservation In Haryana) के युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण का कानून भाईदूज पर लागू किया है और यह कानून लैंडमार्क साबित होगा.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इसके लिए मॉनिटरिंग कमेटी इसमें बनाई जाएगी. इसके अलावा स्किल डिपार्टमेंट, रोजगार विभाग, हायर एजुकेशन इसको टाइम टू टाइम अपडेट करेंगे, ताकि हम बेहतर कर्मचारी उपलब्ध करवा सकें. डिप्टी सीएम ने यह भी बताया कि 15 जनवरी तक एम्प्लॉयमेंट की डिटेल "हम" पोर्टल (Employment Detail On Hum Portal) पर डालनी है. उन्होंने कहा कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कंपनी से बातचीत कर के यह तय किया गया कि इस एक्ट में नए स्टार्टअप और आईटी कंपनी को 2 साल तक इस एक्ट से छूट मिलेगी. उन्होंने बताया कि कंपनियों ने सैलरी लिमिट 50 हजार से 30 हजार करने की मांग की थी, जो शुरुवाती स्तर पर मान ली गई है.

उन्होंने कहा कि सभी कृषि कार्य इस एक्ट में मुक्त है. कुछ लघु कार्य भी इस एक्ट से मुक्त हैं, खासकर जिनमें प्रदेश का स्किल सेट कम प्रयोग होता है. जो भी व्यक्ति हरियाणा में 5 वर्ष से रह रहे हैं वह हरियाणा का डोमिसाइल बनवा सकता है और इस एक्ट में नौकरी के लिए योग्य है.

दुष्यंत ने कहा कि हमने इंडस्ट्री की अनेक एसोसिएशनों और उनके संगठनों के तालमेल बनाने के लिए कई स्तर की मीटिंग्स की और उन्हें विश्वास में लेकर ही यह एक्ट ड्राफ्ट किया. हमने उनसे चर्चा कर के ही इस कानून को वर्तमान प्रारूप में जारी किया है. उन्होंने कहा कि एक अफवाह बार-बार फैलाई जा रही है कि इस एक्ट से किसी की नौकरी/रोजगार चला जाएगा जो सरासर गलत है, इससे किसी को नुकसान नहीं होगा. आज से नई नौकरियों के लिए, रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिए यह एक्ट प्रभावी रहेगा.

एक्ट में स्पष्ठ है कि जो भी इंडस्ट्री आएगी उसकी मोनिटरिंग क्लास वन ऑफिसर होगा. क्लास वन ऑफिसर इसकी रिव्युइंग अथॉरिटी होगी. कोई शिकायत आने पर 15 दिनों में अपना फैसला रिव्युइंग अथॉरिटी को देना होगा. उन्होंने दिवाली के मौके पर पेट्रोल और डीजल पर (Dushyan Chautala On Petrol And Diesel)लिए जाए रहे वैट की कटौती का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य की जनता को 12 रुपये की बड़ी निजात दिवाली के पावन मौके पर दी.

ये भी पढ़ें : सीएम मनोहर लाल करेंगे पेराई सत्र का शुभारंभ, कई मंत्री रहेंगे मौजूद

फसलों की खरीद पर भी बोले डिप्टी सीएम

प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने फसलों की खरीद को लेकर कहा कि दिवाली से कल तक रोक लगाई थी. पिछली बार 50 लाख 30 हजार टन खरीद हुई थी. इस बार सवा लाख मीट्रिक टन ज्यादा 2 नवम्बर तक हमारे पास आई. अब तक 51 लाख मीट्रिक टन हमारे पास आई आज से फिर खरीद शुरू कर रहे हैं. 8 हजार 900 करोड़ रुपये धान का किसानों के खातों में डालने का काम किया है. इसके अलावा 600 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से 394 करोड़ भावन्तर भरपाई के तहत बाजरे का डाला है.

ये भी पढ़ें : Haryana private job reservation law: निजी नौकरियों में स्थानीय युवाओं को 75% आरक्षण का नोटिफिकेशन जारी

2 से 4 दिन में पूरी करेंगे डीएपी और यूरिया की डिमांड : हरियाणा में खाद की किल्लत को लेकर चौटाला ने कहा कि राज्य में खाद की कमी पहली बार नहीं आई है. सरसों की बुवाई जहां है वहां पर प्राथमिकता के आधार पर खाद भेजी जा रही है. उन्होंने कहा 2 से 4 दिनों में जितनी डीएपी, यूरिया की डिमांड है उसकी भरपाई कर पाएंगे.

ऐलनाबाद रिजल्ट पर डिप्टी सीएम ने थपथपाई कार्यकर्ताओं की पीठ : पत्रकारों से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम ने ऐलनाबाद उपचुनाव के रिजल्ट को लेकर भी बात की उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद चुनाव का रिजल्ट आया है.60 हजार वोट हमारे कार्यकर्ताओ ने लिए है. ऐसी स्थिति में जहां किसान आंदोलन की बात की जा रही थी. वहीं हमारे साथियों ने मेहनत की है. हमारे तमाम कार्यकर्ताओ की जीत है.

उन्होंने अपने चाचा अभय चौटाला पर तंज कसते हुए कहा जो दावे किए थे कि मैं जाऊंगा नहीं ,30 हजार से जीतूंगा कहने वाले को 6500 से जीत मिली. वहीं अभय चौटाला के फिर इस्तीफा देने के बयान को दुष्यत ने मजाक बना लिया, मैं 3 साल से कह रहा हूं नॉन सीरियस राजनीतिज्ञ है. इसके अलावा वहीं उन्होंने कांग्रेस को भी नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को उपचुनाव में मिली करारी शिकस्त को लेकर मंथन करना चाहिए.

हरियाणा की खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

चंडीगढ़ : हरियाणा के डि्प्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala Deputy CM Haryana) ने सोमवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने दिवाली के दौरान राज्य की बेहतरी को लेकर कई ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि 75 प्रतिशत हरियाणा (75 Percent Reservation In Haryana) के युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण का कानून भाईदूज पर लागू किया है और यह कानून लैंडमार्क साबित होगा.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इसके लिए मॉनिटरिंग कमेटी इसमें बनाई जाएगी. इसके अलावा स्किल डिपार्टमेंट, रोजगार विभाग, हायर एजुकेशन इसको टाइम टू टाइम अपडेट करेंगे, ताकि हम बेहतर कर्मचारी उपलब्ध करवा सकें. डिप्टी सीएम ने यह भी बताया कि 15 जनवरी तक एम्प्लॉयमेंट की डिटेल "हम" पोर्टल (Employment Detail On Hum Portal) पर डालनी है. उन्होंने कहा कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कंपनी से बातचीत कर के यह तय किया गया कि इस एक्ट में नए स्टार्टअप और आईटी कंपनी को 2 साल तक इस एक्ट से छूट मिलेगी. उन्होंने बताया कि कंपनियों ने सैलरी लिमिट 50 हजार से 30 हजार करने की मांग की थी, जो शुरुवाती स्तर पर मान ली गई है.

उन्होंने कहा कि सभी कृषि कार्य इस एक्ट में मुक्त है. कुछ लघु कार्य भी इस एक्ट से मुक्त हैं, खासकर जिनमें प्रदेश का स्किल सेट कम प्रयोग होता है. जो भी व्यक्ति हरियाणा में 5 वर्ष से रह रहे हैं वह हरियाणा का डोमिसाइल बनवा सकता है और इस एक्ट में नौकरी के लिए योग्य है.

दुष्यंत ने कहा कि हमने इंडस्ट्री की अनेक एसोसिएशनों और उनके संगठनों के तालमेल बनाने के लिए कई स्तर की मीटिंग्स की और उन्हें विश्वास में लेकर ही यह एक्ट ड्राफ्ट किया. हमने उनसे चर्चा कर के ही इस कानून को वर्तमान प्रारूप में जारी किया है. उन्होंने कहा कि एक अफवाह बार-बार फैलाई जा रही है कि इस एक्ट से किसी की नौकरी/रोजगार चला जाएगा जो सरासर गलत है, इससे किसी को नुकसान नहीं होगा. आज से नई नौकरियों के लिए, रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिए यह एक्ट प्रभावी रहेगा.

एक्ट में स्पष्ठ है कि जो भी इंडस्ट्री आएगी उसकी मोनिटरिंग क्लास वन ऑफिसर होगा. क्लास वन ऑफिसर इसकी रिव्युइंग अथॉरिटी होगी. कोई शिकायत आने पर 15 दिनों में अपना फैसला रिव्युइंग अथॉरिटी को देना होगा. उन्होंने दिवाली के मौके पर पेट्रोल और डीजल पर (Dushyan Chautala On Petrol And Diesel)लिए जाए रहे वैट की कटौती का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य की जनता को 12 रुपये की बड़ी निजात दिवाली के पावन मौके पर दी.

ये भी पढ़ें : सीएम मनोहर लाल करेंगे पेराई सत्र का शुभारंभ, कई मंत्री रहेंगे मौजूद

फसलों की खरीद पर भी बोले डिप्टी सीएम

प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने फसलों की खरीद को लेकर कहा कि दिवाली से कल तक रोक लगाई थी. पिछली बार 50 लाख 30 हजार टन खरीद हुई थी. इस बार सवा लाख मीट्रिक टन ज्यादा 2 नवम्बर तक हमारे पास आई. अब तक 51 लाख मीट्रिक टन हमारे पास आई आज से फिर खरीद शुरू कर रहे हैं. 8 हजार 900 करोड़ रुपये धान का किसानों के खातों में डालने का काम किया है. इसके अलावा 600 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से 394 करोड़ भावन्तर भरपाई के तहत बाजरे का डाला है.

ये भी पढ़ें : Haryana private job reservation law: निजी नौकरियों में स्थानीय युवाओं को 75% आरक्षण का नोटिफिकेशन जारी

2 से 4 दिन में पूरी करेंगे डीएपी और यूरिया की डिमांड : हरियाणा में खाद की किल्लत को लेकर चौटाला ने कहा कि राज्य में खाद की कमी पहली बार नहीं आई है. सरसों की बुवाई जहां है वहां पर प्राथमिकता के आधार पर खाद भेजी जा रही है. उन्होंने कहा 2 से 4 दिनों में जितनी डीएपी, यूरिया की डिमांड है उसकी भरपाई कर पाएंगे.

ऐलनाबाद रिजल्ट पर डिप्टी सीएम ने थपथपाई कार्यकर्ताओं की पीठ : पत्रकारों से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम ने ऐलनाबाद उपचुनाव के रिजल्ट को लेकर भी बात की उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद चुनाव का रिजल्ट आया है.60 हजार वोट हमारे कार्यकर्ताओ ने लिए है. ऐसी स्थिति में जहां किसान आंदोलन की बात की जा रही थी. वहीं हमारे साथियों ने मेहनत की है. हमारे तमाम कार्यकर्ताओ की जीत है.

उन्होंने अपने चाचा अभय चौटाला पर तंज कसते हुए कहा जो दावे किए थे कि मैं जाऊंगा नहीं ,30 हजार से जीतूंगा कहने वाले को 6500 से जीत मिली. वहीं अभय चौटाला के फिर इस्तीफा देने के बयान को दुष्यत ने मजाक बना लिया, मैं 3 साल से कह रहा हूं नॉन सीरियस राजनीतिज्ञ है. इसके अलावा वहीं उन्होंने कांग्रेस को भी नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को उपचुनाव में मिली करारी शिकस्त को लेकर मंथन करना चाहिए.

हरियाणा की खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.